बालाघाट। जिले के हट्टा क्षेत्र के ग्रामीणों ने मोहगांव बाजार चौक से कुंडा तक सड़क बनाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया. लांजी विधानसभा के पूर्व विधायक रमेश भटेरे के नेतृत्व में तहसीलदार किरनापुर को ज्ञापन सौंप कर जल्द से जल्द सड़क निर्माण किए जाने की मांग की है.
दरअसल मोहगांव से कुंडा मार्ग इतना जर्जर हो चुका है कि, लोगों का इस रास्ते से आना- जाना दूभर हो गया है. यहां तक स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जर्जर सड़क के चलते हादसों में लगातार बढ़ती जा रही है. हालात यह है कि, कई बार शिकायत करने के बाद भी सड़क नहीं बन पाई, जिससे परेशान ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम कर दिया.
चक्काजाम की जानकारी लगते ही, हट्टा पुलिस और किरनापुर के तहसीलदार मौके पर पहुंच गए. उन्होंने ग्रामीणों को समझाइश देते हुए जल्द ही रोड बनवाने की बात कही. पुलिस और प्रशासन की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम हटाया. पूर्व विधायक रमेश भटेरे ने कहा कि, कलेक्टर और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों से बात करके बारिश से पहले रोड बनावा दिया जाएगा.