बालाघाट। मध्य प्रदेश में नगरीय निकायों के अध्यक्ष बनाने में बीजेपी को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. एमपी के नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि अब तक 107 निकायों में हुए निर्वाचन में 98 स्थानों पर भाजपा के अध्यक्ष चुने गए हैं. 7 अगस्त को 35 में से 32, 6 अगस्त को 37 में से 36, 5 अगस्त को 21 में से 18, 4 अगस्त को 8 में से 6, 3 अगस्त को 5 में से 5 और 1 अगस्त को 1 में से 1 स्थानों पर भाजपा को जीत मिली है.
BJP की बालाघाट में जीत: बालाघाट नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद पर बीजेपी का कब्जा हो गया है. बीजेपी की भारती ठाकुर अध्यक्ष चुनी गई हैं. भाजपा की भारती ठाकुर को 23 मत मिले, वहीं कांग्रेस की अर्चना सोनी को 10 मत मिले. 7 अगस्त को नगरपालिका बालाघाट के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का चुनाव पीठासीन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गिरीश मिश्रा की उपस्थिति में कराया गया. जिसमें सीनियर भारती पर जूनियर भारती, भारी रही. नगरपालिका अध्यक्ष की कुर्सी पर सुरजीत सिंह ठाकुर की पत्नी भारती ठाकुर बैठीं हैं.
भाजपा तीसरी बार सत्ता तक पहुंची: नगरीय निकाय चुनाव में बालाघाट के 33 वार्डों में से 18 वार्डों में बीजेपी को जीत मिली थी. वहीं कांग्रेस 11 और निर्दलीय 4 वार्डों में जीते थे. अब अध्यक्ष पद के चुनाव में बीजेपी को 4 निर्दलियों के साथ ही कांग्रेस के एक पार्षद का भी समर्थन मिला. इस तरह बीजेपी की भारती ठाकुर को कुल 23 वोट मिले, वहीं कांग्रेस की अर्चना सोनी को महज 10 वोटों से संतोष करना पड़ा. दो साल बाद नगरपालिका को अपने नये अध्यक्ष के रूप में भारती सुरजीत सिंह ठाकुर और उपाध्यक्ष के रूप में योगेश बिसेन मिला है. भाजपा के दिग्गज राजनेता और कुशल रणनीतिकार आयोग अध्यक्ष गौरीशंकर बिसेन और युवा नेत्री मौसम के नेतृत्व में बालाघाट नगरपालिका में भाजपा को तीसरी बार सत्ता तक पहुंचा दिया गया है.
चहुंमुखी विकास हमारी प्राथमिकता: बीजेपी की जीत पर राज्य पिछड़ा वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष और बालाघाट विधायक गौरीशंकर बिसेन ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जश्न मनाया और सभी को जीत की बधाई दी. बालाघाट नगर पालिका परिषद में बीजेपी का अध्यक्ष बनने पर आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे ने भी खुशी जाहिर की और बताया कि दो कार्यकाल में भी बीजेपी के अध्यक्ष बने थे. उन्होंने कहा कि हमारी प्राथमिकता शहर का चहुंमुखी विकास करने का रहेगा.
बड़वानी: नगर पालिका परिषद की बैठक में पार्षदों ने किया जमकर हंगामा
BJP ने निकाला विजय जुलूस: भाजपा नगरपालिका में अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद पर जीत के बाद भाजपा ने नगर में विजय जुलूस निकाला. ये जुलूस नगरपालिका से प्रारंभ होकर काली पुतली चौक, मेनरोड, सर्किट हाउस रोड होते हुए भाजपा कार्यालय पहुंचा. इस दौरान जगह-जगह नगर के प्रथम एवं द्वितीय नागरिक अर्थात नगरपालिका अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष का स्वागत किया गया. विजयी जुलूस में दिपावली और होली के संयोजन देखने को मिला.