ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश में पैर पसार रहे नक्सली, आहट सुनते ही अलर्ट हुई पुलिस - alert

नक्सलियों ने मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे जिलों में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए 3 नए दलम का गठन किया है, जिसमें कबीरधाम डिविजन ने अपना विस्तार दलम के नाम से किया है, जिसमे बोदला एरिया कमेटी व कान्हा-भोरम देव एरिया कमेटी के साथ ही एक अन्य दलम का गठन कर अपना विस्तार कर रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 12:54 PM IST

बालाघाट। छत्तीसगढ, महाराष्ट्र के बाद अब मध्यप्रदेश में भी नक्सलवाद अपने पैर पसार रहा है. राज्य की सीमा से सटे इलाकों में नक्सलियों की आहट सुनाई पड़ने लगी है और नक्सली लगातार अपनी ताकत बढ़ाने में लगे हैं. नक्सली मध्यप्रदेश के बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, शहडोल, और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, कबीरधाम में नये दलम का विस्तार कर अपनी पैठ बना रहे हैं.

नक्सलियों की प्रदेश में दस्तक

नक्सलियों ने मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे जिलों में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए 3 नए दलम का गठन किया है, जिसमें कबीरधाम डिविजन ने अपना विस्तार दलम के नाम से किया है, जिसमे बोदला एरिया कमेटी व कान्हा-भोरम देव एरिया कमेटी के साथ ही एक अन्य दलम का गठन कर अपना विस्तार कर रहे हैं.

नक्सलियों ने पिछले तीन सालों में कबीरधाम सहित बालाघाट में विस्तार दलम के तीन नये नक्सली दलम का गठन किया है, जिसके लिए दोनों राज्यों के विभिन्न जिलों में अपने ठिकाने की तलाश भी कर रहे हैं. हालांकि, दोनों राज्यों की पुलिस हाई अलर्ट पर है. नक्सलियों के किसी भी मंसूबे को सफल नहीं होने देने का प्रयास कर रही है.

नक्सलियों की कमर तोड़ने बालाघाट पुलिस ने अपनी आउट सोर्स थाना चौकियों की कमी दूर करने के लिए बॉर्डर एरिया पर पुलिस कैम्प लगाये हुये है. जिसके चलते नक्सली राजनांदगांव, कवर्धा के रास्ते कान्हा कोर जोन होते हुए मण्डला के रास्ते अपनी नई कॉरिडोर में पैठ बढ़ा रहे हैं. नये दलम के सदस्य बालाघाट-मंडला के जंगलों में घुसपैठ कर अपनी पैठ बढ़ा चुकी है.

कान्हा भोरमदेव सहित कबीर धाम-बालाघाट नए दलम के विस्तार के लिए नक्सली बालाघाट सहित अन्य जिलों के गांवों में लगातार बैठक करके हर घर से युवक-युवतियों की मांग दलम में भर्ती करने के लिए कर रहे हैं.

बालाघाट के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का कहना है कि मध्यप्रदेश की पुलिस अलर्ट है. राजनांदगांव और बालाघाट की पुलिस संयुक्त रूप से सर्चिंग कर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरने को तैयार है. पुलिस को अलर्ट पर रखते हुये थाना चौकियों को अलर्ट जारी कर सर्चिंग एरिया डोमिनेशन तेज कर दिया गया है. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सभी गांव में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है कि नक्सलियों के बहकावे में न आयें.

बालाघाट पुलिस नक्सल प्रभावित गावों के युवा नक्सली मुख्यधारा से न जुड़ने पायें, इसके लिए 8वीं पास युवाओं को पुलिस में नौकरी दिलाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और बेरोजगार युवाओं के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था भी की गई है.

