बालाघाट। जिले के वारासिवनी में ट्रक से ग्रेनाइट पत्थर उतारने के दौरान एक मजदूर के ऊपर पत्थरों की छल्ली गिर गई. इस घटना में मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया है. घटना के बाद घायल मजदूर को जिला अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया गया. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है.
पत्थर उतारते समय हुआ हादसा
बालाघाट मार्ग पर स्थित मयंक सेल्स में सोमवार को 10 मजदूर ग्रेनाइट पत्थर लेकर आए. पत्थर उतारने का काम वह सुबह से ही कर रहे थे. करीब 1 बजे पत्थर उतारने के दौरान अचानक ट्रक में रखी पत्थरों की छल्लियां भरभरा कर एक मजदूर पर गिर गई, जिससे मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया. आनन-फानन में घायल मजदूर को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने मजदूर को जिला अस्पताल रैफर कर दिया है.
ट्रैक्टर-ट्राली के नीचे दबने से मजदूर घायल, 400 लोगों ने किया रेस्क्यू अभियान
पुलिस मामले की जांच में जुटी
टीआई कैलाश सोलंकी ने बताया कि मंयक सेल्स में ट्रक से पत्थर उतारते समय एक मजदूर पर अचानक पत्थरों की छल्लियां गिर गई. इसी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.