अशोकनगर। शासकीय स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के कमजोर बच्चों की नींव मजबूत करने के लिए राज्य स्तर से ट्रेंड शिक्षक अब जिले के शिक्षकों को प्रशिक्षण दे रहे हैं. यह प्रशिक्षण शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में दिया जा रहा है. यह प्रशिक्षण शिक्षकों को 3 चरणों में दिया जा रहा है. शासकीय स्कूल में चल रहे प्रशिक्षण के पहले चरण में 246 शिक्षक प्रशिक्षण ले रहे हैं. इस प्रशिक्षण में बच्चों के समूह को 3 चरणों में रखा गया है. जिसमें पहला चरण अंकुर, दूसरा तरुण और तीसरा उमंग श्रेणी में है.
प्रशिक्षण प्रभारी एपीसी बलवीर बुंदेला ने बताया कि प्राइमरी से ही छात्रों की नींव बनती है, इसलिए इसमें अगर कोई कमी रह गई, तो बच्चों की पढ़ाई से रुचि कम हो जाती है. इसलिए ऐसे बच्चों की नींव को मजबूत करने के लिए राज्य स्तर पर ट्रेनिंग लेकर आए शिक्षकों द्वारा बच्चों में सामान्य और व्यावहारिक ज्ञान बढ़ाने का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है.