ETV Bharat / state

युवक ने ब्लेड से गला रेतकर की आत्महत्या, मूक दर्शक बन वीडियो बनाते रहे लोग - गला रेतकर की आत्महत्या

अशोकनगर के मुगावली क्षेत्र में एक युवक ने ब्लेड से अपना गला रेतकर आत्महत्या कर ली. वहीं मौके पर मौजूद लोग उससे ब्लेड छीनने की जगह उसकी मौत का लाइव वीडियो बनाते रहे.

आत्महत्या
author img

By

Published : Nov 3, 2019, 11:28 PM IST

अशोकनगर। मुगावली क्षेत्र में एक युवक ने ब्लेड से अपने गले पर एक के बाद एक कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं मौके पर मौजूद लोग उससे ब्लेड छीनने की जगह उसकी मौत का लाइव वीडियो बनाते रहे.

युवक ने की आत्महत्या

युवक को डायल 100 की मदद से मुगावली अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मुगावली थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि युवक का नाम अजय बाल्मीकि है. आत्महत्या के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चला है. युवक को अधिक शराब पीने की लत थी तो संभवता उसने शराब के नशे में मौत को गले लगा लिया. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है.

अशोकनगर। मुगावली क्षेत्र में एक युवक ने ब्लेड से अपने गले पर एक के बाद एक कई वार किए, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं मौके पर मौजूद लोग उससे ब्लेड छीनने की जगह उसकी मौत का लाइव वीडियो बनाते रहे.

युवक ने की आत्महत्या

युवक को डायल 100 की मदद से मुगावली अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. मुगावली थाना प्रभारी रोहित दुबे ने बताया कि युवक का नाम अजय बाल्मीकि है. आत्महत्या के कारणों का अभी कुछ पता नहीं चला है. युवक को अधिक शराब पीने की लत थी तो संभवता उसने शराब के नशे में मौत को गले लगा लिया. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है.

Intro: अशोकनगर.मुगावली छेत्र में उस समय सन सनी फेल गई जब एक युवक ने बेल्ड से अपने गले पर एक के बाद एक कई बार किये और वो तब तक करता रहा जब तक उसे यकीन हो गया की वो अब मर जायेगा.मौत का ऐसा तांडव देख कर हर कोई चौक गया पर लोग उस से ब्लेड छीनने के
बजाय उसकी मौत का लाइव वीडियो बनाते रहे.Body:तस्वीरे आपको बिचलित कर सकती है इस लिये हम इन्हें धुंधला कर आपको दिखा रहे है एक नही कई बार इस युवक ने बेल्ड से अपने गले को रेत लिया मानो लग रहा था कि इसने सोच लिया था कि आज उसे मरना ही है. मौत की ये लाइव तस्वीरे अशोक नगर जिले के मुगावली थाना छेत्र की है जहाँ एक युवक ने ब्लेट से अपने गले को रेत लिया और इतने बार अपने गले पर किये की वो बच भी न सके मानो उसने सोच लिया था कि बस मरना है.पर सम्वेदनाएँ उस समय तार तार हो गई जब लाइव मौत का वीडियो लोग बनाते रहे पर किसी ने उसे रोका नही इतना ही नही किसी तरह उसे जबरजस्ती डायल 100 की मदद से मुगावली अस्पताल ले जाया गया पर उसने रास्ते मे ही दम तोड़ दिया. फिलहाल युवक की जो जानकारी मिली है उसका नाम अजय बाल्मीकि है पर उसके आत्महत्या के कारणों का अभी कुछ पता नही चला है. वही पुलिस की माने तो युवक अधिक शराब पीने का आदि था और संभवतया उसने शराब के नशे में मौत को गले लगा लिया. फिलहाल पुलिस हर पहलू पर मामले की जांच कर रही है .
बाइट-अमित आर्य,मेडिकल ऑफिसर
बाइट-रोहित दुबे थाना प्रभारी मुगावलीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.