ETV Bharat / state

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ का किया पुतला दहन, सोनिया-राहुल पर भी साधा निशाना

वारासिवनी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन कर नारेबाजी की. इसके साथ ही सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.

BJP workers burn effigy of former state chief minister Kamal Nath
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का किया पुतला दहन
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 4:19 PM IST

बालाघाट। जिले के वारासिवनी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय जय स्तम्भ चौक पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया. इस दौरान पूर्व विधायक सहित बीजेपी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे, वहीं भाजपाइयों ने हाथों में तख्ती लेकर "कमलनाथ गद्दार" के नारे लगाए. वहीं सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.

पुतला दहन करते हुए नारेबाजी की
पुतला दहन करते हुए नारेबाजी की

भाजपाइयों का कहना है कि जब पूरा देश कोरोना संक्रमण और चीन जैसे मुद्दों पर एक साथ खड़ा है. वहीं कांग्रेस और गांधी परिवार सरकार का साथ देने के बजाय सरकार की कार्रवाई पर ही सवाल उठा रही हैं और अप्रत्यक्ष रूप में चीन का समर्थन कर रही हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

पुतला दहन के दौरान चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. जहां उन्होंने सरकार के बनाए गए नियमों का ही उल्लंघन किया. सोशल डिस्टेंसिंग की बजाय कार्यकर्ता पास-पास खड़े रहे. वहीं पुतला दहन के दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन मूकदर्शक बनकर खड़ी रही. पुलिस ने न तो पुतला दहन कर रहे कार्यकर्ताओं को रोका और न ही कोरोना के नियमों को पालन करने के निर्देश दिए.

Police continues to witness spectacle
पुलिस देखती रही तमाशा

इस दौरान प्रधानमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य गौरव सिंह, पारधी नगर मंडल अध्यक्ष दीप चौहान, जिला पंचायत सदस्य विक्रम देशमुख, रेलवे बोर्ड सदस्य शैलेन्द्र सेठी सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

बालाघाट। जिले के वारासिवनी में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने स्थानीय जय स्तम्भ चौक पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का पुतला दहन किया. इस दौरान पूर्व विधायक सहित बीजेपी के अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे, वहीं भाजपाइयों ने हाथों में तख्ती लेकर "कमलनाथ गद्दार" के नारे लगाए. वहीं सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर भी निशाना साधा.

पुतला दहन करते हुए नारेबाजी की
पुतला दहन करते हुए नारेबाजी की

भाजपाइयों का कहना है कि जब पूरा देश कोरोना संक्रमण और चीन जैसे मुद्दों पर एक साथ खड़ा है. वहीं कांग्रेस और गांधी परिवार सरकार का साथ देने के बजाय सरकार की कार्रवाई पर ही सवाल उठा रही हैं और अप्रत्यक्ष रूप में चीन का समर्थन कर रही हैं.

सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां

पुतला दहन के दौरान चौराहे पर बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे. जहां उन्होंने सरकार के बनाए गए नियमों का ही उल्लंघन किया. सोशल डिस्टेंसिंग की बजाय कार्यकर्ता पास-पास खड़े रहे. वहीं पुतला दहन के दौरान पुलिस भी मौके पर मौजूद थी, लेकिन मूकदर्शक बनकर खड़ी रही. पुलिस ने न तो पुतला दहन कर रहे कार्यकर्ताओं को रोका और न ही कोरोना के नियमों को पालन करने के निर्देश दिए.

Police continues to witness spectacle
पुलिस देखती रही तमाशा

इस दौरान प्रधानमंत्री जनकल्याण प्रकोष्ठ के प्रदेश सदस्य गौरव सिंह, पारधी नगर मंडल अध्यक्ष दीप चौहान, जिला पंचायत सदस्य विक्रम देशमुख, रेलवे बोर्ड सदस्य शैलेन्द्र सेठी सहित अन्य बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.