ETV Bharat / state

ससुरालवालों की प्रताड़ना से तंग विवाहिता ने दी जान, पति सहित चार गिरफ्तार

वारासिवनी के रामपायली थाना क्षेत्र के बेनीटोला में ससुराल वालों की प्रताड़ना से तंग आकर किरोसिन छिड़ककर आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गयी, परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने पति, सास, ससुर, ननद को गिरफ्तार कर लिया है.

नवविवाहिता की आत्महत्या के मामलें में पुलिस ने किया 4पर मामला दर्ज
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 1:27 PM IST

Updated : Nov 3, 2019, 2:10 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी के रामपायली थाना क्षेत्र के बेनी गांव के बेनीटोला में 22 अक्टूबर को 28 वर्षीय राजेश्वरी ने ससुराल वालों से परेशान होकर आत्मदाह की कोशिश की थी, जिसमें उसकी मौत हो गयी थी. जिसकी विवेचना करते हुए पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज किया है. मृतका के पति मनशलाल खरे ने बताया था कि सुबह के वक्त उसकी पत्नी ने खुद ही अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली थी. जिससे उसकी मौत हो गई थी. मृतका राजेश्वरी के 2 बेटे हैं, जिनकी उम्र 3 साल व 10 माह है, वहीं मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

नवविवाहिता की आत्महत्या के मामलें में पुलिस ने किया 4पर मामला दर्ज

सूचना मिलते ही रामपायली पुलिस व खैरलांजी तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया मौके पर पहुंचे और ससुराल पक्ष का बयान दर्ज कर पंचनामा कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रामनरायण परतेती ने बताया कि मृतका को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है, रामपायली पुलिस ने अपराध क्रमांक 311/19 भादंवि की धारा 304बी, 34 के तहत मृतका के पति मनशलाल 28 वर्ष, ससुर ईशुलाल 58 वर्ष, सास सुखवंती 56 वर्ष व ननद शकुनबाई 40 वर्ष निवासी बेनीटोला के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसडीओपी के सहायक रीडर घनश्याम डहेरिया ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा.

बालाघाट। वारासिवनी के रामपायली थाना क्षेत्र के बेनी गांव के बेनीटोला में 22 अक्टूबर को 28 वर्षीय राजेश्वरी ने ससुराल वालों से परेशान होकर आत्मदाह की कोशिश की थी, जिसमें उसकी मौत हो गयी थी. जिसकी विवेचना करते हुए पुलिस ने 4 लोगों के खिलाफ दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज किया है. मृतका के पति मनशलाल खरे ने बताया था कि सुबह के वक्त उसकी पत्नी ने खुद ही अपने ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली थी. जिससे उसकी मौत हो गई थी. मृतका राजेश्वरी के 2 बेटे हैं, जिनकी उम्र 3 साल व 10 माह है, वहीं मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है.

नवविवाहिता की आत्महत्या के मामलें में पुलिस ने किया 4पर मामला दर्ज

सूचना मिलते ही रामपायली पुलिस व खैरलांजी तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया मौके पर पहुंचे और ससुराल पक्ष का बयान दर्ज कर पंचनामा कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) रामनरायण परतेती ने बताया कि मृतका को दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है, रामपायली पुलिस ने अपराध क्रमांक 311/19 भादंवि की धारा 304बी, 34 के तहत मृतका के पति मनशलाल 28 वर्ष, ससुर ईशुलाल 58 वर्ष, सास सुखवंती 56 वर्ष व ननद शकुनबाई 40 वर्ष निवासी बेनीटोला के खिलाफ मामला दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसडीओपी के सहायक रीडर घनश्याम डहेरिया ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा.

Intro:नवविवाहिता को आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाले पति, ससुर, सास व ननद गिरफ्तार
बेनीटोला में 22 अक्टूबर को विवाहिता ने मिट्टी तेल डालकर किया था आत्मदाह
वारासिवनी ( बालाघाट)- रामपायली थाना अंतर्गत ग्राम बेनी के बेनीटोला में गत 22 अक्टूबर 19 को 28 वर्षीय महिला द्वारा अपने आप पर मिट्टी तेल डालकर आत्मदाह करने के मामले में विवेचना के बाद पुलिस ने 4 परिजनों के खिलाफ
दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।
मृतिका के है 2 बेटे
विदित हो कि रामपायली थाना अंतर्गत ग्राम बेनी के बेनीटोला निवासी राजेश्वरी पति मनशलाल खरे उम्र 28 वर्ष ने सुबह के समय कथित तौर पर अपने आप पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली थी। जिससे उसकी मृत्यु हो गई थी।
मृतिका राजेश्वरी के 2 लडक़े क्रमश: एक 3 साल व दूसरा 10 माह का है।
मृतिका के परिजनों ने लगाया था दहेज प्रताडऩा का आरोप
इस मामले की जानकारी मिलने पर रामपायली पुलिस व खैरलॉजी तहसीलदार आकांक्षा चौरसिया ग्राम बेनी पहुॅचे थे। जहॉ पर उन्होंने ससुराल पक्ष के परिजनों का बयान दर्ज कर पंचनामा कार्यवाही की थी। उसके बाद जब मृतिका राजेश्वरी के शव को वारासिवनी पोस्टमार्टम के लिए लाया गया, तो मृतिका के
बघोली लालबर्रा निवासी परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज के लिए प्रताडि़त करने और उसकी हत्या करने का आरोप लगाया। जिससे मामला संवेदनशील बन गया।
एसडीओपी ने जॉच कर प्रकरण दर्ज करवाया
चूॅकि मृतिका राजेश्वरी के विवाह को 4 वर्ष ही हुए थे, इसीलिए इस
मामले की जॉच अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रामनारायण परतेती द्वारा शुरु की गई। अपनी जॉच के बाद श्री परतेती ने मृतिका को दहेज के लिए प्रताडि़त करने का मामला पाया और फिर मृतिका की ओर से अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रामनारायण परतेती ने दहेज प्रताडऩा व हत्या का प्रकरण रामपायली पुलिस थाने में दर्ज करवाया। जिस पर रामपायली पुलिस ने अपराध क्रमांक 311/19 भादवि की धारा 304 बी, 34 के तहत मृतिका के पति मनशलाल पिता ईशुलाल खरे 28 वर्ष, ससुर ईशुलाल पिता सनतलाल खरे 58 वर्ष, सास सुखवंती पति ईशुलाल खरे 56 वर्ष व ननद शकुनबाई पति स्वर्गीय गजाल केनावत 40 वर्ष निवासी बेनीटोला के खिलाफ दर्ज कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया
एसडीओ पी के सहायक रीडर घनश्याम डहेरिया ने बताया कि सभी चारों आरोपियों को
गिरफ्तार कर लिया गया है। जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया जहाँ से आरोपियों को जेल भेज दिया गया
Body:बयान -घनश्याम डहेरिया सहायक रीडर एसडीओपी वारासिवनीConclusion:
Last Updated : Nov 3, 2019, 2:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.