ETV Bharat / state

करंट लगाकर तेंदुए का शिकार, शिकारियों की तलाश में जुटा वन अमला - तेंदुए का शिकार

बालाघाट जिले में वन्य प्राणियों का शिकार थमने का नाम नहीं ले रहा, वारासिवनी वन परिक्षेत्र में अज्ञात शिकारियों ने करंट लगाकर तेंदुए का शिकार किया.

hunters hunted leopard by applying current
करंट लगाकर किया तेंदुए का शिकार
author img

By

Published : Jan 23, 2020, 5:55 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 9:37 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी वन परिक्षेत्र में अज्ञात शिकारियों ने करंट लगाकर तेंदुए का शिकार किया, जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग ने मौके पर पहुंच कर जांच की. वन अधिकारियों के मुताबिक शुरूआती जांच में तेंदुए की मौत करंट लगने से बताई जा रही है. हालांकि जांच के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा. फिलहाल वन विभाग की टीम डॉग स्क्वाड की मदद से शिकारियों की तलाश कर रही है.

करंट लगाकर किया तेंदुए का शिकार

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने ग्राम नांदगांव-नगझर के पास स्थित तालाब के किनारे एक व्यस्क तेंदुए को मृत अवस्था में देखा. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग अमले ने पंचनामा कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वन विभाग के एसडीओ अमित पटौदी ने बताया कि खोजी कुत्ते की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है, साथ ही इस मामले में लगातार ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक ग्रामीणों ने तेंदुए के शिकार के संबंध में कोई भी जानकारी अधिकारियों को नहीं दी है.

बालाघाट। वारासिवनी वन परिक्षेत्र में अज्ञात शिकारियों ने करंट लगाकर तेंदुए का शिकार किया, जिसकी सूचना मिलते ही वन विभाग ने मौके पर पहुंच कर जांच की. वन अधिकारियों के मुताबिक शुरूआती जांच में तेंदुए की मौत करंट लगने से बताई जा रही है. हालांकि जांच के बाद ही मौत का कारण पता चल पाएगा. फिलहाल वन विभाग की टीम डॉग स्क्वाड की मदद से शिकारियों की तलाश कर रही है.

करंट लगाकर किया तेंदुए का शिकार

बताया जा रहा है कि ग्रामीणों ने ग्राम नांदगांव-नगझर के पास स्थित तालाब के किनारे एक व्यस्क तेंदुए को मृत अवस्था में देखा. जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने तत्काल वन विभाग को दी. जिसके बाद वन विभाग अमले ने पंचनामा कर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

वन विभाग के एसडीओ अमित पटौदी ने बताया कि खोजी कुत्ते की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है, साथ ही इस मामले में लगातार ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है, लेकिन अभी तक ग्रामीणों ने तेंदुए के शिकार के संबंध में कोई भी जानकारी अधिकारियों को नहीं दी है.

Intro:नहीं थम रहा बालाघाट में वन्य प्राणियों का अवैध शिकार,अज्ञात शिकारियों ने करंट लगाकर तेंदुए का किया शिकार,वन विभाग जांच में जुटी।

बालाघाट।बालाघाट जिले में वन्य प्राणियों का लगातार शिकार किया जा रहा है...ताज़ा मामला वारासिवनी वन परिक्षेत्र का है जहाँ पर अज्ञात शिकारियों ने करंट लगाकर वन्य प्राणी तेंदुए का शिकार किया है।बरहाल वन विभाग द्वारा मौके पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है।वन विभाग के अधिकारियों का कहना है प्रथमदृष्टया करंट से मौत होने का अंदेशा जताया जा रहा है...हालांकि मृत तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है उसके बाद ही मौत का कारण स्प्ष्ट हो पाएगा।बरहाल डॉग स्क्वायड की मदद से शिकारियों की तलाश किया जा रहा है।

Body:बताया जाता है कि  ग्रामीणों ने ग्राम नांदगॉव-नगझर के

पास स्थित तालाब के किनारे एक व्यस्क तेंदुये को मृत अवस्था में देखा, तो

हडक़ंप मच गया। इस बात की जानकारी वन विभाग को लगने पर तत्काल वन विभाग

वारासिवनी के अधिकारीगण घटनास्थल पर पहुॅचे और तेंदुये के शव का पंचनामा

कर पशु चिकित्सक से उसका पोस्टमार्टम करवाया। जिसमें विद्युत करंट से

तेंदुये की मौत होना पाया गया।

      जिसके बाद अधिकारियों ने डॉग स्क्वायड की मदद से तेंदुये के

शिकारियों की तलाश प्रारंभ की और डॉग स्क्वायड की मदद से कुछ ग्रामीणों के घर

पहुॅचे, तो संदेह के आधार पर वन विभाग के अधिकारियों ने उन्हें पूछताछ के

लिए वारासिवनी वन विभाग के कार्यालय लेकर आ गए है। जहॉ देर शाम तक

ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही है। लेकिन अभी तक ग्रामीणों ने तेंदुये की

