ETV Bharat / state

Balaghat Protested: कीचड़ में तबदील सड़क पर रोपा लगाकर जताया विरोध, मंत्री जी के क्षेत्र का है ये आलम - Protest by planting a road in Balaghat

बालाघाट में ग्राम पंचायत परसवाड़ा में बिजली, पानी, सड़क की सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों ने कीचड़ से सनी सड़क पर धान का रोपा लगाकर प्रदर्शन किया. ग्रामीणों ने कई बार जिम्मेदार लोगों से समस्याओं को लेकर शिकायत की. लेकिन अब तक सुनवाई नहीं हो सकी है. इधर राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे (Ramkishore Kavre) ने समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है. (Protest by planting a road in Balaghat)

Protest by planting a road in Balaghat
मूलभूत सुविधाओं से वंचित गांव
author img

By

Published : Jul 25, 2022, 8:50 PM IST

बालाघाट। मध्य प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे के विधानसभा क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं नदारत नजर आ रही हैं. सुविधाओं से वंचित लोग कुछ अलग ही अंदाज में अपना विरोध प्रकट कर रहें हैं. यहां पर लोग कीचड़ से सनी सड़क पर धान का रोपा लगाकर अपना आक्रोश जाहिर करते नजर आ रहे हैं. परसवाड़ा के ग्राम बीजाटोला के ग्रामीणों ने सड़क बनाने और पानी की निकासी के लिए नालियों के निर्माण की मांग की है.

सड़क पर रोपा लगाकर जताया विरोध

चलने लायक नहीं बची सड़क: पूरा मामला परसवाड़ा मुख्यालय का है . ग्राम पंचायत परसवाड़ा के ग्राम बीजाटोला में कीचड़ युक्त सड़क, जो चलने लायक नहीं बची है. जिसके कारण लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्कूली बच्चों के कई बार कीचड़ में गिरने से कॉपी, पुस्तक और कपड़े भी खराब हो रहें हैं. इन्ही सब समस्याओं से परेशान और आक्रोशित ग्रामीणों ने बीच सड़क पर धान का रोपा लगाकर अपना विरोध प्रकट किया है.

Protest by planting a road in Balaghat
मूलभूत सुविधाओं से वंचित गांव

शिकायतों के बावजूद अब तक नहीं निकला समाधान: ग्रामीणों का कहना रहा कि ''सड़क की हालत खस्ता हाल है. सड़क में जगह-जगह गंदा पानी और कीचड़ है. जिसकी शिकायत कई बार पंचायत से की गई लेकिन कोई उचित समाधान आज तक नहीं निकाला जा सका है''. वहीं उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से बरसात के मौसम में यही आलम इस सड़क पर बना रहता है. किन्तु जवाबदारों ने मानो इस ओर देखने की बजाय अपनी आंखें ही मूंद ली हैं. हालांकि इस पूरे मामले पर जवाबदारों का वही रटा रटाया जवाब सामने आया कि ''शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा''. इस मामले पर मंत्री ने भी आश्वस्त कराया है कि ''अब चुनाव सम्पन्न हो गए हैं. नई कार्यकारिणी बन चुकी है. हमें सड़कों की समस्या से अवगत कराया गया है. शीघ्र इस पर कार्य किया जाएगा''.

Heavy Rain in MP: भोपाल-जबलपुर हाईवे का एक हिस्सा ढहा, कांग्रेस ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

मंत्री जी ने दिया आश्वासन: बहरहाल मंत्री जी के द्वारा सड़कों सहित अन्य समस्याओं पर आश्वासन तो दे दिया गया है, की शीघ्र ही इनका निराकरण हो जाएगा. नई सड़के बनवाई जाएंगी. किन्तु देखना यह है कि मंत्री के आश्वासन को यहां का स्थानीय अमला कितनी गम्भीरता से लेता है, और आखिर कब तक उस पर अमल किया जाता है. क्योकि इसके पहले भी कई बार सरकारी आदेश को स्थानीय प्रशासनिक अमले ने गंभीरता से नहीं लिया है. अगर परसवाड़ा में प्रशासनिक अमला गम्भीरता से कार्य करता तो शायद परसवाड़ा की तस्वीर कुछ और होती. मगर अफसोस दृढ़ इच्छाशक्ति की कमी और प्रशासनिक अमले की उदासीनता के दंश से आज भी परसवाड़ा ग्रसित नजर आ रहा है. परसवाड़ा के ग्राम बीजाटोला के ग्रामीणों ने सड़क बनाने और पानी की निकासी के लिए नालियों के निर्माण की मांग की है.

