ETV Bharat / state

बालाघाट में मर्यादा भूले ओबीसी आयोग के अध्यक्ष बिसेन, राहुल को बता दिया देशद्रोही, बोले- उनका डीएनए विदेशी - राहुल का डीएनए विदेशी

मध्यप्रदेश ओबीसी आयोग के अध्यक्ष और पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार इसका कारण उनका एक बयान है. इसमें उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को देशद्रोही बता दिया है. साथ ही कहा है कि राहुल का DNA ही विदेशी है.

Bisen's controversial statement
बिसेन का विवादित बयान
author img

By

Published : Feb 12, 2023, 9:00 AM IST

Updated : Feb 12, 2023, 10:51 AM IST

बालाघाट। भाजपा नेता व मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए एक बार फिर राजनीतिक मर्यादा भूलते दिखे हैं. बालाघाट में एक सार्वजनिक मंच से उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने राहुल को देशद्रोही करार कर दिया है. इस बयान को लेकर बिसेन अब कांग्रेस के निशाने पर आ सकते हैं.

राहुल को देश से बाहर निकाल देना चाहिए : बालाघाट में शनिवार को कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में बिसेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इसमें उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी को हिंदुस्तान में रहने की अनुमति नहीं होनी चाहिए. ऐसे राष्ट्रद्रोही को देश से बाहर निकाल देना चाहिए. लाल किले पर तिरंगा ऐसा नेता फहराएगा, जिसका DNA भारत का हो. राहुल का DNA तो विदेशी है.'

MP Vikas Yatra: भाजपा नेता गौरीशंकर बिसेन का नकुल नाथ पर तंज, कहा-झूठ बोले कौवा काटे...

शादी नहीं की तो क्या एहसान किया हमारे ऊपर : यह कार्यक्रम ज्यादा दूध देने वाले पशुओं के पालकों को पुरस्कार देने के लिए आयोजित किया गया था. यहां बिसेन ने मंच से पशु पालकों को संबोधित करते हुए राहुल के खिलाफ कहा, 'यहां का पानी पीते हो, यहां की हवा खाते हो लेकिन वंदे मातरम नहीं बोलते. जुबां से वंदे मातरम बोलते हो तो दिल में पाकिस्तान जिंदाबाद रहता है. शर्म नहीं आती. कहते हो- हम जीत जाएंगे तो धारा 370 बहाल करेंगे. घर की खेती है. इस जन्म में तो क्या, सात जन्म में भी धारा 370 नहीं आ सकती. कहते हो- मैंने शादी नहीं की तो क्या एहसान किया हमारे ऊपर. किसने रोका है. दाढ़ी बढ़ाकर ढोंग कर रहा है.'

किसानों की कर्जमाफी पर बीजेपी ने कसा तंज, कहा: कर्जा माफ हुआ लेकिन खाते में नहीं पहुंचा

यहां नरेंद्र मोदी पूजे जाएंगे : बिसेन ने कहा, 'ये राम की जन्मभूमि है. कृष्ण की जन्मभूमि है. गुरु गोविंद साहब की जन्मभूमि है. यहां कभी व्यक्ति पूजा नहीं हुई है. राष्ट्रभक्तों की पूजा हुई है. यहां अगर पूजे जाएंगे तो गुरु गोविंद, सुखदेव, चंद्रशेखर, स्वामी विवेकानंद पूजे जाएंगे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय पूजे जाएंगे. अटल बिहारी पूजे जाएंगे. नरेंद्र मोदी पूजे जाएंगे. शिवराज सिंह चौहान पूजे जाएंगे.'

बालाघाट। भाजपा नेता व मध्यप्रदेश राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन विपक्षी पार्टी पर निशाना साधते हुए एक बार फिर राजनीतिक मर्यादा भूलते दिखे हैं. बालाघाट में एक सार्वजनिक मंच से उन्होंने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के खिलाफ विवादित बयान दिया है. इस बार उन्होंने राहुल को देशद्रोही करार कर दिया है. इस बयान को लेकर बिसेन अब कांग्रेस के निशाने पर आ सकते हैं.

राहुल को देश से बाहर निकाल देना चाहिए : बालाघाट में शनिवार को कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में बिसेन बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इसमें उन्होंने कहा, 'राहुल गांधी को हिंदुस्तान में रहने की अनुमति नहीं होनी चाहिए. ऐसे राष्ट्रद्रोही को देश से बाहर निकाल देना चाहिए. लाल किले पर तिरंगा ऐसा नेता फहराएगा, जिसका DNA भारत का हो. राहुल का DNA तो विदेशी है.'

MP Vikas Yatra: भाजपा नेता गौरीशंकर बिसेन का नकुल नाथ पर तंज, कहा-झूठ बोले कौवा काटे...

शादी नहीं की तो क्या एहसान किया हमारे ऊपर : यह कार्यक्रम ज्यादा दूध देने वाले पशुओं के पालकों को पुरस्कार देने के लिए आयोजित किया गया था. यहां बिसेन ने मंच से पशु पालकों को संबोधित करते हुए राहुल के खिलाफ कहा, 'यहां का पानी पीते हो, यहां की हवा खाते हो लेकिन वंदे मातरम नहीं बोलते. जुबां से वंदे मातरम बोलते हो तो दिल में पाकिस्तान जिंदाबाद रहता है. शर्म नहीं आती. कहते हो- हम जीत जाएंगे तो धारा 370 बहाल करेंगे. घर की खेती है. इस जन्म में तो क्या, सात जन्म में भी धारा 370 नहीं आ सकती. कहते हो- मैंने शादी नहीं की तो क्या एहसान किया हमारे ऊपर. किसने रोका है. दाढ़ी बढ़ाकर ढोंग कर रहा है.'

किसानों की कर्जमाफी पर बीजेपी ने कसा तंज, कहा: कर्जा माफ हुआ लेकिन खाते में नहीं पहुंचा

यहां नरेंद्र मोदी पूजे जाएंगे : बिसेन ने कहा, 'ये राम की जन्मभूमि है. कृष्ण की जन्मभूमि है. गुरु गोविंद साहब की जन्मभूमि है. यहां कभी व्यक्ति पूजा नहीं हुई है. राष्ट्रभक्तों की पूजा हुई है. यहां अगर पूजे जाएंगे तो गुरु गोविंद, सुखदेव, चंद्रशेखर, स्वामी विवेकानंद पूजे जाएंगे. पंडित दीनदयाल उपाध्याय पूजे जाएंगे. अटल बिहारी पूजे जाएंगे. नरेंद्र मोदी पूजे जाएंगे. शिवराज सिंह चौहान पूजे जाएंगे.'

Last Updated : Feb 12, 2023, 10:51 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.