ETV Bharat / state

Kanha Tiger Reserve : कान्हा टाइगर रिजर्व से बाघिन 'सुंदरी' वन विहार भोपाल के लिए रवाना - कान्हा टाइगर रिजर्व से बाघिन भोपाल के लिए रवाना

कान्हा प्रबंधन द्वारा बुधवार को घोरेला बाघ बाड़े में विचरण करने वाली मादा बाघ सुंदरी को वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल में स्थानांतरण हेतु रवाना कर दिया गया है. इस बाघिन का कान्हा एवं पेंच टाइगर रिजर्व के वन्य प्राणी चिकित्सकों एवं अधिकारियों द्वारा शरीर के आवश्यक माप रिकार्ड किए गए. साथ ही स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. (Kanha Tiger Reserve tigress leaves) (Tigress leaves for Van Vihar Bhopal)

Kanha Tiger Reserve tigress leaves
बाघिन 'सुंदरी' वन विहार भोपाल के लिए रवाना
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 8:02 PM IST

बालाघाट। बाघिन को रवाना करने से पहले स्वास्थ्य परीक्षण व नापतौल की कार्रवाई एस.के सिंह, क्षेत्र संचालक के मार्गदर्शन में की गई. सतकोसिया टाइगर रिजर्व उड़ीसा में बाघ स्थापना कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2018 मे बांधवगढ़ से एक बाघिन को सतकोशिया भेजा गया था. कुछ अवांछित घटनाओं के पश्चात बाघिन को क्षेत्रिय नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सतकोसिया टाइगर रिज़र्व में दो वर्ष तक बाड़े में रखा गया था.

Kanha Tiger Reserve tigress leaves
बाघिन 'सुंदरी' वन विहार भोपाल के लिए रवाना

केंद्र सरकार ने दिए थे निर्देश : भारत सरकार राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा बाघ स्थापना कार्यक्रम की समीक्षा उपरांत कार्यक्रम को स्थगित करते हुये स्थानांतरित बाघिन को मप्र वापस करने के निर्देश जारी किये गए थे. इस संबंध मे एक याचिका उच्च न्यायालय मे प्रस्तुत की गयी थी. मप्र उच्च न्यायालय के 04 नवंबर 2020 के आदेशानुसार बाघिन को कान्हा टाइगर रिजर्व मण्डला मे वन्यजीव हेतु पुनः प्रशिक्षित करने हेतु निर्देशित किया गया.

Kanha Tiger Reserve tigress leaves
बाघिन को रवाना करने से पहले स्वास्थ्य परीक्षण

कान्हा टाइगर रिजर्व में 'नैना' अपने शावकों के साथ दिखी घूमती

बाघिन के पास जाना खतरनाक : 24 मार्च 2021 बाघिन को सतकोसिया से लाया जाकर वनक्षेत्र में पुर्नस्थापना हेतु प्रशिक्षित करने के लिए कान्हा टाइगर रिजर्व के घोरेला बाघ बाड़ा मे रखा गया था. बाघिन सुंदरी द्वारा शिकार करने की प्रवृत्ति अंगीकार कर की गयी थी, परन्तु उसका मनुष्यों के समीप जाने का व्यवहार परिवर्तित न होने के कारण मुक्त वन क्षेत्र में छोड़ा जाना सुरक्षित नहीं था. (Kanha Tiger Reserve tigress leaves) (Tigress leaves for Van Vihar Bhopal)

बालाघाट। बाघिन को रवाना करने से पहले स्वास्थ्य परीक्षण व नापतौल की कार्रवाई एस.के सिंह, क्षेत्र संचालक के मार्गदर्शन में की गई. सतकोसिया टाइगर रिजर्व उड़ीसा में बाघ स्थापना कार्यक्रम के अंतर्गत वर्ष 2018 मे बांधवगढ़ से एक बाघिन को सतकोशिया भेजा गया था. कुछ अवांछित घटनाओं के पश्चात बाघिन को क्षेत्रिय नागरिकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से सतकोसिया टाइगर रिज़र्व में दो वर्ष तक बाड़े में रखा गया था.

Kanha Tiger Reserve tigress leaves
बाघिन 'सुंदरी' वन विहार भोपाल के लिए रवाना

केंद्र सरकार ने दिए थे निर्देश : भारत सरकार राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा बाघ स्थापना कार्यक्रम की समीक्षा उपरांत कार्यक्रम को स्थगित करते हुये स्थानांतरित बाघिन को मप्र वापस करने के निर्देश जारी किये गए थे. इस संबंध मे एक याचिका उच्च न्यायालय मे प्रस्तुत की गयी थी. मप्र उच्च न्यायालय के 04 नवंबर 2020 के आदेशानुसार बाघिन को कान्हा टाइगर रिजर्व मण्डला मे वन्यजीव हेतु पुनः प्रशिक्षित करने हेतु निर्देशित किया गया.

Kanha Tiger Reserve tigress leaves
बाघिन को रवाना करने से पहले स्वास्थ्य परीक्षण

कान्हा टाइगर रिजर्व में 'नैना' अपने शावकों के साथ दिखी घूमती

बाघिन के पास जाना खतरनाक : 24 मार्च 2021 बाघिन को सतकोसिया से लाया जाकर वनक्षेत्र में पुर्नस्थापना हेतु प्रशिक्षित करने के लिए कान्हा टाइगर रिजर्व के घोरेला बाघ बाड़ा मे रखा गया था. बाघिन सुंदरी द्वारा शिकार करने की प्रवृत्ति अंगीकार कर की गयी थी, परन्तु उसका मनुष्यों के समीप जाने का व्यवहार परिवर्तित न होने के कारण मुक्त वन क्षेत्र में छोड़ा जाना सुरक्षित नहीं था. (Kanha Tiger Reserve tigress leaves) (Tigress leaves for Van Vihar Bhopal)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.