बालाघाट। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिले में सभी सरकारी बैंकों के कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर रहे. हड़ताल के कारण सभी बैंकों में ताले लटके रहे. गौरतलब है कि यूनाईटेड फॉर्म ऑफ बैंक यूनियन के बैनर तले शासकीय बैंकों के कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर रहे. दो दिन की हड़ताल से बालाघाट जिले में लगभग 600 करोड़ रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
बैंक कर्मचारियों का कहना है कि यदि इनकी मांगे नहीं मानी जाती तो वो 11 मार्च से तीन दिवसीय हड़ताल पर चले जाएंगे, इसके बावजूद उनकी मांगों को अनसुना किया जाएगा तो अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने मजबूर होना पड़ेगा. यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आव्हान पर हफ्ते में फाइव डे वर्किंग, सातवें वेतनमान और स्टाफ की कमी को पूरा करने, वेतन समझौता सहित अन्य मांगों को लेकर बालाघाट बैंक के कर्मचारी दो दिन की हड़ताल पर रहे.
कर्मचारियों का कहना है कि सरकार ने अगर हमारी मांगों को नहीं माना तो मार्च में तीन दिन की हड़ताल की जाएगी और इसके बाद भी सरकार ने मांगों को पूरा नहीं किया तो एक अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल की जाएगी.
गौरतलब है कि बैंक कर्मियों की हड़ताल करने से आम लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ीं, वहीं बालाघाट जिले में इन दो दिनों में करीब 600 करोड़ रुपए का नुकसान का अंदाजा लगाया जा रहा है.