ETV Bharat / state

रामकिशोर कांवरे मंत्री बनने पर पहली बार पहुंचे बालाघाट, कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत - Ramkishore kanvere

राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे अपने गृह जिला बालाघाट पहुंचे. राज्यमंत्री ने कहा कि कोरोना काल में उन्हें आयुष मंत्रालय और जल संसाधन विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है. जिसका वह पूरी जिम्मेदारी से निर्णय निर्वहन करेंगे.

Minister of State Ramkishore Kanvere
राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 2:42 AM IST

बालाघाट। शिवराज सरकार में आयुष एवं जल संसाधन विभाग के मंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे अपने गृह जिला बालाघाट पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह गर्मजोशी के साथ स्वागत स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उन्हें आयुष मंत्रालय और जल संसाधन विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है. जिसका वह पूरी जिम्मेदारी से निर्णय निर्वहन करेंगे.

राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे मंत्री बनने पर पहली बार पहुंचे बालाघाट

राज्य मंत्री कांवरे ने कहा कि इस वक्त कोरोना काल चल रहा है जिसका हम सबको मिलकर मुकाबला करना है. कोरोना काल में आयुष विभाग महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है.

आयुर्वेद से कोरोना पर करेंगे जीत हासिल

आयुष राज्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से हम सबको मिलकर लड़ना है. कोरोना से निपटने के लिए पूरे देश में आयुर्वेद में एक अलग पहचान बनाई है. इसके लिए पूरे प्रदेश में हमने पहले से ही घर-घर तक त्रिकटुचूर्ण का पैकेट पहुंचाया है और अभी भी हम आयुर्वेद से कोरोना संक्रमण पर जीत हासिल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में राज्य मंत्री ने कहा कि बीजेपी बहुत बड़ी पार्टी है. सब को सम्मान देती है. उन्होंने मंत्रिमंडल में स्थान दिए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है.

आयुष डॉक्टर्स की भर्ती पर विचार

आयुष डॉक्टरों की भर्ती निकालने वाले प्रश्न के जबाव में राज्य मंत्री कांवरे ने कहा कि शिवराज सरकार आयुष डॉक्टर्स की बैठक करके उनकी मांगों पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही इसका हल निकाला जाएगा. राज्यमंत्री कांवरे ने कहा कि बीजेपी नेता प्रदेश भर में आयुर्वेद दवाइयों को के माध्यम से मरीजों का इलाज करने वाले पुराने वैद्य को चिन्हित करने का कार्य कर रहे हैं.

आयुर्वेद में बैद्यन ने बहुत अच्छा काम किया है. उनको चिन्हित करके आयुर्वेद के माध्यम से नौजवानों को जोड़ेंगे. इसके साथ ही नई-नई औषधियों, जिनसे बीमारियों का इलाज किया जा रहा है. उन औषधियों को नौजवानों को खरीद कर रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जाऐंगे. जिससे आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनेगा.

Former Minister Gauri Shankar Bisen with Minister of State
राज्यमंत्री के साथ पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन

इससे पहले उनके बालाघाट आने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और पटाखे फोड़ कर अपनी खुशी जाहिर की साथ ही उनको जगह-जगह फलों से तौला गया. इस मौके पर बालाघाट सिवनी के सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन, पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन, पूर्व विधायक रमेश भटेरे उपस्थित रहे.

बालाघाट। शिवराज सरकार में आयुष एवं जल संसाधन विभाग के मंत्री की जिम्मेदारी मिलने के बाद राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे अपने गृह जिला बालाघाट पहुंचे. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जगह-जगह गर्मजोशी के साथ स्वागत स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में उन्हें आयुष मंत्रालय और जल संसाधन विभाग की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है. जिसका वह पूरी जिम्मेदारी से निर्णय निर्वहन करेंगे.

राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे मंत्री बनने पर पहली बार पहुंचे बालाघाट

राज्य मंत्री कांवरे ने कहा कि इस वक्त कोरोना काल चल रहा है जिसका हम सबको मिलकर मुकाबला करना है. कोरोना काल में आयुष विभाग महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है.

आयुर्वेद से कोरोना पर करेंगे जीत हासिल

आयुष राज्यमंत्री ने कहा कि कोरोना से हम सबको मिलकर लड़ना है. कोरोना से निपटने के लिए पूरे देश में आयुर्वेद में एक अलग पहचान बनाई है. इसके लिए पूरे प्रदेश में हमने पहले से ही घर-घर तक त्रिकटुचूर्ण का पैकेट पहुंचाया है और अभी भी हम आयुर्वेद से कोरोना संक्रमण पर जीत हासिल करने की कोशिश में जुटे हुए हैं. मंत्रिमंडल विस्तार के बारे में राज्य मंत्री ने कहा कि बीजेपी बहुत बड़ी पार्टी है. सब को सम्मान देती है. उन्होंने मंत्रिमंडल में स्थान दिए जाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद दिया है.

आयुष डॉक्टर्स की भर्ती पर विचार

आयुष डॉक्टरों की भर्ती निकालने वाले प्रश्न के जबाव में राज्य मंत्री कांवरे ने कहा कि शिवराज सरकार आयुष डॉक्टर्स की बैठक करके उनकी मांगों पर विचार कर रहे हैं और जल्द ही इसका हल निकाला जाएगा. राज्यमंत्री कांवरे ने कहा कि बीजेपी नेता प्रदेश भर में आयुर्वेद दवाइयों को के माध्यम से मरीजों का इलाज करने वाले पुराने वैद्य को चिन्हित करने का कार्य कर रहे हैं.

आयुर्वेद में बैद्यन ने बहुत अच्छा काम किया है. उनको चिन्हित करके आयुर्वेद के माध्यम से नौजवानों को जोड़ेंगे. इसके साथ ही नई-नई औषधियों, जिनसे बीमारियों का इलाज किया जा रहा है. उन औषधियों को नौजवानों को खरीद कर रोजगार के साधन उपलब्ध करवाए जाऐंगे. जिससे आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश बनेगा.

Former Minister Gauri Shankar Bisen with Minister of State
राज्यमंत्री के साथ पूर्व मंत्री गौरी शंकर बिसेन

इससे पहले उनके बालाघाट आने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और पटाखे फोड़ कर अपनी खुशी जाहिर की साथ ही उनको जगह-जगह फलों से तौला गया. इस मौके पर बालाघाट सिवनी के सांसद डॉ. ढाल सिंह बिसेन, पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा बिसेन, पूर्व विधायक रमेश भटेरे उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.