ETV Bharat / state

108 देवी प्रतिमाओं का विशाल पंडाल बना भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र, देखें खबर - durga pandal

बालाघाट में आदिशक्ति मातारानी के 108 छोटी-बड़ी प्रतिमाओं वाला विशाल अनोखा पंडाल बनाया गया है. जो भक्तों के बीच चर्चा का केंद्र बना है.

108 देवी प्रतिमाओं का विशाल पंडाल बना भक्तों का आकर्षण केंद्र
author img

By

Published : Oct 7, 2019, 11:58 AM IST

Updated : Oct 7, 2019, 3:26 PM IST

बालाघाट। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर बैहर में एक ऐसा पंडाल सजाया गया है, जहां दुर्गा माता के सभी रुपों को समाहित कर 108 छोटी-बड़ी प्रतिमा स्थापित की गई हैं. जिससे एक नया रिकॉर्ड बना गया है.

108 देवी प्रतिमाओं का विशाल पंडाल बना भक्तों का आकर्षण केंद्र

वैसे तो आदिशक्ति मातारानी के नौ रूप मुख्य माने गए हैं, पर बैहर में दुर्गा भक्तों ने मुख्य तीन प्रतिमाओं के अलावा देवी स्वरूप के 108 छोटी-बड़ी प्रतिमाएं स्थापित कर एक रिकॉर्ड बनाया है. इस पंडाल को बहुत विशाल बनाया गया है और प्रसिद्ध सिद्धपीठ, सियारपाठ और खैरमाता के स्वरूप की प्रतिमाओं को आकर्षक रूप से सजाकर रखा गया है. पंडाल की आकर्षक साज-सज्जा भक्तजनों का मन मोह रही हैं.

समिति अध्यक्ष ने बताया कि पिछले साल दुर्गा विसर्जन के बाद हुई बैठक में ही तय कर लिया गया था कि आने वाली शारदीय नवरात्र में 108 प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही मूर्तिकार को अपनी इच्छा बताते हुए तैयारी शरू कर दी गई थी. इस आकर्षक और अनोखे पंडाल में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु मां शक्ति की 108 प्रतिमाओं के दर्शन के लिए आ रहे हैं.

बालाघाट। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर बैहर में एक ऐसा पंडाल सजाया गया है, जहां दुर्गा माता के सभी रुपों को समाहित कर 108 छोटी-बड़ी प्रतिमा स्थापित की गई हैं. जिससे एक नया रिकॉर्ड बना गया है.

108 देवी प्रतिमाओं का विशाल पंडाल बना भक्तों का आकर्षण केंद्र

वैसे तो आदिशक्ति मातारानी के नौ रूप मुख्य माने गए हैं, पर बैहर में दुर्गा भक्तों ने मुख्य तीन प्रतिमाओं के अलावा देवी स्वरूप के 108 छोटी-बड़ी प्रतिमाएं स्थापित कर एक रिकॉर्ड बनाया है. इस पंडाल को बहुत विशाल बनाया गया है और प्रसिद्ध सिद्धपीठ, सियारपाठ और खैरमाता के स्वरूप की प्रतिमाओं को आकर्षक रूप से सजाकर रखा गया है. पंडाल की आकर्षक साज-सज्जा भक्तजनों का मन मोह रही हैं.

समिति अध्यक्ष ने बताया कि पिछले साल दुर्गा विसर्जन के बाद हुई बैठक में ही तय कर लिया गया था कि आने वाली शारदीय नवरात्र में 108 प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही मूर्तिकार को अपनी इच्छा बताते हुए तैयारी शरू कर दी गई थी. इस आकर्षक और अनोखे पंडाल में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु मां शक्ति की 108 प्रतिमाओं के दर्शन के लिए आ रहे हैं.

Intro:बालाघाट - महिषासुर मर्दनी आदिशक्ति जगदम्बा भवानी मां दुर्गा की आराधना का शक्ति पर्व शारदेय नवरात्र की देश भर में धूम है । छोटे से गांव से लेकर महानगरों तक दुर्गा पंडाल सजाए गए हैं ।दुर्गा पंडालो में दुर्गा जी की प्रतिमा देखने रोजाना हजारो की संख्या में श्रद्दालू घरो से निकलकर दुर्गा पंडालो तक पहुंच रहै है...बालाघाट के बैहर में पहली बार दुर्गा माता के सभी रुपों को सम्माहित करते हुये 108 छोटे बङे प्रतिमा स्थापित कर एक नया रिकार्ड बनाया है।Body:आदिशक्ति मां भवानी के वैसे तो मुख्य रूप से नौ स्वरूप माने गए हैं । ज्यादातर पंडालों में इससे अधिक प्रतिमाओं की स्थापना के समाचार सम्भवतः नहीं देखे सुने गए हैं । किंतु बालाघाट जिले के बैहर में दुर्गा भक्तों ने मुख्य तीन प्रतिमाओं के अलावा देवी स्वरूप के 108 छोटी बड़ी प्रतिमाएं स्थापित कर एक प्रकार से रिकॉर्ड बनाया है । स्थानीय बस स्टैंड में इसके लिए विशालकाय पंडाल बनाया गया है । इनके अलावा बैहर की प्रसिद्ध सिद्धपीठ सियारपाठ और खैरमाता के स्वरूप की प्रतिमाओं को आकर्षक रूप से सजाकर रखा गया है । पंडाल के अलावा आसपास के क्षेत्र में रंग बिरंगी आकर्षक विद्युत साज सज्जा भी भक्त जनों को आकर्षित कर रही हैं ।Conclusion:समिति अध्यक्ष बताते हैं कि पिछले वर्ष दुर्गा प्रतिमा विसर्जन पश्चात हुई बैठक में ही तय कर लिया गया था कि आने वाले शारदेय नवरात्र में 108 प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी । इसके साथ ही दुर्ग (छग) के मूर्तिकार को अपनी इच्छा बताते हुए तैयारी शरू कर दी गई थी । इस आकर्षक और अनोखे पंडाल में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु मां शक्ति स्वरूपा के 108 प्रतिमाओं के दर्शन हेतु आ रहे हैं ।
बाइट - निरंजन शर्मा (समिति अध्यक्ष)
बाइट - पुजारी
श्रीनिवास चौघरी ईटीवी भारत बालाघाट
Last Updated : Oct 7, 2019, 3:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.