ETV Bharat / state

बालाघाट कलेक्टर व SP ने लिया नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का जायजा, 1100 बूथों पर लाइव CCTV कैमरे की व्यवस्था

Naxal Affected Areas Inspection in Balaghat: बालाघाट में मतदान के दौरान कलेक्टर व एसपी ने नक्सल प्रभावित विधानसभा सीटों परसवाड़ा, बैहर और लांजी में हवाई दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया. कलेक्टर ने बताया कि ''सुरक्षा की दृष्टि से नक्सल प्रभावित 1100 बूथों पर लाइव सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है, जिनकी कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जा रही है.''

Inspection of Naxal affected areas in Balaghat
घाट कलेक्टर और SP ने लिया नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का जायजा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 17, 2023, 2:58 PM IST

घाट कलेक्टर और SP ने लिया नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का जायजा

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में मतदान जारी है. बालाघाट कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया. ईटीवी भारत से खास चर्चा करते हुए नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों की तमाम व्यवस्थाओं सहित सुरक्षा के इंतजाम की जानकारी साझा की. वहीं, बालाघाट में पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा मतदान प्रतिशत होने की उम्मीद जताई. हालांकि उन्होंने कहा कि ''नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से सकुशल पोलिंग पार्टियों को वापस लाना उनके लिये चुनौती होगी.''

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हवाई दौरा: बालाघाट जिले की सभी छः विधानसभा सीटों पर प्रातः 7:00 से मतदान जारी है. वहीं, जिले की तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा सीटें जिनमें परसवाड़ा, बैहर और लांजी शामिल है. इन तीनों नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा बालाघाट कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ हेलीकॉप्टर से हवाई दौरा करते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का खास जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पोलिंग बूथ बड़गांव में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पहुचें, जिन्होंने मतदान केंद्रों की चल रही मतदान प्रक्रिया सहित तमाम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

12000 से अधिक जवान तैनात: मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि ''पूरे जिले में 1675 मतदान केंद्र हैं, जिनमें सुबह 7 बजे से ही शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है.'' उन्होंने 85 प्रतिशत मतदान की संभावना जताई है. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी समीर सौरव ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए बताया कि ''नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए 12000 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं, साथ ही अत्याधुनिक उपकरण के साथ सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.''

Also Read:

नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर CISF तैनात: जिला निर्वाचन अधिकारी व बालाघाट कलेक्टर ने बताया कि ''जिले में कुल 1675 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 34 नए बूथ बनाये गए हैं, इसके अलावा नक्सल प्रभावित केंद्रों में सुरक्षा की दृष्टि से 1100 बूथों मे लाइव सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है, जिनकी कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जा रही है. 500 से ज्यादा बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा 319 नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में फुल सेक्शन सीआईएसएफ बल लगा हुआ है.''

मतदान को लेकर लोगों में उत्साह: कलेक्टर ने बताया ''ट्राइबल एरिया में लोग बहुत बढ़-चढ़कर मतदान करने सामने आ रहे हैं, जो की एक अच्छा संकेत है.'' वहीं, उन्होंने ओवरऑल मतदान 85% से अधिक रहने की संभावना जताई. सात जगह सीयू बदली गई, तीन जगह बीयू और तीन जगह वीवी पेड बदला गया है. इसके साथ ही सेक्टर ऑफिसर के साथ-साथ मास्टर ट्रेनर भी घूम रहे हैं. जहां छोटे मोटे टेक्निकल फाल्ट हैं उन्हें तत्काल ठीक किया जा रहा है. फिलहाल पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है और लोकतंत्र के इस महापर्व में 16वीं विधानसभा के लिए लोगों का उत्साह नजर आ रहा है.

घाट कलेक्टर और SP ने लिया नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का जायजा

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में मतदान जारी है. बालाघाट कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का हवाई दौरा किया. ईटीवी भारत से खास चर्चा करते हुए नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों की तमाम व्यवस्थाओं सहित सुरक्षा के इंतजाम की जानकारी साझा की. वहीं, बालाघाट में पिछले चुनाव की अपेक्षा ज्यादा मतदान प्रतिशत होने की उम्मीद जताई. हालांकि उन्होंने कहा कि ''नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से सकुशल पोलिंग पार्टियों को वापस लाना उनके लिये चुनौती होगी.''

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में हवाई दौरा: बालाघाट जिले की सभी छः विधानसभा सीटों पर प्रातः 7:00 से मतदान जारी है. वहीं, जिले की तीन नक्सल प्रभावित विधानसभा सीटें जिनमें परसवाड़ा, बैहर और लांजी शामिल है. इन तीनों नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इसके अलावा बालाघाट कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ हेलीकॉप्टर से हवाई दौरा करते हुए नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का खास जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के नक्सल प्रभावित पोलिंग बूथ बड़गांव में कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक पहुचें, जिन्होंने मतदान केंद्रों की चल रही मतदान प्रक्रिया सहित तमाम सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

12000 से अधिक जवान तैनात: मीडिया से चर्चा करते हुए कलेक्टर ने कहा कि ''पूरे जिले में 1675 मतदान केंद्र हैं, जिनमें सुबह 7 बजे से ही शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है.'' उन्होंने 85 प्रतिशत मतदान की संभावना जताई है. इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एसपी समीर सौरव ने ईटीवी भारत से चर्चा करते हुए बताया कि ''नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लिए 12000 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं, साथ ही अत्याधुनिक उपकरण के साथ सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.''

Also Read:

नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों पर CISF तैनात: जिला निर्वाचन अधिकारी व बालाघाट कलेक्टर ने बताया कि ''जिले में कुल 1675 मतदान केंद्र हैं, जिनमें 34 नए बूथ बनाये गए हैं, इसके अलावा नक्सल प्रभावित केंद्रों में सुरक्षा की दृष्टि से 1100 बूथों मे लाइव सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की गई है, जिनकी कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जा रही है. 500 से ज्यादा बूथों पर माइक्रो आब्जर्वर की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा 319 नक्सल प्रभावित मतदान केंद्रों में फुल सेक्शन सीआईएसएफ बल लगा हुआ है.''

मतदान को लेकर लोगों में उत्साह: कलेक्टर ने बताया ''ट्राइबल एरिया में लोग बहुत बढ़-चढ़कर मतदान करने सामने आ रहे हैं, जो की एक अच्छा संकेत है.'' वहीं, उन्होंने ओवरऑल मतदान 85% से अधिक रहने की संभावना जताई. सात जगह सीयू बदली गई, तीन जगह बीयू और तीन जगह वीवी पेड बदला गया है. इसके साथ ही सेक्टर ऑफिसर के साथ-साथ मास्टर ट्रेनर भी घूम रहे हैं. जहां छोटे मोटे टेक्निकल फाल्ट हैं उन्हें तत्काल ठीक किया जा रहा है. फिलहाल पूरे क्षेत्र में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान जारी है और लोकतंत्र के इस महापर्व में 16वीं विधानसभा के लिए लोगों का उत्साह नजर आ रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.