बालाघाट। प्रदेश के कई हिस्सों के साथ ही बालाघाट जिले में भी बारिश का दौर जारी है. बारिश के चलते जिले की जर्जर सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे राहगीर दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं. वारासिवनी से कटंगी रोड पर बारिश से पहले सड़क की मरम्मत न होने के कारण रोड में बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं, बारिश में यहां हर दिन राहगीर घायल हो रहे हैं. कई बार प्रशासन को शिकायत करने के बाद भी इस तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
कटंगी-वारासिवनी रोड दे रहा हादसों को निमंत्रण
कटंगी विधानसभा क्षेत्र की विडंबना है कि आजादी के 74 वर्ष के बाद भी क्षेत्र की जनता को रोड तक नसीब नहीं हुई. सरकारें आई और गई लेकिन कटंगी से वारासिवनी रोड की स्थिति जस की तस बनी हुई है. 9 अगस्त को मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम के जिला प्रबंधक के आने के पहले कटंगी की सड़क का मरम्मत कार्य किया गया, लेकिन नगर के आगे सड़क का मरम्मत कार्य नहीं किया गया.
गौरतलब है कि कटंगी सीमा से लगे ग्राम उमरी अगासी के ग्रामीणों ने बताया कि सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. कभी भी सड़क पर इन गड्ढों की वजह से बड़ा हादसा हो सकता है. जर्जर सड़क पर अब लोगों का चलना मुश्किल हो गया है. मरम्मत के आभाव में सड़क पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. जगह-जगह गड्ढों में पानी भर गया है, लोग इन गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं. लेकिन जिम्मेदारों का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है.