ETV Bharat / state

मध्यप्रदेश के 66 साल, मंत्री किशोर कांवरे ने बताया कितना बदला आदिवासियों का हाल - बालाघाट एमपी स्थापना दिवस कार्यक्रम

1 नवंबर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया. प्रदेश के कई जिलों में स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं. जहां जनप्रतिनिधी, मंत्री व अधिकारियों ने शिरकत की. वहीं बालाघाट में इस मौके पर कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां आयुष मंत्री राम किशोर कांवरे पहुंचे. कार्यक्रम में मंत्री ने आदिवासियों को सरकार द्वारा दिए जाने वाले लाभ बताए. (minster kavre talk etv bharat) (mp foundation day) (ram kishore kavre talk about tribals)

mp foundation day
कितना बदला आदिवासियों का हाल
author img

By

Published : Nov 1, 2022, 10:49 PM IST

बालाघाट। मुख्यालय परसवाड़ा के आदिवासी कन्या परिसर में 1 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आयुष मंत्री राम किशोर कांवरे की मौजूदगी में कार्यक्रम समपन्न हुआ. मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर पहुंचे मंत्री रामकिशोर कांवरे ने विद्यालय के छात्राओं को सम्बोधित करते हुए लगन व पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई करने के लिये प्रेरित किया.(minster kavre talk etv bharat) (mp foundation day)

शिक्षा में किए जा रहे नवाचार: इस दौरान मंत्री राम किशोर कांवरे ने छात्राओं को जानकारी दी की मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लगातार आदिवासी समुदाय के छात्रों के हितों के लिये कार्य कर रही है. उनके शिक्षा, कौशल विकास, उनके सर्वांगीण विकास के लिये सरकार प्रतिबद्ध है. प्रदेश के आदिवासी छात्राओं के लिये शिक्षा में नवाचार किये जा रहे हैं. आदिवासी समुदाय के छात्राओं के लिये नवीन तकनीकी द्वारा पढ़ाई कराई जा रही है. इस अवसर पर मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि 2003 में मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार आने के पश्चात लगातार आदिवासी समुदाय के लिये नित नए महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है.

कितना बदला आदिवासियों का हाल

धूमधाम से मना मध्य प्रदेश का 67वां स्थापना दिवस,कहीं छात्रों ने दी प्रस्तुती तो कहीं गीतो पर थिरके सांसद-विधायक

आदिवासी समुदायों को लाभ: जिससे आदिवासी समुदाय के जीवन स्तर में तब्दीली आई है, चाहे वह सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक क्षेत्र हो, चाहे शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में हो लगातार योजनाओं का लाभ आदिवासी समुदायों को दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. विद्यालयों में छात्रों को सभी तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही है. उच्च शिक्षा के लिये भी उचित व्यवस्था किये गये हैं. रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. कहा जाये तो भाजपा सरकार के आने के बाद से सभी क्षेत्रों में भाजपा की सरकार ने आदिवासी समुदाय के जीवन स्तर को बेहतर करने का प्रयास किया है. (minster kavre talk etv bharat) (mp foundation day) (ram kishore kavre talk about tribals)

बालाघाट। मुख्यालय परसवाड़ा के आदिवासी कन्या परिसर में 1 नवम्बर को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आयुष मंत्री राम किशोर कांवरे की मौजूदगी में कार्यक्रम समपन्न हुआ. मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर पहुंचे मंत्री रामकिशोर कांवरे ने विद्यालय के छात्राओं को सम्बोधित करते हुए लगन व पूरी मेहनत के साथ पढ़ाई करने के लिये प्रेरित किया.(minster kavre talk etv bharat) (mp foundation day)

शिक्षा में किए जा रहे नवाचार: इस दौरान मंत्री राम किशोर कांवरे ने छात्राओं को जानकारी दी की मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लगातार आदिवासी समुदाय के छात्रों के हितों के लिये कार्य कर रही है. उनके शिक्षा, कौशल विकास, उनके सर्वांगीण विकास के लिये सरकार प्रतिबद्ध है. प्रदेश के आदिवासी छात्राओं के लिये शिक्षा में नवाचार किये जा रहे हैं. आदिवासी समुदाय के छात्राओं के लिये नवीन तकनीकी द्वारा पढ़ाई कराई जा रही है. इस अवसर पर मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि 2003 में मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार आने के पश्चात लगातार आदिवासी समुदाय के लिये नित नए महत्वाकांक्षी योजनाएं चलाई जा रही है.

कितना बदला आदिवासियों का हाल

धूमधाम से मना मध्य प्रदेश का 67वां स्थापना दिवस,कहीं छात्रों ने दी प्रस्तुती तो कहीं गीतो पर थिरके सांसद-विधायक

आदिवासी समुदायों को लाभ: जिससे आदिवासी समुदाय के जीवन स्तर में तब्दीली आई है, चाहे वह सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक क्षेत्र हो, चाहे शिक्षा व रोजगार के क्षेत्र में हो लगातार योजनाओं का लाभ आदिवासी समुदायों को दिलाने का प्रयास किया जा रहा है. विद्यालयों में छात्रों को सभी तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही है. उच्च शिक्षा के लिये भी उचित व्यवस्था किये गये हैं. रोजगार उपलब्ध कराने का प्रयास लगातार किया जा रहा है. कहा जाये तो भाजपा सरकार के आने के बाद से सभी क्षेत्रों में भाजपा की सरकार ने आदिवासी समुदाय के जीवन स्तर को बेहतर करने का प्रयास किया है. (minster kavre talk etv bharat) (mp foundation day) (ram kishore kavre talk about tribals)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.