बालाघाट। प्रदेश के खनिज मंत्री प्रदीप जायसवाल के बयान ने मध्यप्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है. जिसके चलते नेता एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं. प्रदीप जायसवाल के बीजेपी के समर्थन देने वाले बयान को लेकर बसपा विधायक संजीव कुशवाहा ने कहा था कि ऐसे मंत्रियों को सरकार से निकालकर बाहर फेंक देना चाहिए. जिसके बाद मंत्री जायसवाल ने पलटवार किया है.
मंत्री प्रदीप जायसवाल ने कहा कि संजीव जायसवाल पहली बार चुनाव जीते हैं. उन्होंने जो बयान दिया है, वो वास्तविकता को बिना सुने दिया है. किसी भी मुद्दे पर प्रतिक्रिया देने से पहले मामले को पूरे तरह से समझ लेना चाहिए. यह तो 'उल्टा चोर कोतवाल को डांटे' वाली बात हो गई. दिल्ली ये लोग गए, बीजेपी के साथ ये बैठे और गलत मुझे बताया जा रहा है.
मंत्री ने कहा कि मै तीन बार कांग्रेस से विधायक रहा हूं. जिला कांग्रेस कमेटी का आठ साल अध्यक्ष रहा. पिछली बार कांग्रेस ने मुझे टिकट नहीं दी, इसके बाद निर्दलीय चुनाव लड़ा और जीता. जिसके बाद कमलनाथ के एक फोन पर मैने कांग्रेस को समर्थन दे दिया. तो मैरे बारे में कुशवाह क्या बताएंगे. बता दें कि बीते दिनों खबरें आ रही थी कि प्रदेश में सरकार किसी की भी रहे मुझे फर्क नहीं पड़ता. मैं क्षेत्र के विकास के लिए सरकार के साथ रहूंगा.