बालाघाट। विधानसभा उपाध्यक्ष और लांजी विधानसभा से विधायक हिना कांवरे के खिलाफ भारत निर्वाचन आयोग को एक शिकायत की गई. शिकायत में कहा गया है कि संवैधानिक पद पर होते हुए वे पार्टी का प्रचार कर रही हैं. वहीं बीजेपी के पूर्व विधायक किशोर समरीते ने भी हिना कांवरे के प्रचार को गलत ठहराया है
.
वहीं हिना कांवरे का कहना है कि आचार संहिता लगते ही शासन द्वारा मिलने वाली सारी सुविधाएं उनसे वापस ले ली गई है. जब एक संवैधानिक पद की उनके पास कोई सुविधा नहीं है, तो फिर वे अपनी पार्टी का प्रचार क्यों नहीं कर सकती हैं. वहीं कांवरे ने सवाल उठाते हुए कहा कि कानून कि किस किताब में लिखा है कि विधानसभा उपाध्यक्ष रहते हुए पार्टी का प्रचार नहीं किया जा सकता है.
हिना कांवरे ने कहा कि अगर चुनाव आयोग इस तरह का कुछ नियम बताता है, तो वे आगे से ध्यान देंगी. मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे नजदीक आ रही हैं, सभी दलों के बड़े नेताओं ने चुनावी कैम्पेन में पूरी ताकत लगा दी है. इसी तरह बालाघाट में भी कांग्रेस के प्रत्याशी मधु भगत के समर्थन में मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित उनके मंत्री भी प्रचार-प्रसार कर रहे हैं. हिना कांवरे के प्रचार करने पर समरीते ने उन्हें आड़े हाथों लेते हुए इसे गलत बताया है.