बालाघाट। लांजी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक किशोर समरीते ने लांजी कोटेश्वर श्मशान घाट में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, WHO के डायरेक्टर और माफिया सरगना दाउद इब्राहिम का पुतला दहन किया.
उन्होंने परमाणु बम, हाईड्रोजन बम और जैविक हथियार को भी जलाया. आम तौर पर पुतला दहन सड़क चौराहों पर करते हैं, लेकिन पूर्व विधायक ने श्मशान घाट में लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए पुतला जलाया.
पूर्व विधायक ने कहा कि पाकिस्तान ने पाक अधिकृत कश्मीर मे और चीन ने अक्साई चीन में भारत की जमीन पर कब्जा किया है. इसके अलावा चीन भारत में एक हजार कंपनियों के व्यापार के लिए दबाव बना रहा है. इससे भारत के लोगों में चीन और पाकिस्तान के खिलाफ आक्रोश है.
साथ ही पूरी दुनिया में विस्फोटकों का लगातार निर्माण हो रहा है, जिससे दुनिया को खतरा है. उन्होंने कहा कि, आज जैविक हथियारों से युद्ध हो रहा है. परमाणु उर्जा का सही उपयोग होना चाहिए, जिससे किसी भी देश का विकास हो सके.