बालाघाट। जनपद पंचायत परसवाड़ा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के निर्वाचन को लेकर मतदान से ठीक पहले कांग्रेस, बीजेपी और गोंणवाना गणतंत्र पार्टी के समर्थको के बीच तनावपूर्ण स्थिति नजर आई. इस दौरान जनपद पंचायत कार्यालय के बाहर पार्टियों के समर्थक एक दूसरे के खिलाफ नारे लगाकर एक दूसरे पर आरोप लगाते नजर आए. (Balaghat Janpad Election) गोंडवाना पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंत्री रामकिशोर कावरे के विरोध मे मंत्री चोर है कि नारे लगाते हुए मंत्री पर जनपद सदस्यों को अगवा करके, दबाव डालकर निर्वाचन कराये जाने का आरोप लगाया है.
मंत्री के खिलाफ नारेबाजी: निर्वाचन के दौरान दोनो दल अपने अपने प्रत्याशियों के लिए दमखम से दावा करते हुए आमने सामने नजर आए. इस दौरान गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के मंत्री रामकिशोर कावरे पर जनपद सदस्यों को अगवाकर दबाव बनाकर मतदान कराये जाने का आरोप लगाया. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंत्री रामकिशोर कावरे के विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की. जिसके बाद जनपद पंचायत में निर्वातन सम्पन्न कराने के लिए तैनात पुलिस बल के अधिकारियों ने उग्र होते कार्यकर्ताओं को शांत कराया.
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का आरोप: कांग्रेस ने भी बीजेपी पर आरोप लगाते हुए सदस्यों के बाड़ेबंदी करने और लालच देकर अपने पक्ष में मतदान कराने का आरोप लगाया. कांग्रेस नेताओं ने यह भी माना कि पार्टी इस बार गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं से समन्वय स्थापित नहीं कर पाई. यही वजह रही कि बीजेपी यहां अपना अध्यक्ष बनाने में कामयाब रही है. दूसरी तरफ गोंडवाना गणतंत्र पार्टी का आरोप था कि जीतकर आए उनके 6 सदस्यों में से 4 सदस्यों को बीजेपी ने अगवा कर लिया गया था.