बालाघाट। बालाघाट जिले के लालबर्रा तहसील अंतर्गत ग्राम मोहगांव में मानवता को शर्मसार करती तस्वीरें सामने आई है. जहां पर एक ग्रामीण के बाड़ी के पास कूड़ेदान में नवजात शिशु मिला है. इससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. गांव में मिली इस अज्ञात नवजात बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. (balaghat newborn baby throw in dustbin)
कूड़ेदान में मिली नवजात बच्ची: मोहगांव सरपंच पवन नागपुरे की मानें तो सुबह ग्राम के रवि शंकर की बाड़ी के पास में एक नवजात शिशु देखा गया. देखते ही सरपंच ने जानकारी संबंधित थाना और अधिकारियों को दी. इधर जानकारी लगते ही ग्रामीणों का हुजूम लग गया. लालबर्रा पुलिस और प्रशासनिक अमले ने नवजात शिशु को दस्तयाब कर अस्पताल में भर्ती कराया है. वार्ड नंबर 11 पंच महेंद्र लिल्हारे ने बताया कि वार्डवासियों द्वारा सूचना प्राप्त होने पर घटनास्थल पर नवजात बच्ची को देखने के लिए भीड़ लग गई.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: बच्ची की शरीर पर चोट के निशान पाए गए हैं. एक हाथ में फ्रैक्चर और दूसरे हाथ के 3 उंगली गायब है, वजन भी बहुत कम है. नवजात शिशु को मोहगांव उपस्वास्थ्य केन्द्र में उपचार के लिए ले जाया गया, जहां से नवजात शिशु को 100 डायल कर पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नवजात शिशु को दस्तयाब कर आसपास के ग्रामीणों के बयान दर्ज कर दूरभाष पर डॉक्टर से बातचीत करने के बाद आशा कार्यकर्ता फूलन बिरनवार, महेंद्र लिल्हारे की जिम्मेदारी में जिला अस्पताल में भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. मानवता को शर्मसार करती नवजात शिशु की तस्वीरें अब कई सवालों को जन्म देती दिखाई पड़ रही है, फिलहाल इस मामले में प्रशासनिक अमला जुड़ चुका है. (balaghat newborn girl found in dustbin)