मौत के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है।
इस मामले में जानकारी देते हुए वन विभाग के एसडीओ अमित पटौदी ने बताया

कि वन परिक्षेत्र वारासिवनी के बीट कक्ष क्रमांक 494 नांदगॉव में एक

व्यस्क तेंदुये के मृत पड़े होने की जानकारी मिलने पर सभी अधिकारीगण व

कर्मचारीगण घटनास्थल पर पहुॅचे थे। जहॉ मृत तेंदुये को ग्रामीणों ने

चारों ओर से घेर कर रखा हुआ था। जिन्हें वहॉ से हटाया गया और उसके बाद

तेंदुये का पंचनामा कार्यवाही की गई और पोस्टमार्टम करवाया गया।

   इस दौरान उसकी मृत्यु का कारण जानने का प्रयास किया गया, तो पता चला

कि तेंदुये को बिजली का करंट देकर मारा गया है। जिसके बाद खोजी कुत्तों

की मदद से शिकारियों का पता लगाने का प्रयास शुरु हुआ। तो खोजी कुत्ता

ग्राम नांदगॉव के एक ग्रामीण के घर पहुॅच गया। जिस पर वन विभाग के

अधिकारियों-कर्मचारियों ने उसके घर की तलाशी ली, तो उसके पास से बॉस की

खूॅटी व तार बरामद हुए। जिनके माध्यम से करंट फैलाया गया था।

 बिजली के  तार में करंट प्रवाहित कर तेंदुये का शिकार करने के

संदेह में वन विभाग वारासिवनी द्वारा ग्राम नांदगॉव व नगझर के 5

ग्रामीणों को पूछताछ के लिए वन विभाग द्वारा पकड़ा गया है। वहीं

अधिकारियों द्वारा इस संबंध में लगातार ग्रामीणों से पूछताछ की जा रही

है। लेकिन अभी तक ग्रामीणों ने तेंदुये के शिकार के संबंध में कोई भी

जानकारी अधिकारियों को नहीं दी है



Conclusion:ग्रामीण ने पूछताछ के बाद इस कार्य में शामिल अन्य ग्रामीणों का  नाम

बताया, तो वन विभाग के अधिकारियों ने अन्य ग्रामीणों को भी पकड़ा और फिर

पूछताछ के लिए वन विभाग के कार्यालय वारासिवनी लाया गया। जहॉ पर पूछताछ

के बाद सभी ग्रामीणों ने अपना अपराध कबूल कर लिया। जिस पर ग्रामीण धनपाल

पिता प्रेमलाल पटले 40 वर्ष नांदगॉव, बेजनलाल कोसरे पिता देवाजी 56 वर्ष

बीजाटोला नांदगॉव, साहेबलाल पिता होलीराम 47 वर्ष नांदगॉव, कोमल कड़पेती

पिता भरतलाल 41 वर्ष नांदगॉव व सुंदरलाल पिता अमरसिंह कुम्हरे 40 वर्ष

नांदगॉव के खिलाफ वन अधिनियम 1972 के तहत धारा 9, 39, 50, 51 के तहत

प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया गया है। आरोपियों को गुरुवार को न्यायालय में

पेश किया जायेगा।

  इस पूरी कार्यवाही को पूरी तरह से सफल बनाने में डीएफओ ए ए अंसारी के

मार्गदर्शन में एसडीओ अमित पटौदी के संरक्षण में रेंजर यशपाल मेहरा,

डिप्टी रेंजर डी सी वासनिक, गोविंद वासनिक, बी आर उइके, सुधीर घोडेश्वर,

शिवकुमार धुर्वे, कुंजीलाल मरकाम, राजेश पथिक, विनोद बिंझाड़े, वीरेन्द्र

पारधी का विशेष योगदान रहा।

बाइट यशपाल मेहरा  रेन्जर वारासिवनी

श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट

Last Updated : Jan 23, 2020, 9:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.