ETV Bharat / state

अवैध उत्खनन को लेकर मंत्री प्रदीप जायसवाल का बयान, कहा- 15 सालों का दुष्परिणाम है - Mineral Minister Pradeep Jaiswal

बालाघाट में खनिज के अवैध उत्खनन को लेकर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बीजेपी को घेरते हुए कहा कि ये 15 सालों का दुष्परिणाम है. रेत का सारा पैसा बीजेपी नेताओं के खातों में जा रहा है.

Minister Pradeep Jaiswal's statement regarding illegal mining
अवैध उत्खनन को लेकर मंत्री प्रदीप जायसवाल का बयान
author img

By

Published : Jan 9, 2020, 8:43 PM IST

बालाघाट। प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने खनिज उत्खनन पर बड़ा बयान दिया है कि 15 सालों में प्रदेश में खनिज से संबंधित कोई नीति नहीं थी. खनिज का अवैध उत्खनन 15 सालों का दुष्परिणाम है, जिसे रोकने के लिए कम से कम 15 महीने का वक्त लगेगा.

अवैध उत्खनन को लेकर मंत्री प्रदीप जायसवाल का बयान

खनिज मंत्री का कहना है कि पिछले 15 सालों से रेत का सारा पैसा बीजेपी नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्री के जेब में गया है. आज भी होशंगाबाद और बुधनी जैसे क्षेत्र में हजारों डंपर पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार वालों के हैं. इन क्षेत्रों में बीजेपी नेताओं ने रेत को सिर्फ लूटा है. उन्होंने कहा कि खनिज नीति के तहत अब सारा पैसा सरकार के पास जायेगा. यही वजह है कि अब खनिज से मिलने वाली आय 70 करोड़ से बढ़कर 800 करोड़ तक पहुंच जाएगी. ये काम कांग्रेस सरकार में ही मुमकिन हो पाया है.

खनिज मंत्री जयसवाल ने कहा कि रेत महंगी होने या कमी होने की भी संभावना होती है, तो इस नीति के तहत शहर और गांव के इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास या शौचालय जैसे निर्माणों के लिए गरीबों को रेत फ्री में दी जायेगी. शासकीय योजनाओं के निर्माण कार्यों के लिय भी रेत फ्री में दिया जाएगा. इससे गरीबों को इस नीति से महंगाई बढ़ने पर भी प्रभाव नहीं पड़ेगा. छोटे-बड़े खदानों की नीलामी से 60 हजार करोड़ रुपये का फायदा सरकार को होगा. मध्यप्रदेश में 25 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगा.

बालाघाट। प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने खनिज उत्खनन पर बड़ा बयान दिया है कि 15 सालों में प्रदेश में खनिज से संबंधित कोई नीति नहीं थी. खनिज का अवैध उत्खनन 15 सालों का दुष्परिणाम है, जिसे रोकने के लिए कम से कम 15 महीने का वक्त लगेगा.

अवैध उत्खनन को लेकर मंत्री प्रदीप जायसवाल का बयान

खनिज मंत्री का कहना है कि पिछले 15 सालों से रेत का सारा पैसा बीजेपी नेताओं और पूर्व मुख्यमंत्री के जेब में गया है. आज भी होशंगाबाद और बुधनी जैसे क्षेत्र में हजारों डंपर पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार वालों के हैं. इन क्षेत्रों में बीजेपी नेताओं ने रेत को सिर्फ लूटा है. उन्होंने कहा कि खनिज नीति के तहत अब सारा पैसा सरकार के पास जायेगा. यही वजह है कि अब खनिज से मिलने वाली आय 70 करोड़ से बढ़कर 800 करोड़ तक पहुंच जाएगी. ये काम कांग्रेस सरकार में ही मुमकिन हो पाया है.

खनिज मंत्री जयसवाल ने कहा कि रेत महंगी होने या कमी होने की भी संभावना होती है, तो इस नीति के तहत शहर और गांव के इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास या शौचालय जैसे निर्माणों के लिए गरीबों को रेत फ्री में दी जायेगी. शासकीय योजनाओं के निर्माण कार्यों के लिय भी रेत फ्री में दिया जाएगा. इससे गरीबों को इस नीति से महंगाई बढ़ने पर भी प्रभाव नहीं पड़ेगा. छोटे-बड़े खदानों की नीलामी से 60 हजार करोड़ रुपये का फायदा सरकार को होगा. मध्यप्रदेश में 25 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगा.

