बालाघाट। कोतवाली थाना क्षेत्र में 12 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पड़ोसी ने ही नाबालिग को शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है, साथ ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
कोतवाली थाना प्रभारी विजय सिंह परस्ते ने बताया कि, नाबालिग लड़की को उसका पड़ोसी बहला फुसला कर गोंदिया ले गया. जहां उसने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया, आरोपी पीड़िता को गोंदिया से बालाघाट वापस ले आया और उसे शादी का झांसा देकर कई बार दुष्कर्म करता रहा. आरोपी ने पीड़िता को मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी. पीड़िता जैसे ही अपने घर पहुंची, उसने पूरी घटना की जानकारी अपनी मां को दी, मां और पीड़िता ने कोतवाली पहुंच कर आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.