बालाघाट। कमलनाथ सरकार में पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव ने बीजेपी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बीजेपी पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने पिछले 15 सालों में गौ माता के नाम पर सिर्फ राजनीति की है, सरकार में आने के बाद एक भी गौ शाला का निर्माण नहीं किया है.
पशुपालन मंत्री लाखन सिंह का बीजेपी पर आरोप
⦁ '15 सालों से बीजेपी ने नहीं किया एक भी गौशाला का निर्माण'
⦁ 'गौमाता के नाम पर बीजेपी ने की है सिर्फ राजनीति'
⦁ '7 लाख गौवंश है जो रोड पर खेतों में खुलेआम घूमकर नुकसान कर रही है'.
⦁ 'बीजपी ने 15 सालों में प्रदेश को कंगाल बनाकर कांग्रेस की सरकार को सौंपा है'.
⦁ 'कमलनाथ सरकार पंचायत स्तर पर1000 गौशाला का निर्माण करेगी'.
⦁ निजी कंपनियों से अनुबंध के बाद 300 स्मार्ट और आधुनिक गौशाला का निर्माण शुरू.
दरअसल, प्रदेश के पशुपालन मंत्री लाखन सिंह यादव व्यक्तिगत एक दिवसीय दौरे पर बालाघाट पहुंचे थे. यहां उन्होंने सरकार के मीडिया सलाहकार भास्कर राव रोकड़े के मराठा के घर जाकर उनकी माताजी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की. इसके बाद उन्होंने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिए. इसके साथ ही मुरझड़ फार्म जाकर मत्स्य एवं झींगा उत्पादन के बारे में जानकारी ली और मछुआ सहकारी समिति के सदस्यों से मत्स्य उत्पादन के बारे में चर्चा की.