बालाघाट। जिले के वारासिवनी में दशहरे पर खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल एक अलग ही अंदाज में नजर आए. दशहरे पर निकाली गई शोभायात्रा में मंत्री जायसवाल डीजे पर अपनी पत्नी के साथ खूब थिरके. इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया प्रदीप जायसवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश की राजनीति वारासिवनी से चल रही है.
मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि प्रदेश के राजनीति वारासिवनी से चल रही है. प्रदेश की 230 विघानसभा क्षेत्रों में से सबसे ज्यादा चर्चा वारासिवनी-खेरलांजी विधानसभा क्षेत्र की होती है. क्योंकि जनता ने निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में मुझे चुनकर भोपाल भेजा है. और निर्दलीय विधायक होते हुये भी आजादी के बाद पहली बार वारासिवनी विधानसभा को मंत्री मिला है. इससे पहले आज कभी विधानसभा से कोई मंत्री नहीं बना था. लेकिन वारासिवनी विधानसभा क्षेत्र को कभी प्रतिनिधित्व नहीं मिला. ऐसा मौका पहली बार आया है.
बता दे कि प्रदीप जायसवाल ने 2018 का विधानसभा चुनाव निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर लड़ा था. चुनाव जीतने के बाद उन्होंने कांग्रेस को समर्थन दिया था. जिसके बाद उन्हें सीएम कमलनाथ के मंत्रिमंडल में भी जगह दी गई थी. वे प्रदेश के चार निर्दलीय विधायकों में से अकेले विधायक है. जिन्हें मंत्रीपद मिला है.
खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल के विधानसभा क्षेत्र वारासिवनी में पिछले 20 वर्षों से दशहरा पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. मंत्री जायसवाल दशहरा आयोजन समिति के अध्यक्ष भी हैं. इस अवसर पर निकली शोभायात्रा में जहां सजीव झांकियां लोगों के आकर्षण का केंद्र थी वहीं बैंड बाजे और डीजे की धुन पर नाचते युवाओं की टोली आमजनों का ध्यान आकर्षित कर रही रही. इसी दौरान युवाओं ने साथ चल रहे मंत्री प्रदीप जायसवाल को नाचने कहा. मंत्री युवाओं का कहा टाल नहीं सके और डीजे की धुन पर अपनी पत्नी के साथ खूब नाचे.