बालाघाट। छत्तीसगढ, महाराष्ट्र के बाद अब मध्यप्रदेश में भी नक्सलवाद अपने पैर पसार रहा है. राज्य की सीमा से सटे इलाकों में नक्सलियों की आहट सुनाई पड़ने लगी है और नक्सली लगातार अपनी ताकत बढ़ाने में लगे हैं. नक्सली मध्यप्रदेश के बालाघाट, मंडला, डिंडौरी, शहडोल, और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव, कबीरधाम में नये दलम का विस्तार कर अपनी पैठ बना रहे हैं.

नक्सलियों की प्रदेश में दस्तक

नक्सलियों ने मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे जिलों में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए 3 नए दलम का गठन किया है, जिसमें कबीरधाम डिविजन ने अपना विस्तार दलम के नाम से किया है, जिसमे बोदला एरिया कमेटी व कान्हा-भोरम देव एरिया कमेटी के साथ ही एक अन्य दलम का गठन कर अपना विस्तार कर रहे हैं.

नक्सलियों ने पिछले तीन सालों में कबीरधाम सहित बालाघाट में विस्तार दलम के तीन नये नक्सली दलम का गठन किया है, जिसके लिए दोनों राज्यों के विभिन्न जिलों में अपने ठिकाने की तलाश भी कर रहे हैं. हालांकि, दोनों राज्यों की पुलिस हाई अलर्ट पर है. नक्सलियों के किसी भी मंसूबे को सफल नहीं होने देने का प्रयास कर रही है.

नक्सलियों की कमर तोड़ने बालाघाट पुलिस ने अपनी आउट सोर्स थाना चौकियों की कमी दूर करने के लिए बॉर्डर एरिया पर पुलिस कैम्प लगाये हुये है. जिसके चलते नक्सली राजनांदगांव, कवर्धा के रास्ते कान्हा कोर जोन होते हुए मण्डला के रास्ते अपनी नई कॉरिडोर में पैठ बढ़ा रहे हैं. नये दलम के सदस्य बालाघाट-मंडला के जंगलों में घुसपैठ कर अपनी पैठ बढ़ा चुकी है.

कान्हा भोरमदेव सहित कबीर धाम-बालाघाट नए दलम के विस्तार के लिए नक्सली बालाघाट सहित अन्य जिलों के गांवों में लगातार बैठक करके हर घर से युवक-युवतियों की मांग दलम में भर्ती करने के लिए कर रहे हैं.

बालाघाट के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का कहना है कि मध्यप्रदेश की पुलिस अलर्ट है. राजनांदगांव और बालाघाट की पुलिस संयुक्त रूप से सर्चिंग कर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरने को तैयार है. पुलिस को अलर्ट पर रखते हुये थाना चौकियों को अलर्ट जारी कर सर्चिंग एरिया डोमिनेशन तेज कर दिया गया है. सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सभी गांव में प्रचार-प्रसार किया जा रहा है कि नक्सलियों के बहकावे में न आयें.

बालाघाट पुलिस नक्सल प्रभावित गावों के युवा नक्सली मुख्यधारा से न जुड़ने पायें, इसके लिए 8वीं पास युवाओं को पुलिस में नौकरी दिलाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है और बेरोजगार युवाओं के लिए ट्रेनिंग की व्यवस्था भी की गई है.

Intro:बालाघाट। महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ राज्य की सीमा से लगे इलाकों में नक्सली अपनी ताकत बढ़ाने में लगे हुए हैं ।नक्सली द्वारा मध्यप्रदेश के बालाघाट सहित मंडला, डिंडोरी शहडोल और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव ,कबीरधाम में नये दलम का विस्तार कर दोनों राज्यो के जिलों में अपनी लगातार पैठ बना रहे है।गौरतलब है नक्सलियों ने विगत तीन सालों में कबीरधाम सहित बालाघाट में विस्तार दलम के नये तीन नक्सली दलम का गठन कर ठिकाने की तलाश में दोनों राज्यो के विभिन्न जिलों में अपने ठिकाने की तलाश में है।हालांकि दोनों राज्यो की पुलिस हाई अलर्ट पर है नक्सलियों के किसी भी मंसूबों को सफल नहीं होने देने का प्रयास कर रही है।

