बालाघाट। वारासिवनी वन परिक्षेत्र में अज्ञात शिकारियों ने करंट लगाकर तेंदुए का शिकार किया, जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग ने मौके पर पहुंच कर जांच की. वन अधिकारियों के मुताबिक शुरूआती जांच में तेंदुए की मौत करंट लगने से बताई जा रही है. हालांकि जांच के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा. फिलहाल वन विभाग की टीम डॉग स्क्वाड की मदद से शिकारियों की तलाश कर रही है.
बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने ग्राम नांदगांव-नगझर के पास स्थित तालाब के किनारे एक व्यस्क तेंदुए को मृत अवस्था में देखा. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग अमले ने पंचनामा कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
वन विभाग के एसडीओ अमित पटौदी ने बताया कि खोजी कुत्ते की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है, साथ ही इस मामले में लगातार ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक ग्रामीणों ने तेंदुए के शिकार के संबंध में कोई भी जानकारी अधिकारियों को नहीं दी है.