(Protest by planting a road in Balaghat) (Balaghat villagers planting paddy on mud road) (Minister assured to solve problem) (Balaghat Village deprived of basic facilities)

बालाघाट। मध्य प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे के विधानसभा क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाएं नदारत नजर आ रही हैं. सुविधाओं से वंचित लोग कुछ अलग ही अंदाज में अपना विरोध प्रकट कर रहें हैं. यहां पर लोग कीचड़ से सनी सड़क पर धान का रोपा लगाकर अपना आक्रोश जाहिर करते नजर आ रहे हैं. परसवाड़ा के ग्राम बीजाटोला के ग्रामीणों ने सड़क बनाने और पानी की निकासी के लिए नालियों के निर्माण की मांग की है.

सड़क पर रोपा लगाकर जताया विरोध

चलने लायक नहीं बची सड़क: पूरा मामला परसवाड़ा मुख्यालय का है . ग्राम पंचायत परसवाड़ा के ग्राम बीजाटोला में कीचड़ युक्त सड़क, जो चलने लायक नहीं बची है. जिसके कारण लोगों को आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं स्कूली बच्चों के कई बार कीचड़ में गिरने से कॉपी, पुस्तक और कपड़े भी खराब हो रहें हैं. इन्ही सब समस्याओं से परेशान और आक्रोशित ग्रामीणों ने बीच सड़क पर धान का रोपा लगाकर अपना विरोध प्रकट किया है.

Protest by planting a road in Balaghat
मूलभूत सुविधाओं से वंचित गांव

शिकायतों के बावजूद अब तक नहीं निकला समाधान: ग्रामीणों का कहना रहा कि ''सड़क की हालत खस्ता हाल है. सड़क में जगह-जगह गंदा पानी और कीचड़ है. जिसकी शिकायत कई बार पंचायत से की गई लेकिन कोई उचित समाधान आज तक नहीं निकाला जा सका है''. वहीं उन्होंने कहा कि पिछले कई सालों से बरसात के मौसम में यही आलम इस सड़क पर बना रहता है. किन्तु जवाबदारों ने मानो इस ओर देखने की बजाय अपनी आंखें ही मूंद ली हैं. हालांकि इस पूरे मामले पर जवाबदारों का वही रटा रटाया जवाब सामने आया कि ''शीघ्र ही समस्या का समाधान किया जाएगा''. इस मामले पर मंत्री ने भी आश्वस्त कराया है कि ''अब चुनाव सम्पन्न हो गए हैं. नई कार्यकारिणी बन चुकी है. हमें सड़कों की समस्या से अवगत कराया गया है. शीघ्र इस पर कार्य किया जाएगा''.

Heavy Rain in MP: भोपाल-जबलपुर हाईवे का एक हिस्सा ढहा, कांग्रेस ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

मंत्री जी ने दिया आश्वासन: बहरहाल मंत्री जी के द्वारा सड़कों सहित अन्य समस्याओं पर आश्वासन तो दे दिया गया है, की शीघ्र ही इनका निराकरण हो जाएगा. नई सड़के बनवाई जाएंगी. किन्तु देखना यह है कि मंत्री के आश्वासन को यहां का स्थानीय अमला कितनी गम्भीरता से लेता है, और आखिर कब तक उस पर अमल किया जाता है. क्योकि इसके पहले भी कई बार सरकारी आदेश को स्थानीय प्रशासनिक अमले ने गंभीरता से नहीं लिया है. अगर परसवाड़ा में प्रशासनिक अमला गम्भीरता से कार्य करता तो शायद परसवाड़ा की तस्वीर कुछ और होती. मगर अफसोस दृढ़ इच्छाशक्ति की कमी और प्रशासनिक अमले की उदासीनता के दंश से आज भी परसवाड़ा ग्रसित नजर आ रहा है. परसवाड़ा के ग्राम बीजाटोला के ग्रामीणों ने सड़क बनाने और पानी की निकासी के लिए नालियों के निर्माण की मांग की है.

(Protest by planting a road in Balaghat) (Balaghat villagers planting paddy on mud road) (Minister assured to solve problem) (Balaghat Village deprived of basic facilities)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.