ETV Bharat / state

तीन दिवसीय बैगा ओलंपिक का शुभारंभ, विधानसभा उपाध्यक्ष रहीं उपस्थित - Baiga Olympics in balaghat

बैगा आदिवसियों को जीवन की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए बैहर खेल परिसर में बैगा ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है. जिसके शुभारंभ में मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कावरे और विधायक संजय उईके उस्थित रहे.

Inauguration of the three-day Baiga Olympics in balaghat
तीन दिवसीय बैगा ओलम्पिक का शुभारंभ
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 9:08 AM IST

बालाघाट। जिले में निवासरत बैगा आदिवासियों की संस्कृति, परम्परागत लोकनृत्य, वाद्ययंत्रों तथा खेलों से आमजनों को परिचित कराने पिछले 5 सालों से बैगा ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन का शुभारंभ मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कावरे और विधायक संजय उईके ने बैगा परंपराओं के अनुसार विधिवत पूजा करने के बाद मशाल जलाकर की.

तीन दिवसीय बैगा ओलंपिक का शुभारंभ

बैहर खेल परिसर में आयोजित यह कार्यक्रम 4 से 6 जनवरी तक चलेगा. इस ओलम्पिक में प्रदेश के बालाघाट, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के बैगा आदिवासी शामिल होंगे. कार्यक्रम के पहले दिन बैगा नृत्य की शानदार प्रस्तुति के बाद खेलों की शुरुआत हुई.

तीन दिवसीय बैगा ओलम्पिक का शुभारंभ

हिना कावरे ने बताया कि बैगा आदिवासियों को जीवन की मुख्यधारा से जोड़ने का यह छोटा सा प्रयास है. बालाघाट जिले तक सीमित बैगा ओलम्पिक को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए हम प्रयासरत हैं. हमारा प्रयास रहेगा कि इस क्षेत्र के प्रतिभावन बच्चे एशियाड और ओलम्पिक में जाकर गोल्ड मेल जीतें. बैगा आदिवासी जो कुछ साल पहले तक जंगल से बाहर नहीं निकलते थे, हिंदी में बात नहीं करते थे, इस आयोजन के माध्यम से मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं

विधानसभा उपाध्यक्ष ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई कि बैगा आलंपिक की इस प्रतियोगिताओं में पूर्ण रूप से अनुशासित रहते हुए और नियमों का पालन करते हुए खेल भावना के साथ अपना उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करेंगे. बैगा आलंपिक की त्रिटंगी दौड और मटका दौड़ का शुभारंभ अतिथियों द्वारा झंडी दिखाकर किया गया. त्रिटंगी दौड में सिवनी जिले ने प्रथम, कबीरधाम जिले ने द्वितीय और शहडोल जिले ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

बैगा आलंपिक के शुभारंभ कार्यक्रम में बालाघाट और डिंडोरी जिले के बैगा कलाकारों ने बैगा नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में विधायक संजय उईके, जनपद पंचायत बैहर अध्यक्ष भगवंती सैयाम, जनपद पंचायत बिरसा अध्यक्ष सविता धुर्वे सहित कई लोग उपस्थित थे.

बालाघाट। जिले में निवासरत बैगा आदिवासियों की संस्कृति, परम्परागत लोकनृत्य, वाद्ययंत्रों तथा खेलों से आमजनों को परिचित कराने पिछले 5 सालों से बैगा ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है. आयोजन का शुभारंभ मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष हिना कावरे और विधायक संजय उईके ने बैगा परंपराओं के अनुसार विधिवत पूजा करने के बाद मशाल जलाकर की.

तीन दिवसीय बैगा ओलंपिक का शुभारंभ

बैहर खेल परिसर में आयोजित यह कार्यक्रम 4 से 6 जनवरी तक चलेगा. इस ओलम्पिक में प्रदेश के बालाघाट, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के बैगा आदिवासी शामिल होंगे. कार्यक्रम के पहले दिन बैगा नृत्य की शानदार प्रस्तुति के बाद खेलों की शुरुआत हुई.

तीन दिवसीय बैगा ओलम्पिक का शुभारंभ

हिना कावरे ने बताया कि बैगा आदिवासियों को जीवन की मुख्यधारा से जोड़ने का यह छोटा सा प्रयास है. बालाघाट जिले तक सीमित बैगा ओलम्पिक को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने के लिए हम प्रयासरत हैं. हमारा प्रयास रहेगा कि इस क्षेत्र के प्रतिभावन बच्चे एशियाड और ओलम्पिक में जाकर गोल्ड मेल जीतें. बैगा आदिवासी जो कुछ साल पहले तक जंगल से बाहर नहीं निकलते थे, हिंदी में बात नहीं करते थे, इस आयोजन के माध्यम से मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं

विधानसभा उपाध्यक्ष ने खिलाड़ियों को शपथ दिलाई कि बैगा आलंपिक की इस प्रतियोगिताओं में पूर्ण रूप से अनुशासित रहते हुए और नियमों का पालन करते हुए खेल भावना के साथ अपना उत्कृष्ट खेल प्रदर्शन करेंगे. बैगा आलंपिक की त्रिटंगी दौड और मटका दौड़ का शुभारंभ अतिथियों द्वारा झंडी दिखाकर किया गया. त्रिटंगी दौड में सिवनी जिले ने प्रथम, कबीरधाम जिले ने द्वितीय और शहडोल जिले ने तृतीय स्थान प्राप्त किया.

