बालाघाट। शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर बैहर में एक ऐसा पंडाल सजाया गया है, जहां दुर्गा माता के सभी रुपों को समाहित कर 108 छोटी-बड़ी प्रतिमा स्थापित की गई हैं. जिससे एक नया रिकॉर्ड बना गया है.
वैसे तो आदिशक्ति मातारानी के नौ रूप मुख्य माने गए हैं, पर बैहर में दुर्गा भक्तों ने मुख्य तीन प्रतिमाओं के अलावा देवी स्वरूप के 108 छोटी-बड़ी प्रतिमाएं स्थापित कर एक रिकॉर्ड बनाया है. इस पंडाल को बहुत विशाल बनाया गया है और प्रसिद्ध सिद्धपीठ, सियारपाठ और खैरमाता के स्वरूप की प्रतिमाओं को आकर्षक रूप से सजाकर रखा गया है. पंडाल की आकर्षक साज-सज्जा भक्तजनों का मन मोह रही हैं.
समिति अध्यक्ष ने बताया कि पिछले साल दुर्गा विसर्जन के बाद हुई बैठक में ही तय कर लिया गया था कि आने वाली शारदीय नवरात्र में 108 प्रतिमाओं की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही मूर्तिकार को अपनी इच्छा बताते हुए तैयारी शरू कर दी गई थी. इस आकर्षक और अनोखे पंडाल में प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु मां शक्ति की 108 प्रतिमाओं के दर्शन के लिए आ रहे हैं.