ETV Bharat / state

मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव पर लगा सोशल डिस्टेंसिंग उल्लंघन का आरोप, कांग्रेस ने कार्रवाई की मांग - Congress submitted memorandum in Ashok Nagar

अशोकनगर पहुंचे राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव पर कांग्रेस ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है. मामले में कांग्रेस ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर मंत्री पर कार्रवाई करने की मांग की है.

ashoknagar news
अशोकनगर न्यूज
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 1:50 AM IST

अशोकनगर। कांग्रेस ने राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव के अशोकनगर दौरे पर सोशल डिस्टेंस एवं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन होने का आरोप लगाया है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. मुंगावली के संभावित बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव को मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है. वे रविवार को अशोकनगर पहुंचे थे. इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं उनका जोरदार स्वागत किया था.

कांग्रेस पार्टी ने दिया एएसपी को ज्ञापन

इस दौरान लोगों ने उन्हें गले लगा कर तो किसी ने उन्हें माला पहना कर अपनी खुशियां जाहिर की. इस दौरान यादव द्वारा मास्क का प्रयोग भी नहीं किया गया जबकि जिले में रविवार को लॉकडाउन किया गया था. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर लोगों का अभिवादन किया. जिसे कांग्रेस ने लॉकडाउन का उल्लंघन बताया. कांग्रेस ने कहा कि प्रशासन इस मामले में कार्रवाई करे. अगर ऐसा नहीं किया गया तो कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव दशरथ रघुवंशी ने बताया कि शहर के लोग यदि मास्क लगाकर नहीं निकल रहे, तो उन पर पुलिस द्वारा चलानी कार्रवाई की जा रही है. लेकिन जब मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. तब इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. रघुवंशी ने मध्य प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा 'जब सैंया भए कोतवाल,तो डर काहे का'.

अशोकनगर। कांग्रेस ने राज्यमंत्री बृजेंद्र सिंह यादव के अशोकनगर दौरे पर सोशल डिस्टेंस एवं लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन होने का आरोप लगाया है. ब्लॉक कांग्रेस कमेटी एसपी को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. मुंगावली के संभावित बीजेपी प्रत्याशी बृजेंद्र सिंह यादव को मध्य प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री बनाया गया है. वे रविवार को अशोकनगर पहुंचे थे. इसी दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं उनका जोरदार स्वागत किया था.

कांग्रेस पार्टी ने दिया एएसपी को ज्ञापन

इस दौरान लोगों ने उन्हें गले लगा कर तो किसी ने उन्हें माला पहना कर अपनी खुशियां जाहिर की. इस दौरान यादव द्वारा मास्क का प्रयोग भी नहीं किया गया जबकि जिले में रविवार को लॉकडाउन किया गया था. इस दौरान उन्होंने सड़कों पर लोगों का अभिवादन किया. जिसे कांग्रेस ने लॉकडाउन का उल्लंघन बताया. कांग्रेस ने कहा कि प्रशासन इस मामले में कार्रवाई करे. अगर ऐसा नहीं किया गया तो कांग्रेस ने आंदोलन की चेतावनी दी है.

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव दशरथ रघुवंशी ने बताया कि शहर के लोग यदि मास्क लगाकर नहीं निकल रहे, तो उन पर पुलिस द्वारा चलानी कार्रवाई की जा रही है. लेकिन जब मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. तब इन पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही. रघुवंशी ने मध्य प्रदेश सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा 'जब सैंया भए कोतवाल,तो डर काहे का'.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.