बालाघाट। ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. जिस पर संज्ञान लेते हुए आयुष और जल संसाधन राज्य मंत्री रामकिशोर कांवरे ने ग्रामीणों की बिजली की समस्या पर अधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अनावश्यक कटौती नहीं करें. बिजली का कटौती करना जरूरी हो तो लोगों की इसकी सूचना पहले से दी जाए. जहां कहीं भी तकनीकी खराबी हो तो उसे जल्द ठीक करने का प्रयास करें.
पूर्व सांसद शिवराज सिंह लोधी का निधन, चिरायु अस्पताल में ली अंतिम सांस
लाइनमैन के खिलाफ FIR के निर्देश
उन्होंने परसवाड़ा क्षेत्र के एक लाइनमैन द्वारा बिजली के लगे खंबे निकाल कर उसे बेच देने के मामले की चर्चा करते हुए उस लाइनमैन को निलंबित करने और उसके खिलाफ थाने में एफआईआर करने के निर्देश दिये है. इस दौरान जल संसाधन राज्य मंत्री ने बालाघाट में कहीं पर भी पेयजल की समस्या आने पर तत्काल कार्रवाई करने और प्रत्येक जनपद पंचायत में एक कंट्रोल रूम बनाने के निर्देश दिये. उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिनियम और प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का खाद्यान्न तेजी से पात्र हितग्राहियों को वितरित करने के निर्देश दिये. जिले के जिन हितग्राहियों को 09 माह से खाद्यान्न नहीं मिला है. उनके लिए शासन से आवंटन की मांग करने के लिए कहा गया है.