बालाघाट। जिले के लांजी थाना क्षेत्र के चिल्कोना गांव से नक्सलियों ने एक व्यक्ति का अपहरण कर लिया लेकिन 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस उस ग्रामीण का कोई सुराग नहीं लगा पाई है. बता दें कि 17 नवंबर की रात को 3 हथियारबंद नक्सलियों ने पुलिस के लिए मुखबिरी करने के शक में नेगलाल मसराम का अपहरण कर लिया था.
जिसकी शिकायत अपह्यत के परिजनों ने देवबरेली पुलिस चौकी में की थी. उसके बाद से ही पुलिस उसकी तलाश कर रही है. लेकिन अभी तक कुछ भी पता नहीं चल पाया है. परिजनो ने बताया कि नक्सली रात में आये और नेगलाल पर पुलिस के लिए मुखबिरी करने का आरोप लगाते हुए उठा ले गए.
वहीं इस मामले में लांजी के एसडीओपी नितेश भार्गव ने बताया कि सूचना मिलते ही क्षेत्र में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और नेगलाल की तलाश में सर्चिंग टीम को रवाना कर दिया गया है.