नक्सलियों ने मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ की सीमा से सटे जिलों में अपनी पैठ बढ़ाने के लिए 3 नए दलम का गठन किया है जिसमें कबीरधाम डिवीजन ने अपना विस्तार दलम के नाम विस्तार किया है जिसमे बोदला एरिया कमेटी व कान्हा- भोरम देव एरिया कमेटी के साथ ही एक अन्य दलम का गठन कर अपना विस्तार कर रहे है।जहाँ कबीरधाम दलम के बोदला एरिया कमेटी बालाघाट से सटे कबर्धा में पैठ बढ़ा रहा है तो कान्हा -भोरमदेव एरिया कमेटी बालाघाट, मंडला डिंडोरी सहित अन्य जिलों में अपनी जमीन तलाश रही है।
नक्सलियों की कमर तोड़ने बालाघाट पुलिस ने अपनी आउट सोर्स थाना चौकियों की कमी दूर करने बॉर्डर के एरिया पर अपनी पुलिस केम्प लगाये हुये है जिसके कारण नक्सली राजनांदगांव कबर्धा के रास्ते कान्हा कोर जोन होते हुये मण्डला के रास्ते अपनी नई कॉरिडोर में अपना पैठ बढ़ा रहे है।नये दलम के सदस्य बालाघाट मंडला के जंगलों में घुसपैठ कर अपनी पैठ बढ़ा चुकी है।


Body:माओवादी बालाघाट- मंडला समेत अन्य जिलों में अपनी पैठ बढ़ाने कबीरधाम बालाघाट दलम का गठन करने की कोशिश 2013 से कर रहे थे। कबीरधाम बालाघाट डिवीजन के करीब 17 से 20 नक्सली बालाघाट व मंडला में पैठ बढ़ाने व घटनाओं को अंजाम देकर दलम की दहशत ग्रामीणों के बीच पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं ।हाल ही में मंडला के मोती नाला में जहां नए दलम के नक्सलवादियों ने तेंदूपत्ता के फडो को जलाकर नक्सली पर्चे फेंके थे वहीं इसी बीच बालाघाट के लाल घाटी में पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के लिए विस्फोटक भी छुपाया था जिसे पुलिस ने जप्त किया था।


Conclusion:आपको बता दूं कि कान्हा भोरमदेव सहित कबीर धाम-बालाघाट इन नये दलम के विस्तार के लिए नक्सलियों द्वारा बालाघाट सहित अन्य जिलों के गांवों में लगातार बैठक करके हर गांव के घरों से युवक युवतियों की मांग दलम में भर्ती करने के लिए कर रहे है।

बालाघाट के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी का कहना है कि मध्यप्रदेश की पुलिस अलर्ट है ।राजनांदगांव व बालाघाट की पुलिस संयुक्त रूप से सर्चिंग कर नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेरने तैयार है।जिलो की पुलिस को अलर्ट पर रखते हुये थाना चौकियों में अलर्ट जारी कर सर्चिंग एरिया डोमिनेशन तेज़ कर दिया गया है इसके साथ ही सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सभी गांव में प्रचार प्रसार किया जा रहा है कि नक्सलियों के बहकावे में न आएं।

साथ ही बालाघाट पुलिस द्वारा इन नक्सल प्रभावित ग्रामो के युवा नक्सली मुख्यधारा से न जुड़े इसके लिए 8 वी पास युवा जो पुलिस में नॉकरी करना चाह रहे उनको पुलिस में भर्ती के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है बेरोजगार युवाओं से लगातार पुलिस संपर्क में है उनकी कोचिंग ट्रेनिंग की भी व्यवस्था की गई है।

बाइट अभिषेक तिवारी पुलिस अधीक्षक बालाघाट
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.