बालाघाट। भरवेली थाना क्षेत्र के तवेझड़ी नाले में बहने से 12 साल के बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक 12 साल का बच्चा साइकिल धोने के लिए नाले में गया हुआ था, लेकिन साइकिल धोते समय उसका संतुलन बिगड़ गया और नाले के तेज बहाव में वह बह गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही होमगार्ड और SDRF की टीम मौके पर पहुंची. लगभग 22 घंटे के रेस्क्यू में कड़ी मशक्कत करने के बाद शव को बाहर निकाला गया.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की देर शाम भरवेली का रहने वाला 12 साल का कृष्णा नगपुरे साइकिल धोने के लिए तवेझड़ी नाला के पास गया हुआ था, जहां साइकिल धोने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह साइकिल सहित नाले में गिर गया. वहीं नाले में पानी का तेज बहाव होने के कारण वह बह गया. आस-पास के लोगों ने कृष्णा को ढूंढने को कोशिश की, लेकिन वह नहीं मिला. जिसके बाद घटना की सूचना भरवेली थाना पुलिस को दी गई.
ये भी पढ़ें- पन्ना टाइगर रिजर्व में हाथी के हमले से रेंजर की मौत, सीएम शिवराज ने जताया दुख
भरवेली थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू करने के लिए होमगार्ड और SDRF की टीम को बुलाया. टीम ने रेस्क्यू शुरू किया. लेकिन देर रात तक शव नहीं मिला. अंधेरा होने के कारण रेस्क्यू को रोकना पड़ा. जिसके बाद आज सुबह से रेस्क्यू फिर शुरू किया गया और आखिरकार 22 घंटे बाद रेस्क्यू टीम को सफलता हाथ लगी.