Intro:बालाघाट। दो दिवसीय प्रवास पर बालाघाट पहुंचे प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने बड़ा बयान दिया है ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए कहा कि 15 सालों में प्रदेश में खनिज से संबंधित कोई नीति नहीं था। खनिज नीति कांग्रेस शासनकाल में अब बनाया गया है ।रेत खनिज का अवैध उत्खनन 15 सालों का दुष्परिणाम है। पिछले 15 सालों में रेत का सारा पैसा बीजेपी नेताओं व पूर्व मुख्यमंत्री की जेब में गया है, आज भी होशंगाबाद बुधनी क्षेत्र में हजारों डंफ़र पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार वालों के हैं। इन क्षेत्रों में बीजेपी नेताओं ने रेत को सिर्फ लूटा और लपका है।


Body:खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ईटीवी भारत से खास चर्चा करते हुए कहा कि रेत नीति खनिज नीति कांग्रेस सरकार में हमने बनाया है। नीति हम बना रहे हैं तो 15 सालों से प्रदेश में कोई नीति ही नहीं थी। रेत को कुल मिला कुल मिलाकर प्राइवेट सेक्टर जैसा उपयोग किया गया है ।अवैध रेत उत्खनन पर पूरे प्रदेश में बस हल्ला होता रहा है रेत माफिया द्वारा रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। यह विगत 15 सालों का दुष्परिणाम है इसको रोकने के लिए 15 महीनों का समय लगेगा। इस खनिज नीति से पूरे प्रदेश में रेत व खनिज की चोरी रुक जाएगा। चोरी के सारे रास्ते बंद हो जाएंगे। पिछले 15 सालों में बीजेपी द्वारा रेत के बारे में कभी सोचा नहीं था रेत व खनिज नीति हम बना रहे हैं रेत खनिज का अवैध उत्खनन 15 सालों का दुष्परिणाम है पिछले 15 सालों में रेत का सारा पैसा बीजेपी नेताओं व पूर्व मुख्यमंत्री के जेल में गया है आज भी होशंगाबाद बुधनी क्षेत्र में हजारों डंपर पूर्व मुख्यमंत्री के परिवार वालों के हैं बुधनी होशंगाबाद से आगे तक के क्षेत्रों में बीजेपी नेताओं ने रेत को लूटा और लपका है इसलिए रेत नीति का विरोध करने का कोई सवाल ही नहीं है इनको बोलने का कोई हक भी नहीं है। हमने प्रयास किया है कि जो पैसा पंचायत खाते में नहीं गया जो पैसा शासन खाते में नहीं गया है सारा पैसा खनिज माफिया जेब मे गया था। हमने जो खनिज नीति बनाया है उसे सारा पैसा सरकार के खजाने में जाएगा ।अब खनिज से आय 69 करोड़ से बढ़ कर 800 करोड़ तक पहुंच जाएगा। यह काम कांग्रेस सरकार में हो रहा है इसलिए बीजेपी के नेताओं को पच नहीं रहा है।


Conclusion:खनिज मंत्री जयसवाल ने कहा कि हम शासन के खाते में राजस्व भर रहे हैं तो गरीबों को रेत महंगी होने या कमी होने की भी संभावना है तो इस नीति में गरीबों के लिए भी ध्यान रखा गया है। जितने भी शासन से अनुदान प्राप्त शहरी व ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास मुख्यमंत्री आवास या शौचालय बनेगा या कोई भी निर्माण कार्य होंगे उसमें गरीबों को रेत फ्री मिलेगी। वहीं ग्रामीण इलाकों में जो किसान मकान बनावेगा उसे भी रेत फ्री दिया जाएगा। कुम्हार जाति के लोगों को भी मकान बनाने रेत फ्री में देने का प्रावधान है। शासकीय योजनाओं के निर्माण कार्यों के लिय भी रेत फ्री दिया जाएगा ।इससे गरीबों को इस नीति से महंगाई बढ़ने पर भी प्रभाव नहीं पड़ेगा। छोटे व बड़े खदानों की नीलामी से 60 हजार करोड़ रुपये का फायदा सरकार को होगा। वही जो मध्य प्रदेश में 25 हजार करोड़ रुपये निवेश करेगा उसे छोटे मिनरल्स के पट्टे सीधे बिना नीलामी में भाग लिये दिए जाएंगे। वहीं निजी भूमि वालों को भी पट्टे सीधे दिया जाएगा। खनिज नीति से होने वाले आय से प्रदेश में उद्योग धंधे लगाए जाएंगे जिससे बेरोजगारों को रोजगार मिलेगा।
बाइट प्रदीप जयसवाल खनिज मंत्री मध्य प्रदेश शासन
श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.