ETV Bharat / state

बालाघाट में नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों के साथ की बैठक, बोले- मध्‍य प्रदेश में नक्सली पांव पसारेंगे तो काट देंगे

author img

By

Published : Jun 22, 2023, 3:41 PM IST

बालाघाट पहुंचे गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने नक्सलियों के पाइपलाइन फायनेंस और ब्रेन वॉश करने की जड़ों पर प्रहार करने के निर्देश दिए.

narottam mishra in balaghat meeting with officials
बालाघाट में नरोत्तम मिश्रा ने अधिकारियों के साथ की बैठक
मध्‍य प्रदेश में नक्सली पांव पसारेंगे तो काट देंगे

बालाघाट। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा गुरुवार को नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बारे में डीजीपी सुधीर सक्सेना, एडीजी आदर्श कटियार एवं एडीजी अशोक अवस्थी सहित पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की. इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "राज्‍य में नक्सली अगर अपने पांव पसारेंगे, तो उनके पांव काट दिए जाएंगे."

नक्सलियों पर गृहमंत्री का निशाना: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैठक में नक्सलियों के पाइपलाइन फायनेंस और ब्रेन वॉश करने की जड़ों पर पहुंचकर उस पर प्रहार करने के निर्देश दिए. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में बढ़ती नक्सली समस्या को भयावह बताते हुए मिश्रा ने कहा कि "जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार है, तब से नक्सलियों को किक करने की कोशिश लगातार जारी है. हम नक्सलियों को पैर पसारने नहीं दे रहे हैं, यदि वह पैर पसारते हैं तो हम उनके पांव काट देंगे." गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "जिले में नक्सलियों को लेकर पुलिस और हॉकफोर्स के जवानों ने पूरी शिद्धत, ताकत और मेहतन से काम करते हुए इस समस्या को बढ़ने नहीं दिया. बीते साल बालाघाट पुलिस को नक्सलियों को मारने और गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. केंद्र से भी हमें पूरा बल मिल रहा है."

पढ़ें ये खबरें...

अमित शाह का स्वागत करेंगे नरोत्तम मिश्रा: बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत 22 जून को बालाघाट आ रहे हैं. यहां वे जनसभा को संबोधित करने के साथ ही हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. केन्द्रीय गृहमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर हैं. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा, अमित शाह का स्वागत करने बालाघाट गए हैं. यहां नरोत्तम मिश्रा अपरान्ह 4 बजे अमित शाह के साथ मंच साझा करेंगे. इन्हें CISF की बटालियन भी दी है.

मध्‍य प्रदेश में नक्सली पांव पसारेंगे तो काट देंगे

बालाघाट। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा गुरुवार को नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के बारे में डीजीपी सुधीर सक्सेना, एडीजी आदर्श कटियार एवं एडीजी अशोक अवस्थी सहित पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ समीक्षा की. इस बैठक में पुलिस महानिरीक्षक संजय कुमार सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "राज्‍य में नक्सली अगर अपने पांव पसारेंगे, तो उनके पांव काट दिए जाएंगे."

नक्सलियों पर गृहमंत्री का निशाना: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बैठक में नक्सलियों के पाइपलाइन फायनेंस और ब्रेन वॉश करने की जड़ों पर पहुंचकर उस पर प्रहार करने के निर्देश दिए. इस दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ में बढ़ती नक्सली समस्या को भयावह बताते हुए मिश्रा ने कहा कि "जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार है, तब से नक्सलियों को किक करने की कोशिश लगातार जारी है. हम नक्सलियों को पैर पसारने नहीं दे रहे हैं, यदि वह पैर पसारते हैं तो हम उनके पांव काट देंगे." गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "जिले में नक्सलियों को लेकर पुलिस और हॉकफोर्स के जवानों ने पूरी शिद्धत, ताकत और मेहतन से काम करते हुए इस समस्या को बढ़ने नहीं दिया. बीते साल बालाघाट पुलिस को नक्सलियों को मारने और गिरफ्तार करने में सफलता मिली है. केंद्र से भी हमें पूरा बल मिल रहा है."

पढ़ें ये खबरें...

अमित शाह का स्वागत करेंगे नरोत्तम मिश्रा: बता दें कि पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी के विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत 22 जून को बालाघाट आ रहे हैं. यहां वे जनसभा को संबोधित करने के साथ ही हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे. केन्द्रीय गृहमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा बल अलर्ट मोड पर हैं. इस दौरान नरोत्तम मिश्रा, अमित शाह का स्वागत करने बालाघाट गए हैं. यहां नरोत्तम मिश्रा अपरान्ह 4 बजे अमित शाह के साथ मंच साझा करेंगे. इन्हें CISF की बटालियन भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.