ETV Bharat / state

बालाघाट नगर पालिका अध्यक्ष ने तालाब के किनारे हो रहे अतिक्रमण पर जताई चिंता

बालाघाट के वारासिवनी में आमा तालाब को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष ने गहरी चिंता जताई है साथ ही उन्होंने कहा कि तालाब किनारे हो रहे अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा.

बालाघाट
author img

By

Published : Jul 2, 2019, 5:23 AM IST

बालाघाट। वारासिवनी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 14 स्थित आमा तालाब का नगर पालिका अध्यक्ष विवेक पटेल ने औचक निरीक्षण किया. नगर पालिका कर्मचारियों के साथ आमा तालाब पहुंचे नपा अध्यक्ष विवेक पटेल ने तालाब के चारों ओर पैदल घूमकर तेजी से सिमट रहे तालाब का जायजा लिया साथ ही तालाब के पास के क्षेत्रों का अतिक्रमण करना वालों के खिलाफ की कार्रवाई की बात कहीं.

तालाब का निरीक्षण करते नगर पालिका अध्यक्ष

निरीक्षण के बाद पत्रकारों के सवालों के जबाव देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों की कई दिनों से मांग थी कि पालिका प्रशासन आमा तालाब का निरीक्षण करें. जिस पर आज मैं पालिका अमले के साथ यहां पहुंचा हूं. तालाब के चारों ओर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. जिससे तालाब का क्षेत्र लगातार घट रहा है.

तालाब में पानी कम होता जा रहा है खाली क्षेत्र में मलबा व कचरा डाले जाने से चढ़ाव बन गया है. जहां पानी नहीं पहुंच पाता. जिसके चलते तालाब पर्याप्त मात्रा में पानी संग्रहित नहीं हो पा रहा है.

नपा अध्यक्ष विवेक पटेल ने कहा कि जल्द ही आमा तालाब की भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की मांग की जाएगी. आमा तालाब का कायाकल्प किया जाएगा साथ ही तालाब में कचरा,मलबा और मृत जानवरों को डालने वाले लोगों के खिलाफ पालिका प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.

इस दौरान विवेक पटेल ने वार्ड के लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली. नगर के पुराने तालाबों में आमा तालाब के चारों ओर अतिक्रमण किए जाने से तालाब का जल संग्रह क्षेत्र लगातार सिमटता जा रहा है. यही वजह है कि आमातालाब में जलस्तर धीरे-धीरे कम होने से सूखे जैसी स्थिति निर्मित हो गई है. जिससे अधिकांश कुंए और बोरवेल जैसे जलस्त्रोतो में पानी की कमी हो गई है और वे पूरी तरह ठप पड़ गए है. जिनसे वार्डवासियों को पानी को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. तालाब के किनारे मलबा कचरा फेंके जाने से यहां गंदगी का अंबार लगा रहता है.

बालाघाट। वारासिवनी नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड 14 स्थित आमा तालाब का नगर पालिका अध्यक्ष विवेक पटेल ने औचक निरीक्षण किया. नगर पालिका कर्मचारियों के साथ आमा तालाब पहुंचे नपा अध्यक्ष विवेक पटेल ने तालाब के चारों ओर पैदल घूमकर तेजी से सिमट रहे तालाब का जायजा लिया साथ ही तालाब के पास के क्षेत्रों का अतिक्रमण करना वालों के खिलाफ की कार्रवाई की बात कहीं.

तालाब का निरीक्षण करते नगर पालिका अध्यक्ष

निरीक्षण के बाद पत्रकारों के सवालों के जबाव देते हुए नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि स्थानीय लोगों की कई दिनों से मांग थी कि पालिका प्रशासन आमा तालाब का निरीक्षण करें. जिस पर आज मैं पालिका अमले के साथ यहां पहुंचा हूं. तालाब के चारों ओर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है. जिससे तालाब का क्षेत्र लगातार घट रहा है.

तालाब में पानी कम होता जा रहा है खाली क्षेत्र में मलबा व कचरा डाले जाने से चढ़ाव बन गया है. जहां पानी नहीं पहुंच पाता. जिसके चलते तालाब पर्याप्त मात्रा में पानी संग्रहित नहीं हो पा रहा है.

नपा अध्यक्ष विवेक पटेल ने कहा कि जल्द ही आमा तालाब की भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को हटाने की कार्रवाई की मांग की जाएगी. आमा तालाब का कायाकल्प किया जाएगा साथ ही तालाब में कचरा,मलबा और मृत जानवरों को डालने वाले लोगों के खिलाफ पालिका प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा.

