ETV Bharat / state

थाने से फरार दंपति ने पुलिस से बचने के लिए नदी में लगाई छलांग - पुलिस से बचने के लिए नदी में कूदा दंपति

11 जुलाई रविवार को लॉकडाउन के दौरान गांजा तस्करी के आरोपी दम्पति सोमवार सुबह तबीयत का बहाना कर कोतवाली से फरार हो गए थे, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था. जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

balaghat
आरोपी
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 11:01 AM IST

बालाघाट। 11 जुलाई रविवार को लॉकडाउन के दौरान गांजा तस्करी के आरोपी दम्पति सोमवार सुबह तबीयत का बहाना कर कोतवाली से फरार हो गए थे, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था. आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है, सभी थानों को अलर्ट करने के साथ ही पड़ोसी जिले मंडला, सिवनी और गोंदिया पुलिस से भी बालाघाट पुलिस संपर्क कर रही थी, इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से फरार दंपति को बालाघाट पुलिस की टीम ने मंगोली-पुनी नदी घाट से गिरफ्तार कर लिया है.

balaghat
दंपति को नदी से निकाला गया

फरार दंपत्ति एक दिन पहले ही रविवार को 5 किलो गांजे के साथ कोतवाली पुलिस के हत्थे चढे़ थे, पुलिस इन्हें न्यायालय में पेश करने वाली थी, इससे पहले ही ये आरोपी दंपत्ति 13 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे पुलिस को चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गए थे, जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी खडे़ होने लगे थे. पुलिस ने इनकी तलाश के लिए सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे से इनके भागने की दिशा देखी, उसके बाद ड्रोन कैमरे से उनकी तलाशी की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया.

तभी जानकारी लगी कि फरार दंपति सुबह 9 बजे के आसपास ग्रामीण थाना क्षेत्र का चिचगांव पार कर चुके थे, जहां इनकी पहचान के लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों को इनकी तस्वीर दिखाकर पूछताछ का प्रयास कर रही थी. फरार दंपति शातिराना तरीके से अपना बचाव करते हुए मंगोली-पुनी घाट तक पहुंच गये थे. जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया, आरोपी दंपति ने अपनी सुरक्षा करने की मंशा से जान को ही जोखिम में डाल दिया और मंगोली-पुनी वैनगंगा नदी में छलांग लगा दी. जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया, फिर कोतवाली थाने ले गई.

बालाघाट। 11 जुलाई रविवार को लॉकडाउन के दौरान गांजा तस्करी के आरोपी दम्पति सोमवार सुबह तबीयत का बहाना कर कोतवाली से फरार हो गए थे, जिसकी जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था. आरोपियों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है, सभी थानों को अलर्ट करने के साथ ही पड़ोसी जिले मंडला, सिवनी और गोंदिया पुलिस से भी बालाघाट पुलिस संपर्क कर रही थी, इस दौरान ग्रामीणों के सहयोग से फरार दंपति को बालाघाट पुलिस की टीम ने मंगोली-पुनी नदी घाट से गिरफ्तार कर लिया है.

balaghat
दंपति को नदी से निकाला गया

फरार दंपत्ति एक दिन पहले ही रविवार को 5 किलो गांजे के साथ कोतवाली पुलिस के हत्थे चढे़ थे, पुलिस इन्हें न्यायालय में पेश करने वाली थी, इससे पहले ही ये आरोपी दंपत्ति 13 जुलाई की सुबह करीब 5 बजे पुलिस को चकमा देकर पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गए थे, जिससे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल भी खडे़ होने लगे थे. पुलिस ने इनकी तलाश के लिए सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे से इनके भागने की दिशा देखी, उसके बाद ड्रोन कैमरे से उनकी तलाशी की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया.

तभी जानकारी लगी कि फरार दंपति सुबह 9 बजे के आसपास ग्रामीण थाना क्षेत्र का चिचगांव पार कर चुके थे, जहां इनकी पहचान के लिए पुलिस ने स्थानीय लोगों और दुकानदारों को इनकी तस्वीर दिखाकर पूछताछ का प्रयास कर रही थी. फरार दंपति शातिराना तरीके से अपना बचाव करते हुए मंगोली-पुनी घाट तक पहुंच गये थे. जिन्हें पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया, आरोपी दंपति ने अपनी सुरक्षा करने की मंशा से जान को ही जोखिम में डाल दिया और मंगोली-पुनी वैनगंगा नदी में छलांग लगा दी. जिन्हें सुरक्षित निकाल लिया, फिर कोतवाली थाने ले गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.