बालाघाट। जिले की वारासिवनी वन विभाग की टीम ने वन परिक्षेत्र अंतर्गत विद्युत करंट लगाकर तेंदुए का शिकार करने के आरोप में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया. न्यायालय से सभी आरोपियों को न्यायायिक अभिरक्षा में उपजेल भेज दिया गया है.
गौरतलब है कि बुधवार 22 जनवरी की सुबह वारासिवनी वन परिक्षेत्र की नांदगांव बीट के कक्ष क्रमांक 494 के पास जंगल में ग्रामीणों ने तेंदुए का शव देखकर वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पाते ही मौके पर पहुंचे वन कर्मियों द्वारा विभाग के आलाधिकारियों की मौजूदगी में जब जांच की तो पता चला कि तेंदुए की मौत विद्युत करंट लगाए जाने से हुई है.
जिस पर वन विभाग द्वारा बालाघाट से विभाग के स्पेशल डॉग को बुलवाकर सर्च ऑपरेशन चलाया गया. आखिरकार विशेष डॉग की मदद से 5 आरोपियों को शक के आधार पर गिरफ्तार कर लिया था. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा 9,39,50,51 के तहत वन अपराध दर्ज किया गया था.