बालाघाट। जिले के वारासिवनी में नगरपालिका के चलाए जा रहे पॉलीथिन मुक्त वारासिवनी अभियान के तहत रविवार को नपा अमले ने शहर में अभियान चलाया. जिसके तहत पॉलीथिन का उपयोग कर रहे व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर करीब 10 किलो पॉलीथिन की जब्ती कर व्यापारियों पर 3 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया है. साथ ही दुकानों के सामने सड़क पर कचरा फेंकने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गई है.
पॉलीथिन मुक्त वारासिवनी के तहत दुकानों से 10 किलो पॉलीथिन जब्त, जुर्माना भी वसूला गया - nagarpalika varaseoni
बालाघाट के वारासिवनी में रविवार को नगरपालिका द्वारा चलाए जा रहे पॉलीथिन मुक्त वारासिवनी अभियान के तहत दुकानों से 10 किलो पॉलीथिन जब्त की गई . साथ ही दुकानदारों पर 3 हजार तक का जुर्माना लगाया गया.
वारासिवनी में चलाया गया पॉलीथिन मुक्त अभियान
बालाघाट। जिले के वारासिवनी में नगरपालिका के चलाए जा रहे पॉलीथिन मुक्त वारासिवनी अभियान के तहत रविवार को नपा अमले ने शहर में अभियान चलाया. जिसके तहत पॉलीथिन का उपयोग कर रहे व्यवसायियों के प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई कर करीब 10 किलो पॉलीथिन की जब्ती कर व्यापारियों पर 3 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया है. साथ ही दुकानों के सामने सड़क पर कचरा फेंकने वाले दुकानदारों पर भी कार्रवाई की गई है.
Intro:वारासिवनी (बालाघाट)-- जिले के वारासिवनी में नगरपालिका द्वारा चलाए जा रहे पॉलीथिन मुक्त वारासिवनी अभियान के तहत आज नपा अमले ने शहर में अभियान चला कर पॉलिथीन का उपयोग कर रहे व्यवसाइयों के प्रतिष्ठानों पर कार्यवाही कर करीब 10 किलो पॉलीथिन की जप्ती बना कर व्यापारियों पर 3500 रुपये का जुर्माना लगाया हैं।
एवं दुकानों के सामने सड़क पर कचरा फेंकने वाले दुकानदारों पर भी कार्यवाही की हैं।
इस अमले का नेतृत्व स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के नोडल अधिकारी गीतेश धुर्वे द्वारा किया गया। जिसमें राजेन्द्र कारसर्पे, जयचंद निनावे, संतोष
मोंगरे, रमेश सेन्दरे, विजय सेंदरे, राजकुमार सेंदरे, विनोद मेश्राम आदि शामिल थे। जिन्होंने नगर की विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया और जिन दुकानों में पॉलीथिन की सामग्री मिली। उन दुकानों
पर कार्यवाही कर उनसे जुर्माना वसूला। इस दौरान अमले द्वारा दुकानदारों को पॉलीथिन व प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की हिदायत भी दी गई।
नोडल अधिकारी गीतेश धुर्वे ने बताया कि नगर पालिका परिषद वारासिवनी द्वारा को 50 माईक्रोन से कम उपयोग की जा रही प्लास्टिक
की जप्ती कर जुर्माना लिया गया। जिसमें पॉलीथिन विक्रय और भण्डार रखने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही की गई हैं। इसके पूर्व भी सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई थी कि 50 माईक्रोन से कम की पॉलिथीन का उपयोग न करे।
उन्होंने बताया कि उन सभी दुकानदारों से भी जुर्माना वसूला गया हैं, जिन्होंने अपनी दुकानों के सामने गंदगी कर कचरा फैला कर रखे हुये थे।
उन्होंने बताया कि 7 व्यापारियों के खिलाफ पॉलिथीन रखने पर 3500 रूपये और दुकानों के सामने कचरा फैलाने वाले 3 दुकानदारों से 900 रूपये का जुर्माना वसूला गया है।
---------------------------------------Body:बयान-- गीतेश धुर्वे स्वच्छता अधिकारी नपा वारासिवनीConclusion:
एवं दुकानों के सामने सड़क पर कचरा फेंकने वाले दुकानदारों पर भी कार्यवाही की हैं।
इस अमले का नेतृत्व स्वच्छ सर्वेक्षण अभियान के नोडल अधिकारी गीतेश धुर्वे द्वारा किया गया। जिसमें राजेन्द्र कारसर्पे, जयचंद निनावे, संतोष
मोंगरे, रमेश सेन्दरे, विजय सेंदरे, राजकुमार सेंदरे, विनोद मेश्राम आदि शामिल थे। जिन्होंने नगर की विभिन्न दुकानों का निरीक्षण किया और जिन दुकानों में पॉलीथिन की सामग्री मिली। उन दुकानों
पर कार्यवाही कर उनसे जुर्माना वसूला। इस दौरान अमले द्वारा दुकानदारों को पॉलीथिन व प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने की हिदायत भी दी गई।
नोडल अधिकारी गीतेश धुर्वे ने बताया कि नगर पालिका परिषद वारासिवनी द्वारा को 50 माईक्रोन से कम उपयोग की जा रही प्लास्टिक
की जप्ती कर जुर्माना लिया गया। जिसमें पॉलीथिन विक्रय और भण्डार रखने वाले दुकानदारों पर कार्यवाही की गई हैं। इसके पूर्व भी सभी दुकानदारों को हिदायत दी गई थी कि 50 माईक्रोन से कम की पॉलिथीन का उपयोग न करे।
उन्होंने बताया कि उन सभी दुकानदारों से भी जुर्माना वसूला गया हैं, जिन्होंने अपनी दुकानों के सामने गंदगी कर कचरा फैला कर रखे हुये थे।
उन्होंने बताया कि 7 व्यापारियों के खिलाफ पॉलिथीन रखने पर 3500 रूपये और दुकानों के सामने कचरा फैलाने वाले 3 दुकानदारों से 900 रूपये का जुर्माना वसूला गया है।
---------------------------------------Body:बयान-- गीतेश धुर्वे स्वच्छता अधिकारी नपा वारासिवनीConclusion: