ETV Bharat / state

Balaghat Lokayukta Raid: लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 9 हजार की रिश्वत लेते धरा गया पटवारी - जबलपुर लोकायुक्त पुलिस

जबलपुर लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सोमवार को कार्रवाई करते हुए लालबर्रा तहसील कार्यालय में कार्यरत पटवारी को 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक कमल सिंह उइके ने बताया कि आरोपी पटवारी पर मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है.

Balaghat Lokayukta Raid
लोकायुक्त ने रिश्वतखोर पटवारी को किया अरेस्ट
author img

By

Published : Apr 17, 2023, 7:00 PM IST

लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक कमल सिंह उइके

बालाघाट। जिले में एक बार फिर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की है. सोमवार को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने लालबर्रा तहसील कार्यालय में कार्यरत पटवारी को 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त की टीम पकड़े गए पटवारी से पूछताछ कर रही है. दरअसल, बालाघाट नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 की मोती विहार कॉलोनी निवासी 64 वर्षीय उत्तम ने लोकायुक्त में शिकायत की थी. उन्होंने शिकायत में कहा था कि उनकी स्व. माता के नाम से लालबर्रा के ग्राम पनबिहरी में लगभग पौने 6 एकड़ कृषि भूमि है. माताजी की मृत्यु के उपरांत उक्त जमीन के फौती, नामांतरण, त्रुटि सुधार, हक त्याग, सीमांकन और बंटवारा कार्य कराने की बात पटवारी से की गई थी. इसके एवज में 46 वर्षीय पटवारी संजय पटेल ने 23 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी. बाद में ये सौदा 18 हजार रुपये पर तय हुआ.

9 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार: ऐसे में तय सौदे के अनुसार सोमवार 17 अप्रैल को रिश्वत की प्रथम किस्त के तौर पर 9 हजार रुपये की राशि शिकायतकर्ता की ओर से पटवारी संजय पटेल की दी गई, जिस पर लोकायुक्त की टीम ने दबिश देते हुए पटवारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया.

रिश्वत से जुड़ी हुई खबरें...

इस मामले में लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक कमल सिंह उइके ने बताया कि "शिकायतकर्ता की ओर से मिली शिकायत पर लोकायुक्त की ओर से दबिश दी गई, जिसमें लालबर्रा तहसील कार्यालय में कार्यरत पटवारी को 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पटवारी पर मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है."

लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक कमल सिंह उइके

बालाघाट। जिले में एक बार फिर लोकायुक्त पुलिस ने कार्रवाई की है. सोमवार को जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने लालबर्रा तहसील कार्यालय में कार्यरत पटवारी को 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. लोकायुक्त की टीम पकड़े गए पटवारी से पूछताछ कर रही है. दरअसल, बालाघाट नगरीय क्षेत्र के वार्ड नंबर 32 की मोती विहार कॉलोनी निवासी 64 वर्षीय उत्तम ने लोकायुक्त में शिकायत की थी. उन्होंने शिकायत में कहा था कि उनकी स्व. माता के नाम से लालबर्रा के ग्राम पनबिहरी में लगभग पौने 6 एकड़ कृषि भूमि है. माताजी की मृत्यु के उपरांत उक्त जमीन के फौती, नामांतरण, त्रुटि सुधार, हक त्याग, सीमांकन और बंटवारा कार्य कराने की बात पटवारी से की गई थी. इसके एवज में 46 वर्षीय पटवारी संजय पटेल ने 23 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की गई थी. बाद में ये सौदा 18 हजार रुपये पर तय हुआ.

9 हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार: ऐसे में तय सौदे के अनुसार सोमवार 17 अप्रैल को रिश्वत की प्रथम किस्त के तौर पर 9 हजार रुपये की राशि शिकायतकर्ता की ओर से पटवारी संजय पटेल की दी गई, जिस पर लोकायुक्त की टीम ने दबिश देते हुए पटवारी को रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया.

रिश्वत से जुड़ी हुई खबरें...

इस मामले में लोकायुक्त पुलिस निरीक्षक कमल सिंह उइके ने बताया कि "शिकायतकर्ता की ओर से मिली शिकायत पर लोकायुक्त की ओर से दबिश दी गई, जिसमें लालबर्रा तहसील कार्यालय में कार्यरत पटवारी को 9 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. पटवारी पर मामला दर्ज कर पूछताछ की जा रही है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.