बालाघाट। जिले की तहसील परसवाड़ा के पास ग्राम बघोली में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हुआ है. वहीं ग्राम के इस डेंजर मोड पर पूर्व में भी कई बार वाहन चालक सड़क हादसे का शिकार हो चुके हैं. जिसमें दो लोगों को अपनी जान से हाथ तक धोना पड़ा है.
जिले के ग्राम बघोली के आगे जंगल की सीमा प्रारंभ होते ही एक खतरनाक मोड है, जहां सड़क किनारे आम के पेड़ से टकराने के कारण अक्सर दोपहिया वाहन चालक दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते हैं.
जहां एक बार फिर एक 25 वर्षीय दोपहिया वाहन चालक ग्राम डोंगरिया निवासी चंदूलाल उर्फ चमरू रजक तकरीबन दोपहर के 3 बजे बैहर की ओर जा रहा था, तभी उसी डेंजर मोड पर वाहन के अंनियंत्रित होने से आम के पेड़ से जा टकराया. वहीं वाहन चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.
जिसे ग्रामीणों की सूझबूझ से तत्काल 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाड़ा पंहुचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवक को 108 के इएमटी अरूण भीमटे और पायलट प्रमोद सूर्यवंशी द्वारा तत्काल जिला चिकित्सालय बालाघाट पंहुचाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होने के चलते वहां से महाराष्ट्र के गोंदिया ले जाया गया.
बताया जा रहा है कि तेज गति के चलते वाहन पेड़ से टकरा गया और इस भीषण टक्कर में जहां वाहन चकनाचूर हो गया. वहीं चालक का दाहिना पैर टूट गया और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिसका फिलहाल गोंदिया अस्पताल में इलाज जारी है, जानकारी अनुसार युवक की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.