ETV Bharat / state

Naxalites attacked on Police: बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, जवानों की जवाबी फायरिंग के बाद भागे नक्सली - shots fire on police hawkforce team

बालाघाट जिले के लांजी में नक्सलियों ने पुलिस की सर्चिंग टीम पर हमला कर दिया (Police search team Naxalites attacked). इस दौरान दोनों तरफ से ताबड़तोड़ गोलियां चली. पुलिस जवानों की जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली भाग निकले. नक्सिलियों की तलाश के लिए सर्चिंग टीम का गठन किया गया है.

Naxalites attacked on Police
बालाघाट में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़
author img

By

Published : Jul 1, 2022, 10:21 PM IST

बालाघाट। जिले के लांजी क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. शुक्रवार को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की टीम सर्चिंग कर रही थी. इस दौरान दोपहर 3 बजे देवरबेली पुलिस चौकी के केराडीह के जंगल में हॉकफोर्स की टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. (shots fire on police hawkforce team) हमले का जवानों ने मुहतोड़ जवाब दिया. जवानों की जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली वहां से भाग निकले.

Deorbeli Police Balaghat
देवरबेली पुलिस चौकी बालाघाट

Three Naxalites Killed : बालाघाट में तीन नक्सली मुठभेड़ में ढेर, पति के एनकाउंटर के बाद उठाया हथियार और रामे बन गई एरिया कमांडर

नक्सलियों ने पीछे से फायरिंग कर अटैक करने का प्रयास किया था. पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी फायरिंग करते हुए नक्सलियों को घेरने का प्रयास किया गया. पुलिस फायरिंग से भयभीत होकर नक्सली छत्तीसगढ़ सीमा से लगे जंगल में भाग गए. दोनों तरफ से किसी तरह के नुकसान होने की खबर नहीं है. - संजय कुमार, आईजी बालाघाट

Three Naxalites Killed : बालाघाट जिले में तीन खूंखार नक्सली मुठभेड़ में ढेर, एक पर था 15 लाख का इनाम

10 दिन पहले भी हुई थी मुठभेड़: पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र लांजी, किरनापुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया है . आईजी के मुताबिक क्षेत्र से भागे नक्सलियों की घेराबंदी करने के लिए पुलिस टीम बनाकर सर्चिंग की जा रही है. हाल ही में 10 दिन पूर्व 20 जून 2022 को तीन नक्सलियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. इसमे कमांडर इन चीफ नागेश, एरिया कमेटी मेंबर मनोज एवं महिला नक्सली रामे भी शामिल थी. जिन पर 57 लाख का इनाम था.

बालाघाट। जिले के लांजी क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है. शुक्रवार को पंचायत चुनाव के दूसरे चरण में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की टीम सर्चिंग कर रही थी. इस दौरान दोपहर 3 बजे देवरबेली पुलिस चौकी के केराडीह के जंगल में हॉकफोर्स की टीम पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. (shots fire on police hawkforce team) हमले का जवानों ने मुहतोड़ जवाब दिया. जवानों की जवाबी फायरिंग के बाद नक्सली वहां से भाग निकले.

Deorbeli Police Balaghat
देवरबेली पुलिस चौकी बालाघाट

Three Naxalites Killed : बालाघाट में तीन नक्सली मुठभेड़ में ढेर, पति के एनकाउंटर के बाद उठाया हथियार और रामे बन गई एरिया कमांडर

नक्सलियों ने पीछे से फायरिंग कर अटैक करने का प्रयास किया था. पुलिस पार्टी द्वारा जवाबी फायरिंग करते हुए नक्सलियों को घेरने का प्रयास किया गया. पुलिस फायरिंग से भयभीत होकर नक्सली छत्तीसगढ़ सीमा से लगे जंगल में भाग गए. दोनों तरफ से किसी तरह के नुकसान होने की खबर नहीं है. - संजय कुमार, आईजी बालाघाट

Three Naxalites Killed : बालाघाट जिले में तीन खूंखार नक्सली मुठभेड़ में ढेर, एक पर था 15 लाख का इनाम

10 दिन पहले भी हुई थी मुठभेड़: पुलिस ने नक्सल प्रभावित क्षेत्र लांजी, किरनापुर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया है . आईजी के मुताबिक क्षेत्र से भागे नक्सलियों की घेराबंदी करने के लिए पुलिस टीम बनाकर सर्चिंग की जा रही है. हाल ही में 10 दिन पूर्व 20 जून 2022 को तीन नक्सलियों को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया था. इसमे कमांडर इन चीफ नागेश, एरिया कमेटी मेंबर मनोज एवं महिला नक्सली रामे भी शामिल थी. जिन पर 57 लाख का इनाम था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.