बालाघाट। जिले के वारासिवनी के बेनी गांव से अवैध रूप सें 50 ज्यादा मवेशियों को हिंदूवादी संगठनों ने पुलिस के सहयोग से पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस मामले मे जानकारी देते हूए गौवंश रक्षण एवं संर्वधन संगठन के जिलाध्यक्ष तोमेश दमाहे ने बताया कि उन लोगों को शुक्रवार की रात्रि में सूचना मिली की, कुछ लोग अवैध रूप सें पशुओं को कंटगी मार्ग सें होकर बेनी गांव से महाराष्ट्र के बूचड़खाने ले जा रहे है.
सूचना पर उन लोगों नें रामपायली थाने व एसडीओपी को सूचना देकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पुलिस का सहयोग लेकर देर रात्रि सें मवेशी तस्करों की घेराबंदी कर उन्हे बेनी गांव के पास वैनगंगा नदी के किनारें सें महाराष्ट्र सीमा से पहले प्रवेश करते समय करीब 5 बजे धरदबोचा और इन तस्करों के पास सें 50 मवेशियों को पकड़ा गया.
इस दौरान मवेशियों को ले जा रहे तीन लोगों को भी पकड़ने में पुलिस को कामयाबी प्राप्त हुई है, वहीं शेष लोग फरार हो गए, जिसके बाद तस्करों के चंगुलो से बचाये गए मवेशियों को पुलिस के सहयोग से बेनी ग्राम सें 30 किमी तक पैदल हांककर वारासिवनी गौशाला लाया गया, जहां सभी गौवंशो को गौशाला की सुरक्षा में सौंप दिया गया.