बालाघाट। मध्यप्रदेश में लॉकडाउन के बीच डायल 100 संजीवनी साबित हो रही है. परसवाड़ा के चांगाटोला क्षेत्र में डायल 100 की मदद से एक महिला की जान बच गई. चांगाटोला रोड पर कड़ाके की धूप में एक महिला सड़क किनारे बेहोश पड़ी थी. राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल 100 ने उसे तुरंत लामता स्थिति अस्पताल भेजा, जहां उसकी हालत में सुधार बताया गया है.
हालांकि महिला के सिर पर गंभीर चोटें हैं, इसलिए वह कुछ भी बोल नहीं पा रही है. मौके पर महिला अकेली पड़ी मिली थी, उसके पास किसी भी प्रकार का सामान नहीं मिला है. सूचना पर मौके पर पहुंची चांगाटोला पुलिस ने महिला के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है. महिला कहां की है और वह वहां कैसे पहुंची इस बात की जानकारी लगाने में पुलिस जुटी हुई है.
सूचना मिलने पर 108 वाहन किसी दूसरी जगह व्यस्त था. इसलिए पुलिस ने देर न करते हुए डायल 100 मौके पर भेजी. बताया जा रहा है कि अगर महिला को अस्पताल जे जाने में जरा सी भी देर होती तो उनकी जान को खतरा बढ़ सकता था. माना जा रहा है कि महिला को किसी वाहन ने टक्कर मारी दी, जिससे वह सड़क किनारे गिरी और बेहोश हो गई.