बालाघाट। कमलनाथ सरकार पर ज्योतिरादित्य सिंधिया लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. चाहे वह किसानों की कर्जमाफी का मुद्दा हो या फिर अतिवृष्टि से हुए नुकसान के मुआवजे का. अब कमलनाथ सरकार में खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल ने सरकार का बचाव करते हुए सिंधिया को निशाने पर लिया है. उन्होंने कहा कि सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाना ठीक नहीं, ये सब आश्चर्यजनक और निराशाजनक है.
खनिजय मंत्री ने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया को लगता है कि प्रदेश में अब भी बीजेपी की सरकार है, वे इसलिए इस तरह के बयान दे रहे हैं. इससे पार्टी के कार्यकर्ता आहत हैं. सरकार पर सवाल उठाना पूरी तरह गलत है, क्योंकि सिंधिया के बयानों से कार्यकर्ताओं का मनोबल भी गिरता है. खनिज मंत्री ने साफ कह दिया कि पार्टी और सरकार से बड़ा कोई नेता नहीं है, इसलिए सिंधिया इस तरह की बयानबाजी न करें.
बयानबाजी पर संयम बरतें सिंधिया
खनिज मंत्री ने कहा कि कमलनाथ सरकार किसानों के साथ खड़ी है. कर्जमाफी का पहला चरण पूरा हो गया. इस दौरान 22 लाख किसानों का कर्ज माफ हुआ है. अब दूसरा चरण 15 अक्टूबर से शुरू हो रहा है. इस दौरान बाकी किसानों का कर्जमाफ किया जाएगा. सरकार जिस परिस्थिति में काम कर रही है, ये सिंधिया को समझना चाहिए और अपनी बयानबाजी पर संयम बरतना चाहिए, क्योंकि ये सरकार सिंधिया की ही है.
सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाजी कर रहे सिंधिया
खनिज मंत्री बालाघाट में एक स्थानीय कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जिसके बाद उन्होंने सिंधिया पर पलटवार किया और उन्हें बयानबाजी पर संयम रखने की सलाह दे डाली. दरअसल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया कमलनाथ सरकार पर किसी न किसी मामले को के लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं.