ETV Bharat / state

Balaghat Mid day Meal खाने से 57 बच्चों को फूड प्वाइजनिंग, एसडीएम ने दिए जांच के आदेश - बालाघाट 57 बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार

तमाम सख्ती के बावजूद मिडडे मील की क्ववालिटी में सुधार नहीं हो रहा. कहीं न कहीं से मिडडे मील खाने से बच्चों की तबीयत बिगड़ने की खबरें आती रहती हैं. गुरुवार को एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में हुआ. इसमें 57 बच्चों को फूड प्वाइजनिंग हो गई. एसडीएम ने जांच के निर्देश दिए हैं. (MP Balaghat Food poisoning mid day meal)

Balaghat food poisoning to 57children
बालाघाट मिड डे मील खाने से 57 बच्चों की तबीयत बिगड़ी
author img

By

Published : Sep 8, 2022, 9:28 PM IST

बालाघाट। मिडडे मील खाकर 57 बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. बालाघाट जिले के तिरोड़ी तहसील अंतर्गत शासकीय नवीन प्राथमिकशाला काला गोसाई में मध्यान भोजन खाने से आधा सैकड़ा से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया. आनन फानन में स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी में भर्ती कराया गया है. इसमें से 28 बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इन बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर लिया गया है. जबकि 29 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर रवाना किया गया. एसडीएम ने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए है. (Balaghat Food poisoning to 57 children)



जाने पूरा मामलाः बालाघाट जिले के तिरोड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले शासकीय नवीन प्राथमिक शाला काला गोसाई में प्रतिदिन मिडडे मील बंटता है. गुरुवार को भी निर्धारित समय पर भोजन का वितरण किया गया. स्कूल में आये 57 बच्चों ने इस भोजन को खाया ही था कि उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. बच्चों की बिगड़ती हालत को देखकर स्कूल प्रबंधन के होश हो गये. किसी बच्चे को पेट में दर्द तो किसी को उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हो गई. बड़ी संख्या में बच्चों की तबीयत बिगड़ती देख स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के माता-पिता को सूचना दी. जिसके बाद कटंगी और तिरोड़ी से 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. एंबुलेंस के माध्यम से सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कटंगी लाकर भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. जैसे ही घटना की जानकारी शिक्षा विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों को लगी सभी हरकत में आ गए. जन शिक्षक योगेश चौरे, बीआरसी रवींद्र हरिनखेडे, एसडीएम कामिनी ठाकुर, एसडीओपी माणिक मणि कुमावत, तिरोड़ी तहसीलदार कुशराम तिरोडी, थाना प्रभारी चैन सिंह उईके अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में खंड चिकित्सा अधिकारी पंकज दुबे एवं इनकी टीम द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल की जा रही है. फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं. बीएमओ पंकज दुबे ने बताया कि सभी बच्चों को उल्टी दस्त, गले व पेट में जलन की शिकायत बताने पर उपचार किया गया है. अच्छी बात यह है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर है. वही एसडीएम कामिनी ठाकुर ने बताया कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है. (Balaghat Mid day Meal SDM orders investigation)

बालाघाट। मिडडे मील खाकर 57 बच्चे फूड प्वाइजनिंग का शिकार हो गए. बालाघाट जिले के तिरोड़ी तहसील अंतर्गत शासकीय नवीन प्राथमिकशाला काला गोसाई में मध्यान भोजन खाने से आधा सैकड़ा से ज्यादा बच्चों की तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया. आनन फानन में स्कूल प्रबंधन द्वारा सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटंगी में भर्ती कराया गया है. इसमें से 28 बच्चों की हालत गंभीर बतायी जा रही है. इन बच्चों को स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कर लिया गया है. जबकि 29 बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर रवाना किया गया. एसडीएम ने इस पूरे मामले में जांच के आदेश दिए है. (Balaghat Food poisoning to 57 children)



जाने पूरा मामलाः बालाघाट जिले के तिरोड़ी तहसील के अंतर्गत आने वाले शासकीय नवीन प्राथमिक शाला काला गोसाई में प्रतिदिन मिडडे मील बंटता है. गुरुवार को भी निर्धारित समय पर भोजन का वितरण किया गया. स्कूल में आये 57 बच्चों ने इस भोजन को खाया ही था कि उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. बच्चों की बिगड़ती हालत को देखकर स्कूल प्रबंधन के होश हो गये. किसी बच्चे को पेट में दर्द तो किसी को उल्टी दस्त की शिकायत शुरू हो गई. बड़ी संख्या में बच्चों की तबीयत बिगड़ती देख स्कूल प्रबंधन ने बच्चों के माता-पिता को सूचना दी. जिसके बाद कटंगी और तिरोड़ी से 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची. एंबुलेंस के माध्यम से सभी बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कटंगी लाकर भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है. जैसे ही घटना की जानकारी शिक्षा विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों को लगी सभी हरकत में आ गए. जन शिक्षक योगेश चौरे, बीआरसी रवींद्र हरिनखेडे, एसडीएम कामिनी ठाकुर, एसडीओपी माणिक मणि कुमावत, तिरोड़ी तहसीलदार कुशराम तिरोडी, थाना प्रभारी चैन सिंह उईके अस्पताल पहुंचे. अस्पताल में खंड चिकित्सा अधिकारी पंकज दुबे एवं इनकी टीम द्वारा बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल की जा रही है. फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं. बीएमओ पंकज दुबे ने बताया कि सभी बच्चों को उल्टी दस्त, गले व पेट में जलन की शिकायत बताने पर उपचार किया गया है. अच्छी बात यह है कि सभी बच्चे खतरे से बाहर है. वही एसडीएम कामिनी ठाकुर ने बताया कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए है. (Balaghat Mid day Meal SDM orders investigation)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.