इस दौरान विवेक पटेल ने वार्ड के लोगों से उनकी समस्याओं की जानकारी ली. नगर के पुराने तालाबों में आमा तालाब के चारों ओर अतिक्रमण किए जाने से तालाब का जल संग्रह क्षेत्र लगातार सिमटता जा रहा है. यही वजह है कि आमातालाब में जलस्तर धीरे-धीरे कम होने से सूखे जैसी स्थिति निर्मित हो गई है. जिससे अधिकांश कुंए और बोरवेल जैसे जलस्त्रोतो में पानी की कमी हो गई है और वे पूरी तरह ठप पड़ गए है. जिनसे वार्डवासियों को पानी को लेकर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है. तालाब के किनारे मलबा कचरा फेंके जाने से यहां गंदगी का अंबार लगा रहता है.

Intro: वारासिवनी ( बालाघाट ) नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 14 में स्थित आमा तालाब का नगर पालिका अध्यक्ष विवेक पटेल ने गुरुवार सुबह औचक निरीक्षण किया।पालिका कर्मचारियों के साथ आमा तालाब पहुंचे नपा अध्यक्ष विवेक पटेल ने तालाब के चारो ओर पैदल घूमकर तेजी से सिमट रहे तालाब का जायजा लिया।इस दौरान उन्होंने उपस्थित वार्डवासियों से वार्ड में व्याप्त समस्याओं की जानकारी ली।इस दौरान नपा अध्यक्ष विवेक पटेल के साथ पालिका कर्मचारी वार्ड नं 14 निवासी कमल रिछारियामोंटी चौहान,दुर्गा शंकर रिछारिया सहित अन्य वार्डवासी मौजूद रहे।गौरतलब है कि नगर के पुराने तालाबो में शुमार आमातालाब के चारो ओर अतिक्रमण किए जाने से तालाब का जल संग्रह क्षेत्र लगातार सिमटता जा रहा है।यही वजह है कि आमातालाब में जलस्तर धीरे-धीरे कम होने से सूखे जैसी स्थिति निर्मित हो रही है।जिससे यहां स्थित अधिकांश कुँए व बोरवेल जैसे जलस्त्रोतो में पानी की कमी हो गई है और वे पूरी तरह ठप पड़ गए है।जिनसे वार्डवासियों को बेहद परेशानी हो रही है।वही तालाब के किनारे मलबा व कचरा फेके जाने से यहां गंदगी का आलम बना रहता है।आमा तालाब के चारो ओर अतिक्रमण किए जाने से तालाब सिमट गया है।

अतिक्रमण हटाकर जल्द कराया जाएगा आमा तालाब का कायाकल्प:विक्की पटेल

निरीक्षण करने पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष विवेक विक्की पटेल ने बताया कि वार्ड वासियो की कई दिनों से मांग थी कि पालिका प्रशासन आमा तालाब का निरीक्षण करे।जिस पर आज मैं पालिका अमले के साथ यहां पहुंचा हु।तालाब के चारो ओर कुछ लोगो द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है।जिससे तालाब का क्षेत्र लगातार घट रहा है।तालाब में पानी कम क्षेत्र में है व खाली क्षेत्र में मलबा व कचरा डाले जाने से चढ़ाव बन गया है।जहाँ पानी नही पहुंच पाता।जिसके चलते तालाब पर्याप्त मात्रा में पानी संग्रहित नही हो पा रहा है।वही स्थानीय लोगो द्वारा घर का कचरा व मलबा फेके जाने से गंदगी पनप रही है।कुछ लोगो द्वारा मृत जानवरो को भी तालाब में फेंके जाने की जानकारी मिली है।नपा अध्यक्ष विवेक पटेल ने कहा कि जल्द ही आमा तालाब की भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को हटवाकर आमा तालाब का कायाकल्प किया जाएगा।वही तालाब में कचरा,मलबा व मृत जानवरो को डालने वाले लोगो के खिलाफ पालिका प्रशासन द्वारा कार्यवाही की जाएगी।इस दौरान नपा अध्यक्ष ने तालाब के पास स्थित नालियों का भी निरीक्षण किया।जहां अज्ञात लोगो द्वारा तालाब के पास बने नवनिर्मित मकानों को फायदा पहुंचाने के उद्देश्य से पुरानी नालियों का स्थान परिवर्तित कर दिया गया है।Body:बयान -- नपा अध्यक्ष विवेक पटेलConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.