बालाघाट। जिले में दिल दहला देने वाला मर्डर हुआ. मासूम पिता रामलाल उपवंशी उम्र 18 वर्ष निवासी दीनी की हत्या 20 जून की दरमियानी रात करीबन 2 बजे कर दी गई. घटना के महज 36 घंटे के भीतर ही रामपायली थाना प्रभारी सुनील बनौरिया ने मामला का खुलासा करते हुए आरोपी शिवशंकर पिता रामलाल उपवंशी उम्र 22 वर्ष ग्राम दीनी निवासी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पूछताछ में बड़े भाई पर शंका हुई. पूछताछ में उसने हत्या करना स्वीकार कर लिया.
लड़की छोटे भाई को चाहती थी : आरोपी शिवशंकर उपवंशी ने बताया कि वह अपने भाई के साथ काम करने नागपुर गया था, जहां वे दोनों लेबर का काम करते थे. वहीं पर एक लडक़ी लेबर का काम करती थी. जिससे उसकी व उसके छोटे भाई मासूम की जान पहचान हो गई. शिवशंकर उस लडक़ी को पसंद करने लगा. जबकि लडक़ी मासूम को पसंद करती थी. उन दोनों का एक-दूसरे के साथ मिलना-जुलना भी होता था, जो बड़े भाई शिवशंकर को बहुत बुरा लगता था. इसको लेकर दोनों भाइयों में आये दिन विवाद होने लगा.
छोटे भाई से हुआ विवाद : बीती 20 जून को दोनों भाई अपने गांव दीनी आने के लिए अपना सामान लेकर नागपुर से निकले. दोनों रात्रि 11.30 बजे करीब बस से वारासिवनी पहुंचे. वारासिवनी में बड़े भाई शिवशंकर ने छोटे भाई मासूम को शराब पिलाई. शराब पीने के बाद दोनों भाई रात्रि में 1 से 2 बजे के बीच वारासिवनी से लिफ्ट लेकर डोंगरगांव आये. रामटोली डोंगरगांव से पैदल अपने गांव दीनी जा रहे थे, तभी शिवशंकर ने मासूम से उस लडकी से दूर रहने की नसीहत दी. इसी बात को लेकर दोनों में बहस होने लगी.
ये खबरें भी पढ़ें.... |
हत्या कर खुद को घायल किया : इसी दौरान ग्राम लिंगमारा श्रीराम बालाजी मंदिर के पास मेन रोड पर सुनसान अंधेरा होने पर मौका देख बड़े भाई शिवशंकर ने अपने पास रखे हथौड़ा से छोटे भाई मासूम के चेहरे पर कई बार वार करके उसकी हत्या कर दी. साक्ष्य छुपाने के लिए शिवशंकर ने अपने पास रखी लोहे की छैनी से स्वयं के सिर में बायीं तरफ वार किया, जिससे खून बहने लगा. इसके बाद उसने मासूम की जेब से रुपये निकाले व लोहे की छैनी को सड़क के किनारे झाड़ियों में छिपा दिया. पुलिस ने हथौड़ा और लोहे की छैनी बरामद कर ली है. पुलिस ने शिवंशकर पिता रामलाल उपवंशी उम्र 22 साल निवासी दिनी को वारासिवनी न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया.