ETV Bharat / state

राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने की 'किल कोरोना अभियान' की समीक्षा, आयुष विभाग की भागीदारी पर कही ये बात

राज्यमंत्री आयुष रामकिशोर कावरे आज बालाघाट पहुंचे जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किल कोरोना अभियान की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए. वहीं आयुष के क्षेत्र में बालाघाट को मॉडल बनाने की भी बात कही.

Kill Corona Campaign Review
किल कोरोना अभियान की समीक्षा
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 3:10 PM IST

बालाघाट। मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष रामकिशोर कावरे ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किल करोना अभियान की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बालाघाट जिले में अच्छा कार्य किया गया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आम जन का सहयोग भी बहुत जरूरी है. आयुष पर लोगों का विश्वास बढ़ा है, लेकिन इस क्षेत्र में और अधिक काम करने की जरूरत है.

Kill Corona Campaign Review
किल कोरोना अभियान की समीक्षा

रामकिशोर कावरे ने कहा कि बालाघाट जिले को आयुष के क्षेत्र में एक मॉडल जिला बनाने का प्रयास किया जाएगा. कावरे ने बैठक में जिला आयुष अधिकारी को निर्देशित किया कि कोरोना संक्रमण के दौर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में आयुष विभाग की ओर से काढ़ा पिलाया गया है और चूर्ण का वितरण किया गया है, इसका जो भी रिकॉर्ड संधारित किया गया होगा. उसे उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए. उनका कहना है कि वे खुद देखेंगें कि जिले में कितने लोगों को त्रिकटू चूर्ण का वितरण किया गया है. उन्होंने आयुष अधिकारी को भविष्य में होने वाली समीक्षा बैठकों में पूरी तैयारी के साथ आने के निर्देश भी दिए.

  • बैठक में रामकिशोर कावरे ने बताया कि जिले में आयुष विभाग की ओर से कोरोना संकट में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 34 हजार 595 लोगों को काढ़ा बनाकर पिलाया गया है.
  • जिले की 13 लाख 39 हजार 804 लोगों को आयुर्वेद, होम्योपैथिक एवं यूनानी औषधि का वितरण किया गया है.
  • जिले में 67 हजार 204 त्रिकटू चूर्ण के पैकेट का वितरण किया गया है और इससे 2 लाख 69 हजार 305 लोगों को लाभांवित किया गया है.
  • बैठक में बताया गया कि बालाघाट जिले में किल कोरोना अभियान के अंतर्गत 18 लाख 11 हजार 700 लोगों का घर-घर जाकर सर्वे किया गया है. इस सर्वे के दौरान कोरोना के संदिग्ध मरीजों का पता लगाने के लिए बुखार, मलेरिया, सर्दी-खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों का पता लगाया गया है और उनके सैंपल टेस्ट किए गए हैं.
  • बालाघाट जिले में अब तक 2 हजार 466 कोरोना टेस्ट किए गए हैं और इसमें से 57 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक 41 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 16 मरीजों का उपचार किया जा रहा है.
  • कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के लिए बुढ़ी के शासकीय भवन में 80 बेड का नया अस्पताल तैयार कर लिया गया है. अब नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बुढ़ी के नए अस्पताल में ही भर्ती किया जाएगा. बालाघाट जिले का पॉजिटिव रेट 2.3 है, जो प्रदेश के औसत से बहुत अच्छा है.

बालाघाट। मध्यप्रदेश शासन के राज्य मंत्री आयुष रामकिशोर कावरे ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किल करोना अभियान की समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने बैठक में अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बालाघाट जिले में अच्छा कार्य किया गया है. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आम जन का सहयोग भी बहुत जरूरी है. आयुष पर लोगों का विश्वास बढ़ा है, लेकिन इस क्षेत्र में और अधिक काम करने की जरूरत है.

Kill Corona Campaign Review
किल कोरोना अभियान की समीक्षा

रामकिशोर कावरे ने कहा कि बालाघाट जिले को आयुष के क्षेत्र में एक मॉडल जिला बनाने का प्रयास किया जाएगा. कावरे ने बैठक में जिला आयुष अधिकारी को निर्देशित किया कि कोरोना संक्रमण के दौर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में आयुष विभाग की ओर से काढ़ा पिलाया गया है और चूर्ण का वितरण किया गया है, इसका जो भी रिकॉर्ड संधारित किया गया होगा. उसे उनके समक्ष प्रस्तुत किया जाए. उनका कहना है कि वे खुद देखेंगें कि जिले में कितने लोगों को त्रिकटू चूर्ण का वितरण किया गया है. उन्होंने आयुष अधिकारी को भविष्य में होने वाली समीक्षा बैठकों में पूरी तैयारी के साथ आने के निर्देश भी दिए.

  • बैठक में रामकिशोर कावरे ने बताया कि जिले में आयुष विभाग की ओर से कोरोना संकट में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए 34 हजार 595 लोगों को काढ़ा बनाकर पिलाया गया है.
  • जिले की 13 लाख 39 हजार 804 लोगों को आयुर्वेद, होम्योपैथिक एवं यूनानी औषधि का वितरण किया गया है.
  • जिले में 67 हजार 204 त्रिकटू चूर्ण के पैकेट का वितरण किया गया है और इससे 2 लाख 69 हजार 305 लोगों को लाभांवित किया गया है.
  • बैठक में बताया गया कि बालाघाट जिले में किल कोरोना अभियान के अंतर्गत 18 लाख 11 हजार 700 लोगों का घर-घर जाकर सर्वे किया गया है. इस सर्वे के दौरान कोरोना के संदिग्ध मरीजों का पता लगाने के लिए बुखार, मलेरिया, सर्दी-खांसी एवं सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों का पता लगाया गया है और उनके सैंपल टेस्ट किए गए हैं.
  • बालाघाट जिले में अब तक 2 हजार 466 कोरोना टेस्ट किए गए हैं और इसमें से 57 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब तक 41 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं और 16 मरीजों का उपचार किया जा रहा है.
  • कोरोना पॉजिटिव मरीजों के उपचार के लिए बुढ़ी के शासकीय भवन में 80 बेड का नया अस्पताल तैयार कर लिया गया है. अब नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों को बुढ़ी के नए अस्पताल में ही भर्ती किया जाएगा. बालाघाट जिले का पॉजिटिव रेट 2.3 है, जो प्रदेश के औसत से बहुत अच्छा है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.