ETV Bharat / state

वारासिवनी में अचानक 3 मुर्गियों की मौत, लोगों में दहशत - Balaghat

देश में कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू का खतरा सताने लगा है, वहीं वारासिवनी में तीन मुर्गियों की मौत के बाद लोगों में दहशत है.

Bird flu
बर्ड फ्लू की आशंका
author img

By

Published : Jan 7, 2021, 4:35 PM IST

बालाघाट। वारासिवनी में बीते दो दिनों से लगातार हो रही मुर्गियों और कौओं की मौत से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. मामला शहर के वार्ड 7 का हैं जहां गुरुवार सुबह करीब 7 बजे देवीलाल कामरी द्वारा पाली गई मुर्गियां दाना चुगते हुए मरने लगी और देखते ही देखते 3 मुर्गियों ने दम तोड़ दिया. तो वहीं शहर के गुरुनानक धर्मशाला के सामने भी सुबह करीब 11 बजे आकाश में उड़ता हुआ कौवा अचानक जमीन पर गिर कर मर गया, जिसे देखते हुए लोगों ने बर्ड फ्लू की आशंका जाताई है.

पशु चिकित्सक ने मुर्गियों को दी एंटीबायोटिक दवाइयां

मुर्गियों की अचानक मौत की खबर मिलने के बाद पशु चिकित्सक डॉ. योगेंद्र घोड़ेश्वर मौके पर पहुंचे, और सभी बीमार मुर्गियों को एंटीबायोटिक दवाइयां देकर मुर्गी पालक को इन मुर्गियों को स्वस्थ मुर्गियों से अलग रखने की हिदायत दी. मृत मुर्गियों को सुरक्षा के साथ अपने कब्जे में लेकर पशु चिकित्सालय लेकर गए, जहां से उसके सैम्पल जांच के लिए भोपाल भेजे गए.

दो कौवों की भी हो चुकी है मौत

बुधवार 6 जनवरी को सिकंद्रा गांव में स्थित एक निजी शिक्षण संस्था के परिसर में भी दो कौए मृत हालत में पाए गए थे. जिनके अवशेषों को भी जांच के लिए भोपाल भेजा गया है. शहरी क्षेत्र में दो दिन के अंदर 3 कौए और 3 मुर्गियों की अचानक मौत से लोग बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत में हैं. वहीं पशुचिकित्सकों ने लोगों से अपील की हैं कि वे किसी भी पक्षी व मुर्गे मुर्गियों को हाथ लगाने में सावधानी बरतें.

पशु चिकित्सक योगेंद्र घोड़ेश्वर कहना है कि सूचना मिली थी कि वार्ड 7 में कुछ मुर्गियों की अचानक मौत हुई है. मौके पर 3 मुर्गियां मृत मिली और कुछ मुर्गियां बीमार मिली. जिन्हें हमारे द्वारा एंटीबायोटिक दवाई दी गई है, और पालक को स्वस्थ मुर्गियों से इन मुर्गियों को अलग रखने को कहा है. वहीं. गुरुनानक धर्मशाला के पास भी एक कौआ मृत मिला है. जिसके सैम्पल भी भोपाल भेजे गए हैं.

बालाघाट। वारासिवनी में बीते दो दिनों से लगातार हो रही मुर्गियों और कौओं की मौत से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है. मामला शहर के वार्ड 7 का हैं जहां गुरुवार सुबह करीब 7 बजे देवीलाल कामरी द्वारा पाली गई मुर्गियां दाना चुगते हुए मरने लगी और देखते ही देखते 3 मुर्गियों ने दम तोड़ दिया. तो वहीं शहर के गुरुनानक धर्मशाला के सामने भी सुबह करीब 11 बजे आकाश में उड़ता हुआ कौवा अचानक जमीन पर गिर कर मर गया, जिसे देखते हुए लोगों ने बर्ड फ्लू की आशंका जाताई है.

पशु चिकित्सक ने मुर्गियों को दी एंटीबायोटिक दवाइयां

मुर्गियों की अचानक मौत की खबर मिलने के बाद पशु चिकित्सक डॉ. योगेंद्र घोड़ेश्वर मौके पर पहुंचे, और सभी बीमार मुर्गियों को एंटीबायोटिक दवाइयां देकर मुर्गी पालक को इन मुर्गियों को स्वस्थ मुर्गियों से अलग रखने की हिदायत दी. मृत मुर्गियों को सुरक्षा के साथ अपने कब्जे में लेकर पशु चिकित्सालय लेकर गए, जहां से उसके सैम्पल जांच के लिए भोपाल भेजे गए.

दो कौवों की भी हो चुकी है मौत

बुधवार 6 जनवरी को सिकंद्रा गांव में स्थित एक निजी शिक्षण संस्था के परिसर में भी दो कौए मृत हालत में पाए गए थे. जिनके अवशेषों को भी जांच के लिए भोपाल भेजा गया है. शहरी क्षेत्र में दो दिन के अंदर 3 कौए और 3 मुर्गियों की अचानक मौत से लोग बर्ड फ्लू की आशंका से दहशत में हैं. वहीं पशुचिकित्सकों ने लोगों से अपील की हैं कि वे किसी भी पक्षी व मुर्गे मुर्गियों को हाथ लगाने में सावधानी बरतें.

पशु चिकित्सक योगेंद्र घोड़ेश्वर कहना है कि सूचना मिली थी कि वार्ड 7 में कुछ मुर्गियों की अचानक मौत हुई है. मौके पर 3 मुर्गियां मृत मिली और कुछ मुर्गियां बीमार मिली. जिन्हें हमारे द्वारा एंटीबायोटिक दवाई दी गई है, और पालक को स्वस्थ मुर्गियों से इन मुर्गियों को अलग रखने को कहा है. वहीं. गुरुनानक धर्मशाला के पास भी एक कौआ मृत मिला है. जिसके सैम्पल भी भोपाल भेजे गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.