ETV Bharat / state

मामूली विवाद में गला दबाकर पति ने पत्नी को उतारा मौक के घाट, बेटी की आंखों के सामने दिया वारदात को अंजाम - आरोपी प्रेमसिंह मेरावी

बालाघाट जिले के ग्राम जलगांव बैगाटोला के एक युवक ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी. आरोपी ने बेटी को भी मारने की कोशिश की, लेकिन वो किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग गई.

मामूली विवाद में गला दबाकर पति ने पत्नी को उतारा मौक के घाट
author img

By

Published : Aug 31, 2019, 3:21 PM IST

बालाघाट। बालाघाट जिले के थाना परसवाङा से 10 किमी दूर ग्राम जलगांव बैगाटोला के एक आदिवासी युवक ने अपनी ही पत्नी की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी.

मामूली विवाद में गला दबाकर पति ने पत्नी को उतारा मौक के घाट

प्राप्त जानकारी के अनुसार जलगांव के बैगाटोला निवासी मृतका सुलकन्ताबाई पति प्रेमसिंह मेरावी, उम्र 32 वर्ष डाक्टर के पास से ईलाज करवा कर वापस आ रहे थे, तभी जलगांव के समीप ही दोनों पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद सुलकन्ताबाई को उसके पति प्रेम सिह मेरावी ने धक्का देकर नीचे गिराया, और गला दबाकर हत्या कर दी.

घटना की चश्मदीद13 साल की बेटी भगवंता ने बताया कि ग्राम बघोली से जब वे वापस घर की तरफ आ रहे थे, इसी दौरान उसके पिता ने जलगांव जलाशय के समीप अचानक किसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई और पिता ने उसकी मां की गला दबाकर हत्या कर दी, घबराई हुई बच्ची को कुछ समझ आता इससे पहले ही उसके पिता ने उसे भी मारने का प्रयास किया, लेकिन वो किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गई. गांव पहुंचकर सारी घटना की जानकारी परिजनों को दी.

परिजनों ने परसवाड़ा पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य भेज दिया, पोस्ट मार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया हैं. पुलिस ने हत्या के आरोपी प्रेमसिंह मेरावी को घर से गिरफ्तार कर लिया है.

बालाघाट। बालाघाट जिले के थाना परसवाङा से 10 किमी दूर ग्राम जलगांव बैगाटोला के एक आदिवासी युवक ने अपनी ही पत्नी की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी.

मामूली विवाद में गला दबाकर पति ने पत्नी को उतारा मौक के घाट

प्राप्त जानकारी के अनुसार जलगांव के बैगाटोला निवासी मृतका सुलकन्ताबाई पति प्रेमसिंह मेरावी, उम्र 32 वर्ष डाक्टर के पास से ईलाज करवा कर वापस आ रहे थे, तभी जलगांव के समीप ही दोनों पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई, जिसके बाद सुलकन्ताबाई को उसके पति प्रेम सिह मेरावी ने धक्का देकर नीचे गिराया, और गला दबाकर हत्या कर दी.

घटना की चश्मदीद13 साल की बेटी भगवंता ने बताया कि ग्राम बघोली से जब वे वापस घर की तरफ आ रहे थे, इसी दौरान उसके पिता ने जलगांव जलाशय के समीप अचानक किसी बात पर दोनों के बीच बहस हो गई और पिता ने उसकी मां की गला दबाकर हत्या कर दी, घबराई हुई बच्ची को कुछ समझ आता इससे पहले ही उसके पिता ने उसे भी मारने का प्रयास किया, लेकिन वो किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से भाग गई. गांव पहुंचकर सारी घटना की जानकारी परिजनों को दी.

परिजनों ने परसवाड़ा पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य भेज दिया, पोस्ट मार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया हैं. पुलिस ने हत्या के आरोपी प्रेमसिंह मेरावी को घर से गिरफ्तार कर लिया है.

Intro:पति द्वारा पत्नी की निर्मम हत्या, मामूली विवाद के बीच गला दबाकर उतारा मौत का घाट, बेटी को भी मारने का असफल प्रयास किया, आरोपी पुलिस गिरफ्त में, परसवाड़ा थाना अंतर्गत ग्राम जलगाँव के बैगटोला की घटना, Body:परसवाङा(बालाघाट):- जिले के थाना परसवाङा से 10 किमी दूर ग्राम जलगांव बैगाटोला के एक 35 वर्षीय बैगा आदिवासी ने अपनी ही पत्नि की गला घोंटकर निर्मम हत्या कर दी।
प्राप्त जानकारी अनुसार जलगांव के बैगाटोला निवासी मृतका सुलकन्ताबाई पति प्रेमसिंह मेरावी, जाति बैगा, उम्र 32 वर्ष डाक्टर के पास से ईलाज करवा कर वापस आ रहे थे, तभी जलगांव बैगाटोला के समीप ही दोनो पति पत्नी के बीच बातचीत के दौरान बहस हुई जिसके बाद सुलकन्ताबाई को उसके पति प्रेमसिह मेरावी पिता अत्तरसिंह मेरावी उम्र 35 वर्ष ने धक्का देकर नीचे गिराया उसके पश्चात उस पर हावी होकर बङी निर्दयता से सुलकन्ताबाई का गला घोंटकर हत्या कर दी ।
उक्त घटना की चश्मदीद मृतिका की 13 वर्षीय सुपुत्री भगवंता ने बताया कि ग्राम बघोली से जब वे वापस घर की तरफ आ रहे थे तब रास्ते मे सामने वह चल रही थी उसके पीछे उसके माता-पिता चल रहे थे , इसी दौरान रास्ते में जलगांव जलाशय के समीप उसके पिता ने अचानक किसी बात पर बहस के कारण उसकी मां की गला दबाकर हत्या कर दी, घबराई हुई बालिका को कुछ समझ आता इसके पहले उसके पिता ने उसे भी मारने का प्रयास किया जिस के चंगुल से अपने आप को बचाते हुए बालिका वहां से भागी और गांव पहुंचकर सारी घटना की जानकारी परिजनों को दी ! घटना की सूचना पाते ही परिजनो ने परसवाङा पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची परसवाङा पुलिस ने शव का पंचनामा कार्यवाही कर, शव के पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र परसवाङा लाया गया जहाँ से पोस्ट मार्टम के पश्चात शव को परिजनों को सौंप दिया गया है !
परसवाङा पुलिस ने हत्या के आरोपी प्रेमसिंह मेरावी को घर से गिरफ्तार कर लिया है, मामले की विवेचना सहायक उपनिरीक्षक प्रीतकुमार पाण्डे द्वारा की जा रही है !

बाईट:- 1. भागवंती मेरावी, मृतिका की बेटी
2. ए एस आई प्रीत कुमार पांडे, Conclusion: मामूली बात पर निर्मम हत्या पर तरह तरह की चर्चायें लोगों के बीच सुनने मिल रही है, वही अधिकांश लोगों का मानना है कि बैगा समुदाय आज भी नशे की गिरफ्त से बाहर नही है इसलिए सम्भवतः शराब पीने को लेकर ही विवाद होने के कयास लगाए जा रहें है, फिलहाल परसवाड़ा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.