बालाघाट। वारासिवनी के आलेझरी व रजेगांव में नल जल योजना के तहत विधायक प्रदीप जायसवाल ने भूमिपूजन किया, लेकिन ज्यादातर ग्रामीण इस कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए, ग्रामीणों का कहना है कि इस भूमिपूजन में सरपंच को निमंत्रण नहीं दिया गया था, इसलिए उन्होंने इस कार्यक्रम का बहिष्कार किया है.
- नल जल योजना का भूमिपूजन
वारासिवनी के आलेझरी गांव में नलजल योजना से बनने वाली 97.03 लाख रुपये एवं रजेगांव में 50 लाख रुपये की लागत से बनने वाली पानी की टकियों के कार्य प्रारम्भ का भूमिपूजन स्थानीय विधायक एवं खनिज निगम मंडल अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल ने किया. इस मौके पर उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि गांव में नल जल योजना के तहत लोगों को साफ पानी मिलेगा.
- कार्यक्रम में सरपंच को नहीं दिया निमंत्रण
आलेझरी और रजेगांव में आयोजित इस कार्यक्रम में गांव के सरपंच जितेंद्र सिंह राजपूत को पीएचई विभाग के एसडीओ प्रकाश सूर्यवंशी ने महज इस वजह से आमंत्रित नहीं किया, क्योंकि सरपंच और विधायक के बीच गहरे मतभेद हैं, वहीं आयोजकों द्वारा सरपंच को कार्यक्रम में निमंत्रित नहीं करने से ग्रामीणों ने भी कार्यक्रम का बहिष्कार कर दिया, और महज चंद ग्रामीण ही कार्यक्रम में शामिल हुए, जिससे विधायक को भीड़ दिखाने के लिए वारासिवनी से अपने समर्थकों को कार्यक्रम में साथ लेकर जाना पड़ा.