बैगा आलंपिक के शुभारंभ कार्यक्रम में बालाघाट और डिंडोरी जिले के बैगा कलाकारों ने बैगा नृत्य के साथ अतिथियों का स्वागत किया. कार्यक्रम में विधायक संजय उईके, जनपद पंचायत बैहर अध्यक्ष भगवंती सैयाम, जनपद पंचायत बिरसा अध्यक्ष सविता धुर्वे सहित कई लोग उपस्थित थे.

Intro:बालाघाट.बालाघाट जिले में निवासरत आदिम जनजाति बैगाओं की संस्कृति, परम्परागत लोकनृत्य, वाद्ययंत्रों तथा खेलों से आमजनों को परिचित कराने पिछले 5 वर्षों से बैगा ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है ।इस आयोजन का शुभारंभ मध्यप्रदेष विधानसभा की उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे एवं विधायक श्री संजय उईके ने बैगा परंपराओं के अनुसार विधिवत पूजा करने के बाद मषाल जलाकर की।
Body:बैहर के खेल परिसर में आयोजित कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ हुआ । जिसमें क्षेत्रीय विधायक संजय उइके और विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे मुख्य रूप से शामिल हुए । 4 से 6 जनवरी तक चलने वाले बैगा ओलम्पिक में मप्र के बालाघाट, सिवनी, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया और छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव के बैगा लोग शामिल होंगे । कार्यक्रम के पहले दिन बैगा नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई वहीं खेलों की शुरुआत भी हुई । विस उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे ने चर्चा में बताया कि जंगल में रहने वाले बैगा आदिवासियों को जीवन की मुख्यधारा से जोड़ने का छोटा सा प्रयास है । बालाघाट जिले तक सीमित बैगा ओलम्पिक को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाने हम प्रयासरत हैं । हम चाहते हैं कि इस क्षेत्र के प्रतिभावन बच्चे एशियाड और ओलम्पिक में जाकर गोल्ड मेल जीतें । बैगा जो कुछ साल पहले तक जंगल से बाहर नहीं निकलते थे, हिंदी में बात नहीं करते थे इसके माध्यम से मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं ।Conclusion:बैगा आलंपिक के षुभारंभ अवसर पर इसमें शामिल अनुपपुर, उमरिया, डिंडोरी, मंडला, शहडोल, सिवनी, बालाघाट एव छत्तीसगढ राज्य के कबीरधाम एवं राजनांदगांव जिले के बैगा खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट किया और विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे ने उन्हें ष्षपथ दिलायी कि वे बैगा आलंपिक की इस प्रतियोगिताओं में पूर्ण रूप से अनुषासित रहते हुए और नियमों का पालन करते हुए खेल भावना के साथ अपना उत्कृष्ट खेल प्रदर्षन करेंगें। बैगा आलंपिक की त्रिटंगी दौड एवं मटका दौड का शुभारंभ अतिथियों द्वारा झंडी दिखाकर किया गया। त्रिटंगी दौड में सिवनी जिले ने प्रथम, कबीरधाम जिले ने द्वितीय व शहडोल जिले ने तृतीय स्थान हासिल किया। इसी प्रकार मटका दौड में शामिल सिवनी जिले की प्रतिभागी शांति कनेरिया को छोडकर कोई भी प्रतिभागी मटका लेकर अधिक दूर तक नहीं दौड पाया और षांति कनेरिया को इसमें प्रथम स्थान हासिल हुआ।

बैगा आलंपिक के शुभारंभ कार्यक्रम में बालाघाट एवं डिंडोरी जिले के बैगा कलाकारों ने बैगा नृत्य के साथ अतिथियो का स्वागत किया। अतिथि इस स्वागत से अभिभूत हो गये। बैगा आलंपिक के शुभारंभ कार्यक्रम में विधायक संजय उईके, जनपद पंचायत बैहर की अध्यक्ष श्रीमती भगवंती सैयाम, जनपद पंचायत बिरसा की अध्यक्ष श्रीमती सविता धुर्वे, जनपद पंचायत परसवाडा की अध्यक्ष श्रीमती सुषीला सरोते, नगर पंचायत बैहर के अध्यक्ष गणेष मरावी, जिला पंचायत सदस्य दल सिंह पन्द्रे, कलेक्टर दीपक आर्य, पुलिस अधीक्षक श्अभिषेक तिवारी, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीममती रजनी सिंह, बैहर एसडीएम गुरूप्रसाद, सहायक कलेक्टर अक्षय तेम्रावाल, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सुधांषु वर्मा एवं अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। इस आयोजन में बैगा विकास अभिकरण के पूर्व अध्यक्ष दषरथ सिंह मरकाम, नरसिंह मरकाम, बैगा जनजाति के सरपंच ग्राम पंचायत कोयलीखापा की सरपंच श्रीमती रतिया धुर्वे, ग्राम पंचायत भूतना के सरपंच भवानी प्रसाद मेरावी एवं ग्राम पंचायत नव्ही की सरपंच श्रीमती मुन्नी बाई धुर्वे भी उपस्थित थी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.