ETV Bharat / state

बीजेपी ने बालाघाट से ढाल सिंह बिसेन को बनाया उम्मीदवार, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने किया जीत का दावा

author img

By

Published : Mar 30, 2019, 2:43 AM IST

बालाघाट लोकसभा सीट से बीजेपी ने वर्तमान सांसद बोध सिंह भगत का टिकट काट दिया है. पार्टी ने इस बार भगत की जगह ढाल सिंह बिसेन को टिकट दिया है. जिस पर पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने उनकी जीत का दावा किया है.

पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन

बालाघाट। बीजेपी ने बालाघाट लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद बोध सिंह भगत का टिकट काटकर ढाल सिंह बिसेन को उम्मीदवार बनाया है. जिस पर पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए ढाल सिंह बिसेन की जीत का दावा किया. वही वर्तमान सांसद बोध सिंह भगत का टिकट काटे जाने से उनके सर्मथकों में नाराजगी का माहौल है.

मीडिया से बात करते पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन

गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि पार्टी ने ढाल सिंह बिसेन को उम्मीदवार बनाया है, जिस पर हम पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते है. उन्होंने कहा कि चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों पर होते हैं इसलिए भाजपा की जीत सुनिश्चित है. वहीं सांसद बोध सिंह भगत या उनके समर्थकों की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी हाईकमान का है. इसलिए जिसे टिकट दिया गया है हम उसका सर्मथन करेंगे.

बता दे कि बालाघाट लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए ढाल सिंह बिसेन केवलारी विधानसभा सीट से चार बार विधायक और मध्यप्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं. जबकि वर्तमान सांसद बोध सिंह भगत टिकट काटे जाने से नाराज बताए जा रहे हैं. हालांकि अबतक उन्होंने टिकट काटे जाने पर कोई बयान नहीं दिया है. जबकि कांग्रेस ने बालाघाट सीट से मधु भगत को टिकट दिया है. ऐसे में इस सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

बालाघाट। बीजेपी ने बालाघाट लोकसभा सीट से वर्तमान सांसद बोध सिंह भगत का टिकट काटकर ढाल सिंह बिसेन को उम्मीदवार बनाया है. जिस पर पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते हुए ढाल सिंह बिसेन की जीत का दावा किया. वही वर्तमान सांसद बोध सिंह भगत का टिकट काटे जाने से उनके सर्मथकों में नाराजगी का माहौल है.

मीडिया से बात करते पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन

गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि पार्टी ने ढाल सिंह बिसेन को उम्मीदवार बनाया है, जिस पर हम पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार जताते है. उन्होंने कहा कि चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों पर होते हैं इसलिए भाजपा की जीत सुनिश्चित है. वहीं सांसद बोध सिंह भगत या उनके समर्थकों की नाराजगी के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय पार्टी हाईकमान का है. इसलिए जिसे टिकट दिया गया है हम उसका सर्मथन करेंगे.

बता दे कि बालाघाट लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी बनाए गए ढाल सिंह बिसेन केवलारी विधानसभा सीट से चार बार विधायक और मध्यप्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री रह चुके हैं. जबकि वर्तमान सांसद बोध सिंह भगत टिकट काटे जाने से नाराज बताए जा रहे हैं. हालांकि अबतक उन्होंने टिकट काटे जाने पर कोई बयान नहीं दिया है. जबकि कांग्रेस ने बालाघाट सीट से मधु भगत को टिकट दिया है. ऐसे में इस सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिल सकता है.

Intro:बालाघाट। भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार लोकसभा प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। बालाघाट सिवनी संसदीय सीट से वर्तमान सांसद बोध सिंह भगत के टिकट को काटकर पूर्व मंत्री ढाल सिंह बिसेन को प्रत्याशी घोषित कर दिया है टिकट की इस घोषणा से वर्तमान सांसद बोध सिंह भगत सहित समर्थकों में नाराजगी का माहौल बना हुआ है ,हालांकि मामले में कोई भी अभी खुलकर सामने नहीं आए हैं।


Body:भाजपा द्वारा ढाल सिंह बिसेन को प्रत्याशी बनाएं जाने से पूर्व मंत्री व विधायक गौरीशंकर बिसेन खेमा में भारी उत्साह का माहौल है गौरीशंकर बिसेन ने मीडिया से चर्चा करते हुए भाजपा प्रत्याशी ढाल सिंह बिसेन की जीत का दावा करते हुए कहा कि पार्टी हाईकमान ने टिकट की घोषणा कर दी है और इससे कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। चुनाव राष्ट्रीय मुद्दों पर होते हैं इसलिए भाजपा की जीत सुनिश्चित है वहीं सांसद बोध सिंह भगत या उनके समर्थकों की नाराजगी के संदर्भ में गौरीशंकर बिसेन ने कहा कि पार्टी हाईकमान का निर्णय है इस तरह का मामला इन सीटों पर भी हुआ है पार्टी किसी एक को ही टिकट देगी। इसलिए पार्टी ने जो निर्णय लिया है वह सभी को शिरोधार्य है।


Conclusion:आपको बता दूं कि कांग्रेस ने भाजपा उम्मीदवार की घोषणा के पहले ही अपने में उम्मीदवार की घोषणा कर दिया है जिसमें मधु भगत को प्रत्याशी बनाया है ।अब बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र में भाजपा और कांग्रेस दोनों के अधिकृत उम्मीदवार की घोषणा हो गई है, 2 अप्रैल को चुनावी अधिसूचना जारी होते ही नामांकन जमा होने लगेगा।

चार बार विधायक व उमा भारती -बाबूलाल गौर सरकार में मंत्री रहे ढाल सिंह बिसेन।

भाजपा ने शिवनी जिले के बरघाट के रहने वाले ढाल सिंह बिसेन को बालाघाट सिवनी संसदीय क्षेत्र क्रमांक 15 का अधिकृत प्रत्याशी बनाया है ढाल सिंह बिसेन चार बार बरघाटविधानसभा के विधायक रहे वहीं उमा भारती के नेतृत्व में बनी मध्य प्रदेश की भाजपा सरकार में वन, परिवहन एवं खनिज संपदा मंत्री रहे।साथ ही वह बाबूलाल गौर सरकार के उच्च शिक्षा व जेल मंत्री भी रहे हैं। भाजपा ने ढाल सिंह बिसेन को केवलारी विधानसभा से दो बार चुनाव लगाया था जिसमे वह पराजित हो गए थे अब भाजपा ने ढाल सिंह बिसेन को संसदीय क्षेत्र बालाघाट सिवनी से प्रत्याशी बनाया है अब यह देखना होगा कि चुनाव में दोनों ही पार्टी के प्रत्याशियों की घोषणा होने के बाद कितना रोचक मुकाबला देखने मिलता है।

बाइट गौरीशंकर बिसेन पूर्व कृषि मंत्री व विधायक बालाघाट विधानसभा

श्रीनिवास चौधरी ईटीवी भारत बालाघाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.